गुरुवार, 25 जून 2020

दिल्ली में भाजपा विधायक और एस ओ मिले कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। करावल नगर से विधायक व भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। परिवार ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया है। परिवार के मुताबिक अभी हालत स्थिर है।


दिल्लीः तिगड़ी एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित


दिल्ली में तिगड़ी एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन सब का अब इलाज चल रहा है। वहीं सैनिटाइजेशन के लिए एसएचओ का रूम बंद कर दिया गया है।


वसंत कुंज में एक दिन में सामने आए 15 कोरोना पॉजिटिव


दिल्ली का पॉश इलाका कहे जाने वाले वसंत कुंज में एक दिन में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मंगलवार शाम को एंबुलेंस संक्रमित लोगों को लेने आई, लेकिन संक्रमित मरीज एंबुलेंस में जाने को तैयार नहीं थे। यह ड्रामा कई घंटे तक चलता रहा आखिर में वसंत कुंज के एसएचओ पीपीई किट पहनकर मौके पर पहुंचे और लोगों से अपील की। उसके बाद रात तकरीबन 10:00 बजे के बाद लोगों को एंबुलेंस द्वारा क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का किया संजय मिश्रा ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत कृष्ण गोपाल मित्तल के आवास पर किया गया। इस अवसर पर क...