गुरुवार, 25 जून 2020

शिक्षा संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता पर जोर


मुजफ्फरनगर।  श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में जारी दो सप्ताह अवधि की कार्यशाला (शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन) के चतुर्थ दिवस पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने उद्यान एवं रखरखाव एवं डा0 रोहताश िंसह विभागाध्यक्ष इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग हरित ऊर्जा एवं रिपेयर मेंटनेंस विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये।


 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 पूनम शर्मा जैन गर्ल्स (पीजी) महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर रही। 


इस अवसर पर सर्वप्रथम श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने पावर पाईट प्रस्तुति के माध्यम से विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शैक्षिक संस्थानों में गुणवक्ता की संस्कृति को बढावा देना आज के वक्त की महति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षा संस्थानों के भीतर मूल भूत ढांचे की गुणवक्ता पर ध्यान देना अति आवश्यक है। चाहे संस्थान के भीतर गैर परम्परागत ऊर्जा श्रोतों से ऊर्जा उत्पादन की बात हो यो कैम्पस के भीतर प्राकृतिक वातावरण इन सभी का सामयिक प्रबन्धन अति आवश्यक है। उन्होनें कहा कि संस्थान में सुन्दर बाग बगीचें, पेड-पौधें एवं अलग-अलग प्रकार के फूलों के माध्यम से एक हरित ऊर्जा विकसित होती है जिससे शिक्षण सस्थानों में आने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध वातावरण तो प्राप्त होता ही है साथ ही मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। किसी भी संस्थान को सुन्दर बनाने में उद्यान के रखरखाव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 


उन्होंने बताया कि लॉन और गार्डन किसी भी संस्थान का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होता है। जिसे देखने के बाद मन में प्रफुल्लता उत्पन्न होती है जिससे हम अपने आप को प्रकृति के बेहद करीब महशूश करते है। यदि हम प्रकृति से समन्वय बनाये रखते है तो बदले में प्रकृति भी हमें श्वास लेने के लिये शुद्ध वायु एवं आनन्दमय वातावरण प्रदान करती है तथा हमें तनावमुक्त माहौल प्रदान करती है। उन्होने कहा कि प्रकृति निस्वार्थ भाव से मॉं की तरह पोषण करती है। इस समिति का मुख्य उददेश्य महाविद्यालय के लॉन और गार्डन की देखभाल करना तथा आकर्षक बनाना है। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि महाविद्यालय में लॉन और गार्डन को आधुनिक बनाने के लिये कई तरह के प्लान तैयार किये जा रहे है जिनमें 3 डी स्ट्रक्चर और महाविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा पेड-पौधें लगाना है। इस अवसर पर उन्होंने सुझाव देते हुये कहा कि महाविद्यालय में पेड-पौधों तथा प्रकृति को बढावा देने के लिये महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण अपने जीवन के विशेष दिवस पर पौधा रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहण कर सकते है जिससे आने वाली पीढी को शुद्ध एवं निर्मल वायु प्राप्त होती रहे। 


इस अवसर पर इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डा0 रोहताश सिंह ने बोलते हुये पावर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से सौर ऊर्जा प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सूर्य के द्वारा मिलने वाली निशुल्क ऊर्जा का अगर सही प्रबंधन करे तो वह हम सभी के लिये बेहद लाभप्रद है। जिसका हम सही तरह से संचय कर विद्युत ऊर्जा के अभाव एवं बढती कीमतों को कम कर सकते है। उन्होंने कहा श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर ऐसे संस्थानों में से है जिसकी सभी इमारतों में सोरल इनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संस्थान में विद्युत आपूर्ति के माध्यम से संस्थान की सभी इमारतों की बिजली की मांग पूर्ण कर रहा है। अपनी प्रस्तुति के दौरान उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि आम जनमानस को भी सौर ऊर्जा का सही उपयोग करना चाहिये। 


   इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के प्राचार्य डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह,श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम कॉलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि 100 लोग तकरीबन वेबिनार में उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...