गुरुवार, 25 जून 2020

ट्रेन से कट कर 6 भैंसों की मौत

टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर l  थाना सिविल लाइन मदीना कलोनी निवासी शमशाद की बेटी अपनी भैंसों को चराने के लिए जंगल मे ले जा रही थी चराते वक्त रेलवे लाइन पर मालगाड़ी आ जाने से चरवाहे की भैंसों को रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे की रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन मालगाड़ी की चपेट में आने से भैसों की मौत हो गई इस दुखद घटना से गांव में कोहराम मच गया l


नगर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदीना कालोनी निवासी शमशाद की छह भैंसों को उसकी पुत्री बामनहेडी रेलवे स्टेशन से आगे रामपुर रेलवे ओवरब्रिज के आसपास चरा रही थी। चरते हुए भैंस रामपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे की ओर रेल लाइन के किनारे उगी घास को खाने लगी। इसी बीच दोपहर बाद तेजगति से मुजफ्फरनगर की ओर से सहारनपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ी वहां पहुंची। ट्रेन के आगे लगे इंजन पर सवार चालक ने सीटी बजाकर भैंसों को लाइन से हटाने का प्रयास किया लेकिन जब तक भैंस हटती ट्रेन का इंजन एक के बाद एक भैंसों से टकराकर उन्हें काटता हुआ रोहाना की ओर ट्रेन लेकर आगे बढ़ गया। इस घटना के बाद रेलवे लाइन के आसपास खून ही खून फैल गया। भैंसों के मांस के लोथड़े बिखर गए। रेलवे के बामनहेडी स्टेशन के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। माना जा रहा है कि जिस गति से मालगाड़ी आ रही थी यदि चालक एमरजैंसी ब्रेक दबाता तो गाड़ी के पटरी से उतरकर पलटने का खतरा भी था। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...