मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल दिया।
सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बतािया पकड़े गए दोनों चोरों से पुलिस ने 10 दुपहिया वाहन बरामद किए गए। पकडे गए आरोपी पलक झपकते ही वाहनों को साफ करने में माहिर हैं । शातिर चोर, सीओ सिटी हरीश भदोरिया, नगर कोतवाल अनिल कपरवान और उनकी टीम ने किया शातिर वाहन चोरों का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर अभियुक्त है, जिस पर वाहन चोरी, आयुध अधिनियम, आदि धाराओं के 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है I
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. फिरोज पुत्र सरताज निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी मु0नगर
2. जाकिर पुत्र अनवर निवासी इमरान कालौनी थाना सिविल लाईन मु0नगर
बरामदगी का विवरण-
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. 01 तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. 01 बुलेट मो0सा0 नंबर UK 08 AA 6892
4. 01 मो0सा0 होण्डा नियो नम्बर UK 08 AA 6892
5. 01 मो0सा0 पेंशन प्रो नम्बर UP 12 AD ७०३०
6. 01 मो0सा0 स्पेलेंडर नम्बर UA 07 S २२४५
7. 01 मो0सा0 स्पेलेंडर प्लस नम्बर UP 12 G 5972
8. 01 पेचकस व दो चाबी
गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर अभियुक्त है, जिस पर वाहन चोरी, आयुध अधिनियम, आदि धाराओं के 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें