शुक्रवार, 26 जून 2020

एसडी कालेज आफ कामर्स में वेबिनार सम्पन्न

मुजफ्फरनगर ।एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "भारत : स्पेनिश फ्लू से कोविड-19" रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर तथा मुख्य वक्ता के रूप में डा0 टी0वी0एस0 ढाका, विभागाध्यक्ष (वनस्पति विभाग), डी0ए0वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर रहे व इसका संचालन डा0 सौरभ शर्मा, प्रवक्ता वाणिज्य विभाग एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने किया।


वेबीनार के मुख्य वक्ता टी0वी0एस0 ढाका ने भारत में स्पेनिश फ्लू से कोविड-19 तक के विषय पर विस्तार से समझाते हुए कहा कि 1918 में हुई स्पेनिश फ्लू महामारी इतिहास की सबसे घातक महामारी है जिससे दुनिया भर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी संक्रमित हुई थी। 1918 में पहली बार यूरोप संयुक्त राज्य अमेरिका तथा एशिया के कुछ हिस्सों में फैली थी। उस समय इस हत्यारे फ्लू के तनाव का इलाज करने के लिए प्रभावी दवाये व टीकें नही थे नागरिकों को मास्क पहने का आदेश दिया गया था स्कूल, सनेमा घर व व्यवसायों को बंद कर दिया गया थे।


वेबीनार के प्रारम्भ में वेबीनार अध्यक्ष डा0 सचिन गोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में कोविड-19 से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को विस्तार से समझाया तथा उनके उचित समाधान के बारे में भी बताया उन्होने बताया की कोविड-19 से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद होने के कारण छात्र/छात्राओं की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए हम किस प्रकार प्रयास कर सकते है तथा कोविड-19 से उत्पन्न गम्भीर समस्या को एक अवसर मानकर अपनी क्षमताएं बढ़ा सकते है। उन्होनें बताया की विश्व के 5 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गये थे तथा महिलाओं पर इसका अत्याधिक प्रभाव हुआ था।


वेबीनार को सफल बनाने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 अमित कुमार, डा0 मोहिनी पंवार, मानसी अरोरा, नुपुर, सपना, आकांक्षा, गरिमा, गितिका, नीतु गुप्ता, स्वाति, पिंकी, विंशु मित्तल, विपाशा, कुमार वैभव, रूखसार, रेणु, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...