टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता रमेश चंद गुप्ता का आज रात निधन हो गया.बताया गया है कि रमेश चंद गुप्ता काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पिछले दिनों उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में वे स्वस्थ होकर घर लौट आए थे. आज उनके निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक फैल गया.उनका अँतिम संस्कार शुक्रवार प्रातः 8:30 नई मंडी शमशान घाट पर किया जाएगा.लगभग 87 वर्ष के स्वर्गीय रमेश चन्द्र अग्रवाल गन्ना विभाग से सेवा निवृत्त होने के बाद गांधीनगर स्थित निवास पर ही रहते थे. कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उन्हें पहले मेदान्ता हॉस्पिटल गुड़गांव ले जाया गया था।वहां से आराम मिलने के बाद स्थानीय आनंद हॉस्पिटल में रखा गया था,जिसके बाद अब उनका घर पर ही ईलाज चल रहा था, जहाँ उन्होंने आज शाम को अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह साढ़े 8 बजे भोपा रोड शमशान घाट पर किया जायेगा. इधर भाजपा व विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक दल से जुड़े लोगो ने रात्रि में ही उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर भी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया. शोक संवेदना जताने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ,भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और बीजेपी नेतागण
मंत्री कपिल देव के आवास पर बीजेपी नेतागणों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सांत्वना देने पहुंचे ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश भी पहुंचे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें