नई दिल्ली. अनलॉक-2 को लेकर मंथन शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि इसमें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी बहाल किया जा सकता है. हालांकि ये सेवा काफी सीमित होगी. इसके अलावा गल्फ देशों से प्राइवेट कैरियर के उड़ान को भी मंजूरी दी जा सकती है. हालांकि स्कूल-कॉलेज और मेट्रो जैसी सेवा को बहाल करना फिलहाल मुश्किल लग रहा है क्योंकि राज्य सरकारें अभी इस तरह के फैसलों के लिए तैयार नहीं दिख रही है.
अनलॉक-2 में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें हो सकती हैं बहालस्कूल-कॉलेज और मेट्रो सेवा पर सस्पेंस बरकरारदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. 25 मार्च से 31 मई 2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा रहा. एक जून से केंद्र सरकार ने ढील देनी शुरू की. इसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया. हालांकि अनलॉक-1 के दौरान भी मेट्रो, बस जैसी कई सेवाएं प्रतिबंधित रही. माना जा रहा है कि अनलॉक-2 में सरकार और ढील देने पर विचार कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक 30 जून के आसपास (30 जून को ही या एक दिन पहले) केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक-2 को लेकर गाइडालाइन जारी की जा सकती है. माना जा रहा है कि अनलॉक-2 में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी बहाल की जा सकती हैं. हालांकि ये सेवा काफी सीमित होगी. उदाहरण के तौर पर दिल्ली से न्यूयॉर्क और मुंबई से न्यूयॉर्क के बीच उड़ान सेवा शुरू की जा सकती है.
इसके अलावा गल्फ देशों से प्राइवेट कैरियर के उड़ान को भी मंजूरी दी जा सकती है. हालांकि स्कूल-कॉलेज और मेट्रो जैसी सेवा को बहाल करना फिलहाल मुश्किल लग रहा है क्योंकि राज्य सरकारें अभी इस तरह के फैसलों के लिए तैयार नहीं दिख रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें