शुक्रवार, 26 जून 2020

साखन नहर में बहकर आया एक अज्ञात शव

 


टीआर ब्यूरो 


 


सहारनपुर l तल्हेडी बुजुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत साखन नहर में ऊपर से बहकर आया एक अज्ञात व्यक्ति का शव जो आकर पुल के निकट किसी वस्तु से अटक गया। शव को देख कर आने-जाने वाले राहगीरों की, शव के पास भीड़ एकत्रित हो गई,और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। जमा हुई भीड़ में से किसी व्यक्ति ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी इंचार्ज विजय सिंह को सूचना दी, सूचना मिलते ही तुरंत चौकी प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर देखा तो ग्रामीणों की कॉफी भीड़ शव के पास एकत्रित थी ।चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकल वाया । शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव लगभग 8 या 10 दिन पुराना है।उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है।शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था और ना ही शरीर पर कोई पहचान चिन्ह था। शव का बाया पैर घुटने के नीचे का क्षतिग्रस्त था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई , चौकी प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...