मंगलवार, 10 नवंबर 2020

शिवचौक पर भाजपा की जीत के जश्न में डूबे मंत्री कपिल देव व भाजपाई


मुजफ्फरनगर। शिव चौक पर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार व अन्य स्थानों पर एनडीए व बुलंदशहर में प्रत्याशी के जीतने पर भगवान शंकर की की पूजा अर्चना की और जमकर जश्न मनाया। 


जैसे ही बिहार में एनडीए व बुलन्दशहर में भाजपा के जीतने की सूचना आई तो भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शिव चौक पर लगना शुरू हो गया। वहीं बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी जीतने पर खुशियां मनाने के लिए व बिहार में एनडीए की जीत की खुशी मनाने के लिए बुलंदशहर चुनाव प्रभारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल पहुंचे और भगवान शंकर पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दि कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को कंधे पर उठाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओ ने खुशियां मनाई वहीं जमकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य किया। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रेमी छाबड़ा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...