*मुजफ्फरनगर वासी ध्यान दें*
*ट्रैफिक एडवायजरी*
अवगत कराना है कि कल दिनांक 11.08.2023 को समय 10.00 बजे से आयोजित होने वाली भारतीय किसान यूनियन –टिकैत गुट की ट्रैक्टर रैली के लिए संशोधित ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है।
इसमें कहा गया है कि 0.00 बजे से आयोजित होने वाली भारतीय किसान यूनियन –टिकैत गुट की ट्रैक्टर रैली के लिए महावीर चौक से आर्यसमाज रोड –मीनाक्षी चौक - शिवचौक – टाउन हाल – मालवीय चौक – मदन स्वीटस – रेलवे स्टेशन – रोडवेज बस स्टैण्ड- प्रकाश चौक - महावीर चौक से जीआईसी मैदान तक रैली का मार्ग प्रस्तावित है। अत: जनसामन्य से अनुरोध है कि रैली के दौरान उक्त रैली मार्ग का प्रयोग करने से बचे। रैली के दौरान वर्णित उक्त मार्गो के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें