टीआर ब्यूरो
कोलकाता। देश में आए दिन कोरोना वायरस के मामले नये-नये रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पूरे देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 56 हजार से ज्यादा हो चुके हैं और इससे 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। ममता बनर्जी ने यह फैसला राज्य के मुख्य राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक के बाद लिया। उन्होंने इस सर्वदलीय बैठक में कहा कि 31 जुलाई तक राज्य में न ही ट्रेनें चलेंगीं और न हीं मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान स्कूल-कॉलेजों को भी बंद ही रखा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें