शुक्रवार, 26 जून 2020

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर. आज आम आदमी पार्टी जिला मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया बताया कि आज हम ने शिव चौक से जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया आम जनता के हित, पेट्रोल डीजल के दाम कम के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा होने चाहिए। जिला संगठन प्रभारी रोहन त्यागी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से आम जनता त्राहिमाम कर रही है पूरे विश्व में कच्चे तेल के दाम अपने निम्न स्तर पर है लेकिन भारत में जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है इतनी 70 सालों में नहीं हुई जिससे आम जनता खासतौर पर निचला एवम् मध्यमवर्ग खासा परेशान है। देश में पहली बार डीजल पेट्रोल के दामों को पार कर गया है ऐसा लगता है कि जल्द ही पेट्रोल 100 पार होगा।


ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक तेल के दाम कम नहीं होते इस अवसर पर जिला सचिव तासूवर हुसैन, कुलदीप तोमर, रोशन लाल, सुलेमान तवाली रोहित शर्मा कपिल धीमान राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...