शुक्रवार, 26 जून 2020

गांधी प्रतिमा पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । प्रेमपुरी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीदों को सलाम दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें लद्दाख की गलवान घाटी मे हमारे बहादुर 20 सैनिकों की शहादत पर श्रधांजलि वीर शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा चीन हमारी सीमा पर लगातार आक्रमण कर रहा है। पिछले दिनों उसने हमारी भूमि पर कब्जा करने के लिए कई बार आक्रमण किया। सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। चीन की गन्दी हरकतों के खिलाफ लड़ते - लड़ते हमारे 20 जवान शहीद हो गए।अफसोस की बात है कि हमारी कायर केंद्र सरकार ने इस शहादत का बदला लेने की बजाय ये ऐलान कर दिया कि चीन हमारी भूमि में घुसा ही नहीं। आज पूर्व सैनिक, सेना के जवानों के परिवार और भारत का आमजन केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है लेकिन पीएम और सरकार बिल में दुबके बैठे हैं। अभी हाल की खबरों के अनुसार चाइना कई जगहों पर हमारी भूमि में घुस रहा है। और केंद्र सरकार जनता को तुगलकी फ़रमान जारी कर कह रही है कि जनता को चाइनीज़ सामान का बहिष्कार करना चाहिए। चाइना का बहुत बड़ा कारोबार का हिस्सा हिंदुस्तान से चलता है और चाइना इन सभी चीज़ को दरकिनार करते हुए सरहदों पर गंदी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है तो आख़िर केंद्र सरकार पर किस चीज़ का दबाव है जो चीन को मुँह तोड़ जवाब देने में असमर्थ साबित हो रही है हमारी सेना चीन को मुँह तोड़ जवाब देने में सक्षम है हमें अपनी सेना पर गर्व है लेकिन अब समय हाथ पर हाथ धरकर के बैठने का नहीं है केंद्र सरकार को हमारी सेना के जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंनी चाहिए। पूरा देश अपने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए सरकार से सवाल पूछ रहा है कि:


1) सरकार चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने और हमारे सैनिकों को मारने की अनुमति कैसे दे सकती है?


2) हम अपने शहीदों को नमन करते हैं और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। मोदी सरकार ने हमारे जवानों को चीन से लड़ने के लिए निहत्थे क्यों भेजा?


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, राहुल भारद्वाज, सलीम अंसारी (सभासद), अहसन ज़मीर, सगीर मलिक, सुल्तान काजी, फैयाज सलमानी, धीरज महेश्वरी, बिल्लू प्रधान आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...