रविवार, 31 अगस्त 2025

छात्रा के साथ ओयो होटल के बजाय जेल गया मास्टर

 

मेरठ। एक इंटर कॉलेज में शिक्षक ने छात्रा पर OYO चलने का दबाब बनाया। बात ना मानने पर फेल करने की धमकी दी. केस दर्ज होने के बाद शिक्षक को जेल भेजा गया है। 


इससे पहले कॉलेज को खबर मिली थी कि कुछ छात्राऐं कॉलेज बंक करके OYO जाती है. पूछताछ हुई तो शिक्षक को केस "गिफ्ट" मिला। करीब 2 दर्जन छात्राओं की अटेन्डेंस शॉर्ट है। छात्राओं से पूछताछ के बाद इसी शिक्षक पर हमला भी हुआ था. कॉलेज प्रशासन सन्नाटे में है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान

नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग...