गुरुवार, 25 जून 2020

कोई फीस माफ नहीं होगी, जमा कराओ:डीआइओएस

मुजफ्फरनगर । लाकडाउन के दौरान की स्कूल फीस माफ होने की लगातार उड रही अफवाहों के बाद आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में लॉकडाउन के दौरान फीस माफी की अफवाह फैलाई जा रही है। जिसके चलते सक्षम अभिभावक भी फीस जमा नहीं करा रहे हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासन या विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि की फीस माफ करने के संबंध में कोई आदेश नहीं है। ऐसे में फीस माफी की अफवाह से बचते हुए सक्षम अभिभावकों से अनुरोध है कि वह अपने-अपने बच्चों के विद्यालय का मासिक शुल्क जमा करने का काम करे।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीते मार्च माह से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद है। शासन ने कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था और इसके विकल्प के रूप में ऑनलाइन शिक्षा स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही थी। जिला विद्यालय निरीक्षक के ब्यान के बाद अब यह साफ हो गया है कि अभिभावकों को फ़ीस जमा करनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने फीस माफी पर जिला प्रशासन की मंशा को भी स्पष्ट कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...