पंचांग तथा राशिफल
दिनांक - 31 अगस्त 2025
दिन - रविवार
विक्रम संवत् - 2082
अयन - दक्षिणायण
ऋतु - शरद
मास - भाद्रपद
पक्ष - शुक्ल
तिथि - अष्टमी रात्री 12:57 तक तत्पश्चात नवमी
नक्षत्र - अनुराधा शाम 05:27 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
योग - वैधृति दोपहर 03:59 तक तत्पश्चात विषकुम्भ
करण- विष्टि दोपहर 11:54 तक तत्पश्चात बव
राहुकाल - शाम 04:54 से 06:29 तक
सूर्योदय - 05:48
सूर्यास्त - 06:29
दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:18 से प्रातः 05:03
तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:44 से 12:35 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:46 से रात्रि 12:32 तक
सूर्य राशि- सिंह
चंद्रमा राशि- वृश्चिक
बृहस्पति राशि – मिथुन
व्रत पर्व विवरण – राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ, दूर्वा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन, मासिक दुर्गाष्टमी, भद्रा
राधा अष्टमी
31 अगस्त, रविवार को श्रीराधा अष्टमी है। जन्माष्टमी के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधा जी का जन्म हुआ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है। जो लोग राधा अष्टमी के दिन राधा जी की उपासना करते हैं, उनका घर धन संपदा से सदा भरा रहता है।
पुराणों के अनुसार राधा अष्टमी
स्कंद पुराण के अनुसार राधा श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें 'राधारमण' कहकर पुकारते हैं।
पद्म पुराण में 'परमानंद' रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।
भविष्य पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुए, तब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन महाराज वृषभानु की पत्नी कीर्ति के यहां भगवती राधा अवतरित हुई। तब से भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 'राधाष्टमी' के नाम से विख्यात हो गई।
नारद पुराण के अनुसार 'राधाष्टमी' का व्रत करनेवाला भक्त ब्रज के दुर्लभ रहस्य को जान लेता है।
पद्म पुराण में सत्यतपा मुनि सुभद्रा गोपी प्रसंग में राधा नाम का स्पष्ट उल्लेख है। राधा और कृष्ण को 'युगल सरकार' की संज्ञा कई जगह दी गई है।
घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है तो
स्कंदपुराण और दूसरे ग्रंथों में लिखा है कि जिन लोगों के घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है उनके लिए भाद्र शुक्ल अष्टमी (31 अगस्त, रविवार) के दिन से लेकर आश्विन कृष्ण अष्टमी 14 सितम्बर, रविवार तक महालक्ष्मी माता का पूजन विधान स्कंदपुराण, आदि ग्रंथो में बताया गया है और इस सरल विधान के अनुसार 31 अगस्त से 14 सितम्बर तक नित्य प्रात: लक्ष्मी माता का सुमिरन करते हुए – ॐ श्री महालक्ष्मये नमः मंत्र का 16 बार प्रति दिन जप करें और फिर लक्ष्मीमाता का पूजन करें |
दैनिक राशिफल
मेष राशि :- आज परिवार से जुड़े आर्थिक विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।अनियंत्रित खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत है।स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें,क्योंकि ठंड-जुकाम या बुखार जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।खानपान में नियमितता बनाए रखना आपके लिए जरूरी होगा।
वृषभ राशि :- आज का दिन रिश्तों की कसौटी पर परखने वाला रहेगा।भाई-बहनों या परिजनों से जुड़ी बातें थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती हैं।करियर में बदलाव का विचार मन में आएगा।जल्दबाज़ी न करें।सेहत में थकान और असुविधा रह सकती है।
मिथुन राशि :- आज धन संचय में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।अचानक खर्च बढ़ सकते हैं।वित्तीय स्थिति कमजोर हो सकती है।अच्छे मित्रों और सहयोगियों का साथ आपको राहत और समाधान दिला सकता है।
कर्क राशि :- किसी भी काम में जल्दबाज़ी से बचें।भावनाओं पर नियंत्रण रखें और सोच-समझकर निर्णय लें।आज आप किसी खास व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं।कारोबार से जुड़े मामलों में सकारात्मक बदलाव मिलने की संभावना है।
सिंह राशि :- आज का दिन मेहनत और संघर्ष से भरा रहेगा।कड़ी मेहनत के बाद ही व्यापार या करियर में सफलता प्राप्त होगी।वैवाहिक जीवन में सामंजस्य रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
कन्या राशि :- आज आय के नए अवसर मिल सकते हैं।निवेश से लाभ की संभावना है।प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रह सकता है और एक से अधिक रिश्तों में उलझने की स्थिति बन सकती है।भूमि या घर से संबंधित लाभकारी योग बन रहे हैं।
तुला राशि :- विदेश से जुड़े काम कर रहे हैं या किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट से जुड़े हैं,उनके लिए दिन भाग्यशाली रहेगा।व्यापार या नौकरी के क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा अवसर मिल सकते हैं।किस्मत आपका पूरा साथ देती दिख रही है।
वृश्चिक राशि :- आज का दिन आर्थिक रूप से शुभ साबित होगा।रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है।निवेश और आय के नए स्रोत आपके लिए सक्रिय हो सकते हैं।पैसों से जुड़ी चिंताएं काफी हद तक कम होंगी।
धनु राशि :- आज अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें।रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ अनबन या मतभेद की स्थिति बन सकती है। कटु भाषा से बचें,अन्यथा संबंध बिगड़ सकते हैं।धैर्य और संयम से स्थिति संभाली जा सकती है।
मकर राशि :- आज का दिन प्रतिस्पर्धा से भरा रहेगा।करियर या व्यापार में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।समझदारी और बुद्धिमत्ता से समस्याओं को हल करने में सफल रहेंगे।कठिन परिस्थितियों में भी आप अपनी मेहनत से आगे बढ़ेंगे।
कुंभ राशि :- आज कार्यस्थल पर सम्मान और पहचान मिलेगी।आपकी मेहनत को सराहना प्राप्त होगी और करियर में सफलता के द्वार खुल सकते हैं।यह समय आपके लिए उपलब्धियों से भरा साबित हो सकता है।
मीन राशि :- आज किसी परेशानी में फंस सकते हैं।भरोसेमंद व्यक्ति से धोखा मिलने की आशंका है।किसी भी बड़ी संपत्ति या निवेश से जुड़ा निर्णय फिलहाल टालना बेहतर होगा।सतर्क रहें और जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं।
आपका दिन मंगलमय हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें