गुरुवार, 25 जून 2020

प्रोफेशनल कोर्स के कॉलेजो पर पडी कोरोंना की मार

मेरठ l कोरोना संक्रमण में प्रोफेशनल कोर्स के कॉलेज मुश्किलों से गुजर रहे हैं। आलम यह है कि इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए बाहर से कोई छात्र नहीं आ रहा। स्थिति इतनी खराब हो गई कि ऑनलाइन पढ़ाई बेहतर ढंग से नहीं हो रही। क्योंकि 20 फीसदी छात्र ऐसे हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। फीस न आने से स्टाफ का वेतन भी नहीं दिया जा रहा।


प्रोफेशनल कॉलेजों को इस वर्ष छात्रों की कमी की आशंका सता रही है। जारी सत्र में छात्रों से फीस नहीं मिलने से प्रोफेशनल कॉलेज मुश्किल में हैं। हालांकि उनका मानना है कि कोरोना काल में चुनौती है, लेकिन यह एक अवसर भी है। जहां क्वालिटी है वहां कोई असर नहीं होगा। जिले में प्रोफेशनल कॉलेजों की संख्या दर्जनभर से अधिक है।


गतिविधियां फीस पर निर्भर, स्थितियां विकट समय चुनौतीपूर्ण है और सबकुछ अनिश्चित। सत्र को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। शैक्षिक संस्थान दोराहे पर खड़े है। इस चुनौती को कोरोना संकट ने और बढ़ा दिया है। फीस कलेक्शन नहीं हो रहा। छात्र अपने घर पर है। सभी गतिविधियां फीस पर निर्भर है। स्थितियां विकट है।


-पंकज गोयल, एमडी, देवभूमि संस्थान


कोरोना ने बदल दी एडमिशन की प्रक्रियाकोरोना काल में काफी कुछ प्रभावित हुआ है। एडमिशन प्रक्रिया शुरू न होने से छात्रों से फीस नहीं आ रही है। ऐसे में स्टाफ को वेतन देना काफी मुश्किल हो गया है। ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। जब तक इंटर का परिणाम नहीं आएंगे तब तक एडमिशन लटके रहेंगे।


-डॉ असलम खान, प्राचार्य, नेशनल मेडिकल कॉलेज


लेट हो रहा शिक्षा सत्रकोरोना काल में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। यह समय एडमिशन का होता है, लेकिन इस बार कोरोना ने सबकुछ बदल दिया। स्थिति यह है कि इस समय छात्रों से फीस भी नहीं मांग सकते। सीबीएसई की परीक्षा पूरी नहीं हुई। शिक्षा सत्र लेट होता जा रहा है।


-राजीव अग्रवाल, सचिव, दिशा भारती कॉलेज


कोरोना काल में समस्याएं हुईलॉकडाउन के समय में छात्रों का कोई अहित नहीं होने दिया। ऑनलाइन क्लासे चलाकर सिलेबस पूरा कराया गया। परीक्षा लिए गए। जिनमें 95 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। परिणाम जुलाई के प्रथम सप्ताह में आएंगे। आगामी सत्र में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोरोना काल में दिक्कतें सामने आई।


-डॉ डीके कौशिक वाइंस चांसलर, शोभित यूनिवर्सिटी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...