मुजफ्फरनगर। आज रिलीज हुई अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ रसभरी में शहर के होनहार कला कार आयुष्मान सक्सेना अहम रोल अदा कर रहा है। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर स्टारर इस रसभरी वेब सीरीज़ के आठ एपिसोड्स है। ये वेब सीरीज़ एक किस्म की डॉर्क कॉमेडी है। ख़ास बात है कि इसमें स्वरा भास्कर के साथ-साथ आयुष्मान सक्सेना थोड़ा हटकर अंदाज़ दिखाई देने वाला है।
आपको बता दें कि इस सीरीज़ में मेरठ की एक इंग्लिश टीचर शानू बंसल की कहानी दिखाई गई है। स्वरा भास्कर यानि शानू बसंल नाम की इस टीचर पर पूरा मोहल्ला फिदा होता है। सीरीज़ में आयुष्मान ने एक छात्र नंद की भूमिका निभाई है। नंद भी शानू मैम की तरफ आकर्षित हो जाता है, जो अपने पापा से जिद्द करके शानू मैम से कोचिंग लेना शुरू करता है। लेकिन उसका दोस्त बताता है कि मैडम के चर्चे पूरे शहर में हैं। नंद यानि आयुष्मान भी टीचर के चरित्र को अपनी निगाहों से नापने की कोशिश करता है। हालांकि उसे बाद में सच्चाई का पता चलता है कि जिसकी चर्चा हो रही है, वो कोई रसभरी नाम की महिला है। लेकिन अब तक पूरा मोहल्ला इंग्लिश टीचर को भागने के तैयारी में जुट जाता है। इसके बारे में जब नंद को पता चलता है, तो वो शानू मैम को बचाने की कोशिश में जुट जाता है। इस वेब सीरीज़ में स्वरा भास्कर और आयुष्मान सक्सेना के अलावा सोनाक्षी ग्रोवर और नीलू कोहली जैसे एक्टर भी अहम भूमिका में है।
इस वेब सीरीज़ के जरिए आज की पीढ़ी को स्त्री-पुरूष के मान-सम्मान को लेकर मैसेज दिया गया है। आपको ये भी बता दें कि मुजफ्फरनगर के इस बेटे आयुष्मान सक्सेना ने फिल्म बॉम्बे टाकिज के बाद डांस इंडिया डांस में काम किया, जिसके बाद आयुष्मान सक्सेना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सावधान इंडिया के साथ-साथ कई टीवी विज्ञापनों में भी आयुष्मान ने कार्य किया है, जैसे सब-वे, एक्टिवा 4जी, कुरकुरे ट्रैंगिल, बैंक ऑफ बड़ौदा, लेयर शॉट फरफ्यूम में वरूण धवन के साथ काम करना शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें