गुरुवार, 25 जून 2020

रोज बिजली की कटौती से शहर वासी बेहाल

मुजफ्फरनगर । गर्म मौसम में बिजली की आपूर्ति गड़बड़ाने से शहर वासी बेहाल हैं। भीषण गर्मी में शहर के बिजली घरों में रोज बिजली कटौती बढ़ती जा रही है। एक्सईएन पंकज कुमार ने बताया कि महावीर चौक बिजलीघर ओवर लोड होने के कारण सप्लाई प्रभावित बनी हुई है। रात्रि में दो बार लाइन में फाल्ट हुआ है। जिस कारण नुमाईश कैम्प बिजलीघर से भी सप्लाई रात्रि में प्रभावित रही। महावीर चौक बिजलीघर से लोड कम करने के लिए जाट कालोनी फीडर को नुमाईश कैम्प बिजलीघर से जोडा गया है। अब जाट कालोनी मोहल्लें को नुमाईश कैम्प बिजलीघर से सप्लाई मिलेगी। जाट कालोनी मोहल्ले को महावीर चौक बिजलीघर से अलग करने पर करीब 140 एम्पियर लोड कम हुआ है। वहीं मोहल्ला रहमतनगर के दो ट्रांसफार्मरों की सप्लाई भी नुमाईश कैम्प बिजलीघर से जोडी गई है। रात्रि और सुबह में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण मोहल्ला जाट कालोनी, नुमाईश कैम्प, शिक्षक कालोनी, सरकुलर रोड, केशवपुरी, मेरठ रोड आदि मोहल्लों में पानी की सप्लाई भी बाधित रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...