मुजफ्फरनगर l नई मंडी क्षेत्र में बढ़ा कोरोना का प्रकोप नई मंडी क्षेत्र में एक आदर्श कॉलोनी एक टीचर्स कॉलोनी तथा एक ओम पैराडाइज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया l
नागरिकों की बढती लापरवाही कोरोना को दावत दे रही है ,आज भी 3 नए कोरोना संक्रमित मिले है जिनमे 2 नयी मंडी इलाके से है। आज 3 नए संक्रमित मिले है जिनमे 2 नयी मंडी इलाके से जुड़े हुए है। नयी मंडी इलाके में जानसठ रोड की ओम पैराडाईज सोसाईटी में आज एक मरीज मिला है जबकि एक आदर्श कालोनी में मिला है। इसके अलावा एक मरीज सर्कुलर रोड की टीचर कालोनी में मिला है ,इन तीनों में सबसे चिंता की बात ये है कि ये नए संक्रमण के शिकार है। इनमे से एक की तो रेंडम सेम्पल में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दो खुद लक्षण दिखने पर जांच कराने अस्पताल गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।ओम पैराडाइज कालोनी जानसठ रोड का निवासी है। यह पूर्व में संक्रमित मिले बैंककर्मी की कोरोना कांटेक्ट चेन में शामिल है, जबकि टीचर्स कालोनी निवासी एक व्यक्ति खुद ही कोरोना के लक्षण के कारण जिला चिकित्सालय में पहुंचा था जहां उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति आदर्श कालोनी से जिला अस्पताल में दिखाने गया था जहां उसका कोरोना सैंपल कराकर घर भेज दिया गया था। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। नगर के एक मौहल्ले का निवासी युवक नौएडा से दोपहर में यहां जिला चिकित्सालय पहुंचा और उसने बताया कि उसका सैंपल नौएडा में लिया गया है। उसकी रिपोर्ट आज आनी थी। यदि रिपोर्ट आ गई हो तो उसके बारे में पता किया जाएं। रिपोर्ट निगेटिव आए तो वह अपने घर जाएं अन्यथा वह कोविड अस्पताल में भर्ती हो जाएं। सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल ने उसकी रिपोर्ट पता कराई तो वह पॉजिटिव मिला।
आज आई 114 रिपोर्ट में मिले तीन पॉजिटिव मिलने के अलावा मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से सात संक्रमित लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें