गुरुवार, 25 जून 2020

मेरठ में कांग्रेस नेता सहित दो की कोरोना से मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से कांग्रेस नेता आफाक खान समेत मेरठ में दो की मौत हो गई। कांग्रेस नेता की मौत सुभारती मेडिकल कॉलेज में हुई, जहां मरने के बाद रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। सरधना की मढियाई निवासी आफाक खान (80) को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।


 


दूसरी मौत रोहटा निवासी मंगलसेन (59) की मेडिकल के कोविड वार्ड में हुई। जो नए संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें एसएसपी ऑफिस का एएसआई, जानी थाने का सिपाही, सुभारती की महिला डॉक्टर और नगर निगम का कर्मचारी भी शामिल है।  


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में 18 नए मरीज मिले। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 835 पहुंच गई है। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 64 मौत हो चुकी हैं। 538 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 233 मरीज कोविड के अस्पतालों में भर्ती हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...