शुक्रवार, 26 जून 2020

शनिवार को आएगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम एकसाथ 27 जून को जारी करेगा। इस दौरान परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड पहली बार परीक्षार्थियों को डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। जिसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था। उसके बाद 5 मई से ग्रीन जोन और 12 मई से ऑरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में कॉपियां जांचने का काम पूरा हो गया। समय से रिजल्ट देने के लिए 2811 मूल्यांकन केंद्र बनाए थे। इन मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इंटरमीडिएट की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया था।
सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट दी जाएंगी। यह डिजिटल मार्कशीट छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दो से तीन दिन के भीतर स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से मिल जाएगा। बताया कि बोर्ड की ओर से इस बार इटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थी को पहली बार कंपार्टमेंट में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कुल 5611072 परीक्षार्थियों में से 5130481 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में हाईस्कूल में 3024632 परीक्षार्थी पंजीकृत थे उसमें से 279656 अनुपस्थित रहे, जबकि 2744976 शामिल हुए। इंटरमीडिएट में 2586440 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 200935 अनुपस्थित रहे जबकि 2385505 परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कुल 480591 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...