मंगलवार, 7 जुलाई 2020

शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आंदोलन करेगी क्रांति सेना

मुजफ्फरनगर । कल श्रावण के प्रथम सोमवार को प्रशासन द्वारा नगर के मुख्य मन्दिरो में जलाभिषेक न करने देने के विरोध में क्रांति सेना ने शीघ्र ही भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है । आज क्रांति सेना के पदाधिकारियों की बैठक में इस आशय की घोषणा की गई । संघटन के महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि कल प्रशासन द्वारा मुख्य मन्दिरो में जलाभिषेक न होने देना दुर्भाग्यपूर्ण है प्रशासन को चाइये की वह सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए जलाभिषेक की व्यवस्था कराता जब क्रोना के चलते सावधानी पूर्वक सभी कार्य शुरू किये जा सकते है तो मन्दिरो में जलाभिषेक से रोका जाना गलत है । उन्होंने कहा कि यदि अगले सोमवार से पहले प्रशासन द्वारा शिव चोक सहित सभी मुख्यमन्दिरों मे जलाभिषेक कराने की घोषणा न कि तो क्रांति सेना द्वारा शिव चोक पर भूख हड़ताल की जाएगी व सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पार्थिव शिव लिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पवार, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी ,मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, शैलेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे


समर्थ प्रकाश ने स्वच्छता मिशन का ब्रांड एम्बेसेडर पद छोड़ा


मुजफ्फरनगर। प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन को पत्र लिखकर स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसेटर पद से इस्तीफा दे दिया है।


चेयरमैन को लिखे पत्र में समर्थ प्रकाश ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को पालिका द्वारा उन्हें स्वच्छ भारत मिशन नगरीय का सांकेतिक तौर पर ब्रांड अम्बसेडर चीफ नियुक्त किया गया जिस संदर्भ में एक पत्र मेरे आफिस में दिया गया था। इसके अलावा 6 अन्य ब्रांड अम्बसडर्स भी नियुक्त किये गए थे। मैंने कोशिश की के पद के साथ निष्ठा से जुड़ंू । जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी फाॅर्म भरवाए। इसके अलावा भी अपनी राय रखी। खेद है किसी भी सुझाव पर अमल नही हुआ। शहर आज भी बेहाल है। दूसरा आज की खबर में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को पद मुक्त कर दिया और अनेक अनियमिताओं के आरोप है। इस खबर के बाद मेरे लिए इस पद पर फिलहाल बने रहना संभव नही होगा। आप चाहे तो दोबारा ब्रांड अम्बसडर्स नियुक्त करें, जिन्हें पालिका का सहयोग भी मिले। समर्थ प्रकाश में चीफ ब्रांड अम्बसडर पद से त्यागपत्र दे दिया।


आज आठ और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुजफ्फरनगर। जिले में आज 8 पॉजिटिव ओर मिले हैं l जिले में आज 4 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा रहे हैं अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या हुई 102 जनपद में अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है।


स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 134 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक शहर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी, एक आर्यपुरी, 3 साउथ सिविल लाइन, एक शहर से सटे गांव सुजडू तथा एक वसुंधरा एंक्लेव का निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज कोरोना के चार और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।


 1 गांधी कालोनी


 


1 आर्यपुरी


 


1सुजडू


 


3 साउथ सिविल लाइन


 


1 वसुंधरा इन्क्लेव


 


1 कवाल अस्थाई जेल


महेश बंसल ने साइकिल यात्रा को रवाना किया

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव क्रमशः भंडूरा एवं असद नगर में जन जन तक पहुंचाने के लिए समाजवादी आह्वान मुहिम को पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेश बंसल द्वारा झंडी दिखाकर चालू किया गया गांव भंडूरा में साइकिल चलाने वालों में मोहम्मद अहसान, तस्लीम अहमद, साने आलम, मोहम्मद आबाद, जहांगीर मौजूद रहे पूर्व मंत्री महेश बंसल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान मजदूर व्यापारी सभी बुरी तरह परेशान हैं इस सरकार की नीतियां जनहित में नहीं है मजदूरों को रोजगार नहीं है व्यापारि त्रस्त है किसानों का करोड़ों रुपया का भुगतान नहीं हो पा रहा है इस प्रदेश को फिर से समाजवादी सरकार और सरकार को चलाने के लिए विकास पुरुष अखिलेश यादव की जरूरत है इस मौके पर विकास गोयल, सतबीर सिंह, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद नबी मियां, आदि मौजूद रहे। गांव असद नगर में साइकिल चलाने वालों में परवेज आलम, मोहम्मद फरहान मोहम्मद आसित, मोहम्मद गुलेशाम, कल्लू मौजूद रहे। सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव असद नगर मे समाजवादी आह्वान मुहिम को पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेश बंसल द्वारा झंडी दिखाकर चालू किया गया।


विकास दुबे के घर पर मिले तीन जिंदा बम


कानपुर।  विकास दुबे के पुराने घर के मलबे में पुलिस टीम को तलाशी के दौरान मिले तीन जिंदा बम  पानी में डाल कर नष्ट कर दिए गए हंै।   पहले भी पुलिस को विकास के घर में मिले बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस और हथियारों का जखीरा मिला था।
मंगलवार को आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बिल्हौर पहुंचकर सीओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की। उन्होंने बंद कमरे में एसओ बिल्हौर से पूछताछ की जिसके बाद सीओ कार्यालय बिल्हौर के कंप्यूटर व सीपीयू को सीज कर लिया गया है। विकास दुबे की तलाश में जुटी पुलिस मंगलवार को उसके खजांची जय बाजपेई के घर पहुंची। पुलिस ने जय विला में छापेमारी कर तमाम जरूरी चीजें खंगाली। इसके साथ ही पुलिस ने विकास से संबंधित सभी वांछितों की फोटो के साथ एक पोस्टर भी जारी किया है। 
वहीं पुलिस लाइन में तैनात 10 कांस्टेबलों को मंगलवार को ही चैबेपुर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है। सभी सिपाही पुलिस लाइन से चैबेपुर थाने भेजे गए है। आईजी रेंज कानपुर के मुताबिक चैबेपुर थाने का पूरा स्टाफ कानपुर एनकाउंटर के मामले में जांच के दायरे में हैं। इस मामले में पहले ही पूर्व एसओ चैबेपुर की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। सोमवार को भी चैबेपुर थाने के तीन पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उन्हें भी सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है चैबेपुर थाने के पुलिस कर्मियों के नंबर विकास के मोबाइल में मिले हैं। 


पालिकाध्यक्ष ने किया पौध रोपण


मुजफ्फरनगर। जिला पशु चिकित्सालय में आज नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने वृक्षारोपण महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत कई पेड़ लगाए। वही नगर पालिका के पानी की ट्यूबवेल का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए l


पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा पशु चिकित्सालय रुड़की रोड पर डॉक्टर नीरज कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी एवं श्री अरविंद धनगर, श्री हनी पाल मान्य सभासद गण के साथ पौधारोपण का कार्य किया गया l इसके पश्चात पशु चिकित्सालय में पालिका नलकूप का निरीक्षण किया गया l नलकूप पर मौजूद श्री मनोज कुमार, पंप अटेंडेंट की माननीय पालिका अध्यक्ष द्वारा मुक्त कंठ से उनके द्वारा पंप पर सुंदर साफ-सफाई व्यवस्था एवं पंप के कुशल संचालन के लिए प्रशंसा की गई l इसके पश्चात मान्य पालिका अध्यक्ष द्वारा अस्पताल के सामने पालिका द्वारा स्थापित कराए जा रहे कंपैक्टर का भी पर्यवेक्षण किया गया तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह राठी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से कंपैक्टर को चालू कराएं lइस अवसर पर स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे l


बिहार के मुख्यमंत्री की भतीजी मिली पॉजिटिव 


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री आवास तक भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। पटना के सरकारी आवास में रहने वाली सीएम नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। 
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सोमवार देर शाम उन्हें राजधानी पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ, पूरे मुख्यमंत्री आवास का सैनिटाइजेशन किया गया है। इसके अलावा घर के सभी सदस्य एहतियातन होम क्वारंटीन में चले गए हैं। मुख्यमंत्री के परिवार वालों की कोरोना जांच भी की जा रही है। वहीं, बताया गया है कि इस घटना का मुख्यमंत्री के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह हर रोज की तरह जनता की सेवा में लगे रहेंगे। बता दें कि, सीएम ने चार जुलाई को खुद की कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी।  


शादी में दूल्हे समेत 37 लोग कोरोना पॉजिटिव


अजमेर। 27 जून को आयोजित शादी समारोह में दूल्हे और गीत गाने वालों समेत इसमें शामिल 37 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग का अनुमान है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। शादी में शामिल हुए लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। अब तक संक्रमित मिले 37 मरीजों में से 13 पुष्कर, एक अजमेर, पांच बोरुंदा, 18 ब्यावर के निवासी हैं।  शादी में गीत गाने वाली महिलाएं, दूल्हा, मायरा भरने आए मामा के परिजन पॉजिटिव मिल चुके हैं। पुष्कर में 5 भाइयों के परिवार के 14 लोग संक्रमित मिले हैं, ये सभी शादी में गए थे। 
चिकित्सा विभाग ने जांच की तो पता चला कि दूल्हे का पैतृक घर ब्यावर है। बोरुंदा में कारोबार होने से परिवार वहीं रहता है। दूल्हे ने ब्यावर आकर शादी की। बोरुंदा से भी काफी लोग शादी में शामिल होने के लिए ब्यावर आए थे। शादी के बाद पता चला कि बोरुंदा में पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब विभाग वहां से भी रिपोर्ट मंगा रहा है। जांच में सामने आया कि छावनी फाटक स्थित एक खेत में शादी का आयोजन था, जबकि लड़के वालों ने सूरजपोल गेट स्थित अपने मकान में कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। 50 की बजाए दो सौ से अधिक मेहमानों के पहुंचने से कोरोना संक्रमण फैल गया।


एस0डी0 कॉलेज मैनेजमेन्ट में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी0जे0एम0सी0 पंचम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले समर्थ वर्मा ने 67.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान अभिषेक ने 67.4 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली काजल जिसने 66.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी0जे0एम0सी0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया।
निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा व कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने तीनो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा तथा लगभग सभी विद्यार्थियों का अलग-अलग संस्थानो मे प्लेसमेंट हो चुका है व उन्होने बी0जे0एम0सी0 विभाग के सभी शिक्षकगणों व छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
मीडिया प्रभारी डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी0जे0एम0सी0 विभाग से कबीर, तरूण, श्वेता व राहुल आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।                                  


प्रेमी ने ही की थी नवविवाहिता प्रेमिका की हत्या


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली क्षेत्र में कल हुई नवविवाहिता की हत्या प्रेमी ने प्रेमिका के द्वारा शादी ना करने पर की थी।
आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने इसका खुलासा किया। प्रेमी युवक से पुलिस ने मृतक युवती का मोबाईल व हत्यारे का मोबाईल, हत्या में प्रयुक्त कपड़े व हत्या में प्रयुक्त गंडासा बरामद किया है। वही पुलिस ने हत्यारोपी सोहनवीर गुर्जर निवासी गुडम थाना फलावदा मेरठ को 12 घण्टे में गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया।


श्रीराम काॅलेज की छात्राओं का विश्वविद्यालय में जलवा


मुजफ्फरनगर। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एमएससी(माइक्रोबायोलाॅजी) एवं एमएससी(बायोटेक्नोलाॅजी)  के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के अच्छे परिणाम से बायोसाइंस संकाय में आज हर्ष का माहौल था। इन विषयों के अच्छे परिणामों ने आज काॅलेज के बायोसाइंस संकाय की उपलब्धियों में एक ओर नया आयाम जोड दिया है।
विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के एमएससी(माइक्रोबायोलाॅजी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में जहरा हुसैनी ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर, फरहा 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर व राशि पतलन 82.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही तथा वही एमएससी(माइक्रोबायोलाॅजी) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करके हुमा राणा ने प्रथम स्थान, 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके निव्या चैधरी ने द्वितीय स्थान एवं 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके रूपा रानी तृतीय स्थान पर रही।
एमएससी(बायोटैक्नोलाॅजी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में दीपशिखा ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, अन्नु ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान एवं अपूर्वा ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एमएससी(बायोटैक्नोलाॅजी) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में अनम 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, नीलिमा तोमर 86.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर तथा रितिका राजपूत 85.6 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रही।  प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा जहरा ने अपनी सफलता का मूल मंत्र निरन्तर अध्ययन की आदत एवं गुरूजनों द्वारा बताये जाने वाली टिप्स को बताया तथा दीपशिक्षा ने अपनी इस सफलता पर सर्वप्रथम ईश्वर को धन्यवाद किया तथा निरन्तर चलने वाली कक्षायें एवं गुरूजनों द्वारा बताये जाने वाली तकनीकों को अपनी सफलता का कारण बताया। 
द्वितीय स्थान पर रहने वाली छात्रा नीलीमा ने कहा कि यहा की प्रयोगातमक सुविधा,  लाइब्रेरी सुविधा तथा प्रत्येक विषय पर उपलब्ध अनेक किताबों एवं निरन्तर चलने वाली कक्षा तथा विषयों पर उनका लगातार अध्ययन ही उसकी सफलता का राज है तथा वहीं निव्या चैधरी ने अपनी लगन, मेहनत तथा गुरूजनों द्वारा सही मार्गदर्शन को अपनी सफलता का राज बताया।
तृतीय स्थान पर रहने वाली रीतिका ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सफलता के लिये आप को लगातार किये जाने वाले अध्ययन की आवश्यकता है, बायोसाइंस संकाय में प्रवेश के पश्चात मैने इस तथ्य को समझा तथा कठिन परिश्रम को सरल तकनीक से कराने में मेरे शिक्षकों को मुझे पूर्ण सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रा रूपा रानी ने अपनी सफलता का मंत्र अपने गुरूजनों का आर्शीवाद एवं निरन्तर चलाने वाली कक्षायें एवं नई-नई तकनीकों को बताया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों की सफलता के लिये बायोसाइंस संकाय के सभी प्रवक्ताओं को प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों को इसी तरह सफलता प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु भविष्य में कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में जहां विद्यार्थियों का कठिन परिश्रम एवं लगन की आवश्यकता होती है। उसी के साथ-साथ यह भी आवश्यकता है कि विद्यार्थियों को पढने के लिये एक ऐसा वातावरण उपलब्ध हो। जहाॅं बिना किसी परेशानी के पढ सके तथा श्रीराम काॅलेज का प्रबन्धन विद्यार्थियों को हमेशा ऐसा वातावरण पढाई के लिये उपलब्ध कराता है, जहाॅं उन्हें आधुनिक प्रयोगशाला, कुशल शिक्षक, वाई-फाई कैम्पस तथा हरा-भरा वातावरण मिलता रहे।
इस अवसर पर बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की सफलता पर वह गर्वान्वित है। इसके लिये वह अपने विद्यार्थियों के साथ-साथ अपने अध्यापको को भी धन्यवाद देते है। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि अध्यापकों द्वारा वर्ष भर पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियांे के चहुमुखी विकास के लिये विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी जाती है। इसमें कोलाज मेकिंग, क्यूज, डिबेट, पेपर परजेन्टेशन, ग्रुप डिस्कशन, औद्योगिक यात्रा, गेस्ट लैक्चर आदि का समय-समय पर आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थियों का चहुमूखी विकास सम्भव होता है। इसके साथ-साथ बायोसाइंस संकाय के सभी प्रवक्ताओं डा0 अश्वनी कुमार, विकास त्यागी, अंकित, डा0 समीक्षा, लवि, छवि, शैवी, अनुश्री, सायमा, रोहिणी, आस्था, तथा सुबोध का योगदान रहा। 


मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया दीपक गुप्ता ढेर 


भदोही। यूपी के भदोही में सोमवार रात पुलिस और हथियारबंद बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का एक इनामिया बदमाश मारा गया है,जिसका नाम दीपक गुप्ता था, उसके ऊपर कई जिलों में संगीन धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज थे, जबकि इस मुठभेड़ में एक बदमाश फरार भी हो गया है, जिसकी तलाश जारी है, इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह सेंगर के पैर में गोली लगने की भी खबर है,जबकि एक सिपाही सचिन झा की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल रात करीब 1.30 के आस-पास सुरियावां थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम चकिया गांव के पास चेकिंग जा रही थी, तभी बाइक से जा रहे दो बदमाशों को रोकने पर वह बाइक से गिर गए और भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायर की, जिसमें 50 हजार के इनामिया बदमाश को दो गोली लगी, जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जबकि वहीं दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। 
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की मारा गया बदमाश सुरियावां थाना इलाके का रहने वाला था, जिस पर भदोही से 25 हजार ,अम्बेडकर नगर से 15 हजार और वाराणसी में 10 हजार का इनाम घोषित है, उस पर 14 मुकदमे दर्ज थे, उसके साथी की तलाश जारी है, वो भी जल्द ही पकड़ा जाएगा, दीपक गुप्ता के पास से एक रिवाल्वर और एक देशी तमंचा बरामद हुआ है, जबकि अजय सिंह सेंगर को पैर में गोली लगी है लेकिन वो अब ठीक हैं।


माफिया ब्रजेश सोनकर की सम्पत्ति ज़ब्त

मऊ l मुख्तार अंसारी गैंग IS 191 के शूटर व जनपद के चिन्हित भू-माफिया बृजेश सोनकर की अपराध व अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंर्तगत जब्त कर ली गयी है l


संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान को गति देते हुए मऊ पुलिस व प्रशासन द्वारा मुख़्तार अंसारी के शूटर व भू-माफिया बृजेश सोनकर की अपराध व अवैध रूप से अर्जित 60 लाख मूल्य की सम्पत्ति धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कोपागंज पुलिस द्वारा जब्त की गई। 


 


सम्पत्ति का विवरण :


 


भुजौटी स्थित भूखण्ड 


 


वाहन संख्या UP 54 AF 1147 यामाहा क्रक्स


 


वाहन संख्या UP 54 AC 2651 HF डीलक्स


 


UP 54 AN 8070 4-व्हीलर (टोयोटा इटिओस)


 


UP 50 AS 3013 4-व्हीलर (महिंदा स्कॉर्पियो S4)


 


*जब्त सम्पत्ति के कुल कीमत लगभग ₹60,15, 000/-* (60 लाख 15 हज़ार)


 


 


उल्लेखनीय है कि अपराधी बृजेश सोनकर 2010 में थाना दक्षिणटोला अंतर्गत श्री राम सिंह मौर्य हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के साथ नामजद अभियुक्त था। (399/10 थाना दक्षिणटोला) 


 


वर्ष 2019 में थाना कोपागंज अंतर्गत श्री सुभाष राम की हत्या (179/19 थाना कोपागंज) में फरार होने पर ₹ 50,000 का इनाम घोषित हुआ था, इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ( 30.08.2019 को गिरफ्तार). 2019 में ही एक व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा के सम्बंध में मुकदमा दर्ज हुआ। 2019 में ही इसके ऊपर FIR 309/19 थाना कोपागंज 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत 13.1०.2109 को दर्ज हुआ। इसकी विवेचना के क्रम में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित की गई जिनके द्वारा जबतिकरण का आदेश पारित किया गया। आज दिनांक 06.07.2020 को इसकी सम्पत्ति जब्त की गई है।


 


उल्लेखनीय है कि बृजेश सोनकर जनपद मऊ में भू-माफिया के रूप में भी चिन्हित अपराधी है व मुख्तार अंसारी गैंग का अहम सदस्य है व इसके विरुद्ध 06 मुकदमे दर्ज हैं।


युवा पी सी एस अधिकारी ने की आत्महत्या

बलिया। बीती शाम तीस वर्षीय पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी तैनाती मनियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के पद पर थी। आवास विकास कालोनी में पंखे के हुक से लटकती उनकी लाश मिली। सूचना मिलते ही डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेन्द्र नाथ के साथ ही फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। अब पुलिस इसी सुसाइड नोट और अधिशासी अधिकारी की कॉल डिटेल के जरिए आत्महत्या की वजह की जांच में जुट गई है।


गाजीपुर के भांवरकोल की रहने वाली 30 वर्षीय मणिमंजरी राय की तैनाती करीब दो साल पहले मनियर नगर पंचायत के ईओ पद पर हुई थी। वह जिला मुख्यालय पर आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी और यहीं से मनियर आना-जाना था। 


कई फ्लैट वाले बड़े मकान में तीसरे तल पर अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय का फ्लैट था। सोमवार को वह घर मे अकेले ही थी। उनके फ्लैट के बगल वाले फ्लैट में रहने वाली एक महिला को ईओ के कमरे की खिड़की के शीशे से कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया। 


आसपास के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उसके बाद किसी ने डायल 112 और पुलिस को इसकी सूचना दी। दरवाजा तोड़कर पुलिस पहुंची तो बेड के ऊपर ही फंदे पर मणि मंजरी राय की लाश लटक रही थी। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल फॉरेंसिक टीम बुलाई। 


युद्ध हुआ तो अमेरिका भारत के साथ

वाशिंगटन. अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने ये ऐलान कर दिया कि अगर भारत और चीन के बीच युद्ध के हालात बनते हैं तो ये स्पष्ट है कि अमेरिकी सेना भारत का ही साथ देगी. व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कहा कि वे चीन को एशिया में दादागिरी करने नहीं दे सकते. व्हाइट हाउस के इस ऐलान के कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची है.


व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ मार्क मीडोज ने एक सवाल के जवाब में 'फॉक्स न्यूज' को बताया, 'संदेश स्पष्ट है. हम खड़े होकर चीन को या किसी और को सबसे शक्तिशाली या प्रभावी बल होने के संदर्भ में कमान नहीं थामने दे सकते, फिर चाहे वह उस क्षेत्र में हो या यहां.' अमेरिकी नौसेना द्वारा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए दक्षिण चीन सागर में दो विमान वाहक पोत तैनात किये जाने के बाद अधिकारी का यह बयान आया है. उधर ट्रंप ने फिर ट्वीट किया, 'चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची.' कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका, पूरे यूरोप और भारत समेत दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था को लगभग थाम सा दिया. उन्होंने सवाल किया कि चीन ने कोविड-19 के बारे में शुरुआती दौर में ही जानकारी क्यों नहीं दी और पूरी दुनिया में वायरस का प्रसार होने दिया?


आज का पंचांग तथा राशिफल 7 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 07 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 09:02 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 11:56 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*


⛅ *योग - विष्कम्भ रात्रि 08:34 तक तत्पश्चात प्रीति*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:52 से शाम 05:33 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:03*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - जयापार्वती व्रत समाप्त-जागरण (गुजरात)*


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्रावण में सूर्य पूजा* 🌷


🙏🏻 *06 जुलाई 2020 सोमवार से भगवान शिव का पवित्र श्रावण (सावन) मास शुरू हो चुका है, जो 03 अगस्त सोमवार तक रहेगा (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 21 जुलाई मंगलवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को, हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि को सूर्य भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है ऐसा स्वं हावी ने बताया है। श्रावण के रविवार को शिवपूजा पाप नाशक कही गयी है। अतः12 जुलाई 2020, 19 जुलाई 2020, 26 जुलाई 2020, 02 अगस्त 2020 को सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें। श्रावण में हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि मिलना बहुत मुश्किल है। यह योग 26 जुलाई 2031 को बनेगा।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*


*" कृता हस्ते सूर्यवारं नतेन्नाब्दं स सर्वभाक " अर्थात हस्तनक्षत्रीकृत रविवार को एक वर्ष तक नक्तव्यत द्वारा मनुष्य सब कुछ पा लेता है |*


🌞 *कहते हैं सूर्य शिव के मंदिर में निवास करता है अतः शिव मंदिर में भोलेनाथ तथा सूर्य दोनों की की पूजा अर्चना करनी चाहिए।*


🙏🏻 *शिवपुराण में सूर्यदेव को शिव का स्वरूप व नेत्र भी बताया गया है, जो एक ही ईश्वरीय सत्ता का प्रमाण है। सूर्य और शिव की उपासना जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मुक्ति और शांति देने वाली मानी गई है।*


🌞 *श्रावण में सूर्य पूजा कैसे करें :*


🙏🏻 *सूर्योदय के समय सूर्य को प्रणाम करें, सूर्य को ताम्बे (ताम्र) के लोटे से “जल, गंगाजल, चावल, लाल फूल(गुडहल आदि), लाल चन्दन" मिला कर अर्घ्य दें | सूर्यार्घ्य का मन्त्र: “ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर” है। अगर यह नहीं बोल सकते तो ॐ अदित्याये नमः अथवा ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करे ।*


🙏🏻 *प्रतिदिन 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों का स्मरण करें।*


🙏🏻 *शिवलिंग पर घी, शहद, गुड़ तथा लाल चन्दन अर्पित करें । सभी चीज़ें अर्पित न कर पाओ तो कोई भी एक अर्पित करें। लाल रंग के पुष्प जरूर अर्पित करें।*


🔥 *शिव मंदिर में ताम्बे के दीपक में ज्योत जलाएं।*


🙏🏻 *प्रतिदिन अत्यन्त प्रभावशाली आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें। भविष्यपुराण के अनुसार जो रविवार को नक्त-व्रत एवं आदित्यह्रदय का पाठ करते है वे रोग से मुक्त हो जाते हैं और सूर्यलोक में निवास करते हैं।*


*युधिष्ठिरविरचितं सूर्यस्तोत्र का पाठ करें।*


🙏🏻 *12 मुखी रुद्राक्ष भगवान सूर्य के बारह रूपों के ओज, तेज और शक्ति का केन्द्र बिन्दू है। इसे जो भी पहनता है उसे हर तरह का धन वैभव ज्ञान और सभी तरह के भौतिक सुख मिलते है।*


🙏🏻 *सूर्य यदि शनि या राहू के साथ हो तो रविवार को रुद्राभिषेक करवायें।*


🙏🏻 *प्रतिदिन गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार पाठ करें*


*निम्न मंत्र से शिव का ध्यान करें - "नम: शिवाय शान्ताय सगयादिहेतवे। रुद्राय विष्णवे तुभ्यं ब्रह्मणे सूर्यमूर्तये।।"*


*शिवप्रोक्त सूर्याष्टकम का नित्य पाठ करें ।*


🙏🏻 *दोनों नेत्रों तथा मस्तक के रोग में और कुष्ठ रोग की शान्ति के लिये भगवान् सूर्य की पूजा करके ब्राह्मणों को भोजन कराये। शिवलिंग पूजन आक के पुष्पों, पत्तों एवं बिल्व पत्रों से करें। तदनंतर एक दिन, एक मास, एक वर्ष अथवा तीन वर्षतक लगातार ऐसा साधन करना चाहिये। इससे यदि प्रबल प्रारब्धका निर्माण हो जाय तो रोग एवं जरा आदि रोगों का नाश हो जाता हैं।*


🌞 *सूर्याष्टकम*


*आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।*


*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते ॥*


*सप्ताश्वरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपमात्मजम् ।*


*श्वेत पद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम ॥*


*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम् ।*


*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्॥*


*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वम् ।*


*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*


*बृंहितं तेजःपुञ्जं च वायुमाकाशमेव च ।*


*प्रभुं च सर्व लोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*


*बन्धुकपुष्पसङ्काशं हारकुण्डलभूषितम् ।*


*एकचधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*


*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम् ।*


*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*


*तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम् ।*


*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*


*॥इति श्री शिवप्रोक्तं सूर्याष्टकं सम्पूर्णम्॥*


नकारात्मक उर्जा हटाएं : काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें। इसके अलावा आप यह ‍भी कर सकते हैं कि 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम कपूर के साथ 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर मिश्रण बना लें। फिर इसकी राई के बराबर गोलियां बना लें।


 


जितनी भी गोलियां बनी हो उसको दो भागों में बराबर बांट लें और फिर इसे सुबह और शाम को चलाएं। यह प्रयोग तीन दिन तक करेंगे तो घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। इस उपाय से यदि किसी की बुरी नजर के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है तो वह दोष भी दूर हो जाता है।


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - पॉजिटिव - अगर कहीं कोई पैसा रुका हुआ है तो उसकी वसूली करने के लिए आज का दिन उत्तम है। घर में कुछ सुख-सुविधाओं संबंधी खरीदारी होगी। साथ में पड़ोसियों व रिश्तेदारों के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।


नेगेटिव - आपको कुछ समय से आगाह किया जा रहा है कि किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करें। इससे कुछ नुकसान होने की संभावना है। संतान के अपनी पढ़ाई पर ध्यान न देने से आपको चिंता रह सकती हैं।


व्यवसाय - आप निजी व व्यवसायिक कार्य में बेहतर तालमेल बिठा पाएंगे। काम का दबाव जरूर बना रहेगा। पर आप गंभीरता से उसे पूरा करेंगे। फिर भी छोटी-छोटी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।


लव - जीवनसाथी का आपके कार्यों में सहयोग फायदेमंद साबित होगा तथा आपको भी तनाव से मुक्ति मिलेगी।


स्वास्थ्य - गले मैं किसी तरह का इन्फेक्शन महसूस होगा। परंतु चिंता ना करें घरेलू इलाज करें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृष - पॉजिटिव - आज आपके सभी कार्य समय पर बनते जाने से मन में संतोष का भाव रहेगा। मेलजोल का समय है। अपने संपर्कों को और मजबूत कीजिए। भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही कोई भूमि संबंधी विवाद भी हल होने की संभावना है।


नेगेटिव - पीठ पीछे आपकी आलोचना हो सकती है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए नकारात्मक ऊर्जा हावी रहेगी। परंतु इस पर अधिक ध्यान ना दें। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर अधिकतर समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। परंतु अपने सहयोगियों की हर गतिविधि पर नजर भी रखें। सरकारी क्षेत्र से लाभ प्राप्त होने की अधिक संभावना बन रही है।


लव - अपनी योजनाओं में अपने जीवन साथी को भी जरूर शामिल करें। उपयुक्त सलाह मिलेगी। विद्यार्थियों को आज पहली इनकम मिलने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी महसूस होगी। डायबिटिक व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 6


 


मिथुन - पॉजिटिव - किसी सामाजिक संस्था में अच्छा सहयोग करने से आप को सम्मानित किया जा सकता है। अपना समय कुछ नयी बातों को सीखने में व्यतीत करेंगे। समय की चाल पूर्ण रुप से आपके अनुकूल रहेगी।


नेगेटिव - किसी नजदीकी व्यक्ति की अंतिम यात्रा में जाना पड़ सकता है जिससे कुछ वैराग्य की स्थिति भी रहेगी। थोड़े समय के लिए आत्मविश्वास डगमगा सकता है। परंतु आप पुनः अपनी शक्ति एकत्रित करने में सफल होंगे।


व्यवसाय - व्यवसायिक बाधाएं काफी हद तक दूर होगी। परंतु तरक्की अभी धीमी गति से ही रहेगी। आज धन की प्राप्ति संबंधी कोई भी काम नहीं हो पाएगा। फिर भी आप पूरी मेहनत से काम करते रहेंगे।


लव - लव अफेयर के मामलों में सावधान रहें। कुछ गुप्त बातें बाहर आ सकती है। वैवाहिक जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा।


स्वास्थ्य - सिर दर्द और माइग्रेन जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। व्यायाम पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


 


कर्क - पॉजिटिव - आज संतान की किसी एक्टिविटी से गर्वित महसूस करेंगे। खर्चों की अधिकता रहेगी परंतु यह खर्चे कुछ बेहतरी ओर चुनौती के लिए हैं। इसलिए घबराएं नहीं। आध्यात्म के प्रति भी रुचि रहेगी।


नेगेटिव - अपने शक करने जैसे स्वभाव पर कुछ कंट्रोल करें। क्योंकि इससे आपकी कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। तथा अपनी इच्छा पूर्ति के लिए किसी प्रकार के रिस्क लेने से भी बचें।


व्यवसाय - व्यवसाय में आज अतिरिक्त आय की परिस्थितियां बनेंगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को मनमुताबिक स्थान पर कोई ट्रांसफर संबंधी सूचना मिल सकती है। जिसमें प्रमोशन भी प्राप्त होगा।


लव - जीवन साथी के साथ वित्तीय मामलों को लेकर कुछ तकरार उत्पन्न होगी परंतु इसका असर पारिवारिक सुख शांति पर नहीं पड़ेगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से मन में कुछ नेगेटिविटी हावी रहेगी।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 8


 


सिंह - पॉजिटिव - आज दिनचर्या काफी व्यस्त रहेगी। प्रतिभा के दम पर आप अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे। और साथ ही व्यस्ततम दिनचर्या में से भी आप परिवार और मित्रों के लिए भी समय निकाल ही लेंगे। आपकी योग्यता की कद्र होगी।


नेगेटिव - ध्यान रखें, किसी भी विपरीत परिस्थिति में भावनाओं के आवेश में ना आएं। ठंडे दिमाग से सोच-विचार कर ही प्रत्येक कार्य करें। कोई लक्ष्य आपकी आंखों से ओझल हो सकता है।


व्यवसाय - नौकरी, व्यवसाय में माहौल को अनुकूल बनाने में आप कामयाब रहेंगे तथा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वाहन बखूबी करेंगे। हो सकता है कि आपको अपने उसूलों और सिद्धांतों से कुछ समझौता करना पड़े।


लव - जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। परंतु व्यस्तता के कारण आप उन्हें समय नहीं दे पाएंगे। उनकी देखभाल पर भी ध्यान दें।


स्वास्थ्य - पेट व लीवर से संबंधित कोई दिक्कत महसूस हो सकती है। गरिष्ठ खानपान ना ले।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 1


 


कन्या - पॉजिटिव - आपका अपने काम के प्रति समर्पण तथा उच्च विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग लाभदायक परिस्थितियां बना रहे हैं। इसका भरपूर उपयोग करें। इस समय भाग्य भी प्रबलता से आपका साथ दे रहा है।


नेगेटिव - परंतु कोई महत्वपूर्ण वार्तालाप करते समय ध्यान रखें कि कोई ऐसी बात आपके मुंह से निकलेगी। जिसका बाद में आपको पछतावा रहेगा। थोड़ी सी सावधानी आपको मुश्किल से बचा सकती है।


व्यवसाय - काम में काफी हद तक व्यस्तता रहेगी। फाइनेंस के काम को अधिक महत्व दें। कुछ गुप्त मीटिंग और क्रियाकलाप होने की संभावना है। परंतु किसी भी कार्य को करने से पहले उस पर पुनः विचार अवश्य करें।


लव - दिन का कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्य तथा डिनर में जाने में व्यतीत होगा। जिससे सबको आनंद की प्राप्ति होगी।


स्वास्थ्य - थकान महसूस रह सकती है। इम्यूनिटी स्ट्रांग करने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें।


भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 7


 


तुला - पॉजिटिव - आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। व्यवहार में लचीलापन, उदारवादी दृष्टिकोण लाभप्रद रहेगा। बच्चों में नियमितता लाने के लिए कुछ कायदे कानून बनाएंगे। जो कि उनके पढ़ाई में ध्यान एकाग्र चित्त करने के लिए बहुत जरूरी है।


नेगेटिव - धन संबंधी लेनदेन या उधार देने की प्रवृत्ति से बचें। कभी-कभी निर्णय लेने में कुछ डावाडोल जैसी स्थिति रह सकती है। जिससे कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह जाएगा।


व्यवसाय - नौकरी सेवारत व्यक्ति अपने काम को बखूबी संपन्न करेंगे। परंतु व्यवसाय में किसी तरह का कोई नुकसान हो सकता है। थोड़ा ध्यान रखें। आर्थिक मामलों में भी हाथ थोड़ा तंग रहेगा।


लव - पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं को समझकर उनके अनुरूप आचरण करेंगे। जिससे आपसी संबंधों में नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य - वाहन वगैराह सावधानीपूर्वक चलाएं। चोट लगने की आशंका लग रही है।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 5


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद व स्नेह से घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। घर में खुशियां रहेंगी। आप अपने कार्य में सफलता पाने के लिए भरपूर मेहनत करेंगे।


नेगेटिव - रूकी हुई पेमेंट के आने के अभी कोई आसार नहीं है। धैर्य बनाए रखें। बीती नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। इससे परिस्थितियां और बिगड़ेगी।


व्यवसाय - व्यवसाय में अभी गतिविधियां मंद ही रहेंगी। परंतु फिर भी जरूरतें पूरी करने के लिए कोई आर्थिक परेशानी नहीं आएगी। स्वभाव में स्थिरता रखें। क्रोध की वजह से बनते काम बिगड़ सकते हैं।


लव - परिवार का माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों का विवाह में परिणित होने का शुभ समय आ रहा है।


स्वास्थ्य - ब्लड प्रेशर की नियमित रूप से जांच करवाते रहें तथा अति उग्रता से बचें।


भाग्यशाली रंग: मेहरून, भाग्यशाली अंक: 9


 


धनु - पॉजिटिव - आज समय मिश्रित फलदायक है। अगर दूसरों से मान-सम्मान प्राप्त करना है तो पहले दूसरों का मान-सम्मान करना भी पड़ेगा। व्यक्तिगत संबंधों में घनिष्ठता आएगी। विरोधी भी परास्त रहेंगे।


नेगेटिव - पड़ोसियों या किसी मित्र के साथ कोई वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बेहतर रहेगा कि आज इन सब से कुछ दूरी बनाकर ही रखें। मन मुताबिक आर्थिक निवेश नहीं हो पाएगा।


व्यवसाय - आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। पार्टनरशिप के व्यवसाय में कोई नया निर्णय ना लें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।


लव - पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। पति-पत्नी एक-दूसरे के कार्य में अधिक हस्तक्षेप ना करें, इससे मनमुटाव हो सकता है।


स्वास्थ्य - पेट संबंधी कोई दिक्कत हो सकती है परंतु जरा सी सावधानी बरतने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3


 


मकर - पॉजिटिव - धन संबंधी निवेश की योजनाएं बनाएं, बहुत ही फलदायक रहेंगी। किसी संतान की भी इनकम शुरू होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा। अध्यात्म और धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।


नेगेटिव - अपने व्यक्तिगत कार्यों के बीच यह ध्यान रखना जरूरी है कि घर के बड़े बुजुर्गों की अवहेलना ना हो। साथ ही अपने जिद्दी स्वभाव को भी लचीला बनाए। मामा पक्ष से अपने संबंधों को मधुर रखें।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां मजबूत रहेगी तथा उनका शुभ प्रतिफल भी शीघ्र धन के रूप में भी मिलने वाला है। आज अधिकतर समय घर से बाहर की गतिविधियों को पूरा करने में व्यतीत होगा।


लव - किसी आर्थिक मसले को लेकर पति-पत्नी में कोई उलझने उत्पन्न हो सकती है। परंतु फिर भी भावनात्मक संबंधों में कटुता नहीं आएगी।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी जैसी दिक्कत महसूस हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1


 


कुम्भ - पॉजिटिव - आज आपका दिल की बजाए दिमाग से निर्णय लेना कई योजनाओं को कार्य रूप में परिणित करेगा। तमाम व्यस्तता के बावजूद आप अपने और घर-परिवार के लिए भी समय निकाल लेंगे। अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखें।


नेगेटिव - अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि बच्चों को अधिक डांटने की वजह से उनमें हीन भावना उत्पन्न हो सकती है। इसका नकारात्मक प्रभाव उनकी पढ़ाई पर पड़ेगा।


व्यवसाय - आपको पहले भी बताया गया है कि व्यवसायिक गतिविधियों में वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान / फोकस रखें। जल्द ही लाभ के मार्ग खुलने होने वाले हैं। अचानक ही कोई कार्य बनने से मन में प्रसन्नता रहेगी।


लव - घर-परिवार के कार्यों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। उन्हें भी कुछ प्राइवेसी रहने दे। इससे घर का वातावरण मधुर बना रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 8


 


मीन - पॉजिटिव - आज अधिकतर समय सुख-सुविधा व मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। जिससे काफी हल्का पन महसूस होगा। शरीर में ऊर्जा और स्फूर्ति बनी रहेगी साथ ही भाग्य भी सहयोग कर रहा है।


नेगेटिव - ध्यान रखिए कि दिखावे के चक्कर में फिजूलखर्ची हो सकती है। साथ ही कोई झूठ बोलना भी भारी पड़ सकता है। विद्यार्थियों का अधिकतर समय दोस्तों के साथ गुजरेगा, जिससे पढ़ाई में व्यवधान आएगा।


व्यवसाय - प्रॉपर्टी संबंधी किसी डील को करते समय कागजात वगैरह को भली प्रकार जांच लें। व्यवसायिक गतिविधियां अभी पूर्वव्रत ही रहेगी। तथा लाभ के स्रोेत भी मंद ही है।


लव - पारिवारिक वातावरण सुखद बनाने में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य - कुछ गर्मी जनित परेशानी महसूस हो सकती है। सिर में दर्द जैसी शिकायत रहेगी।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 5


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


बलजीत सिंह की पालिका से छुट्टी, जे ई बहाल


मुजफ्फरनगर । टेंडर और नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोपों में फंसे जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छता मिशन स बलजीत सिंह को चेयरमैन मेन अंजू अग्रवाल ने कार्य मुक्त कर दिया है l दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष द्वारा जेई मूलचन्द को रिलीव करने के आदेश को शासनादेश के विरूद्ध मानते हुए नगर निकाय निदेशक डाक्टर काजल ने निरस्त कर दिया है और मूलचन्द को तत्काल प्रभाव से वापस कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है।


नगर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपों में घिरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) बलजीत सिंह को पालिका चेयरमैन ने रिलीव कर दिया है। आरोप है कि डीपीएम अपने कार्यों का सही से निर्वहन नहीं करते तथा कार्यों से पालिका की छवि धूमिल हो रही है।स्व च्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत डीपीएम बलजीत सिंह की तैनाती सेवा प्रदाता कंपनी मैसर्स रामा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 16 जनवरी 2018 को हुई थी। चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने अपने आदेश में कहा है कि बलजीत सिंह के प्रमाणपत्रों के साथ ही पत्रावली में भी न तो उनका सरनेम और न ही पिता का नाम अंकित है। डीपीएम के रूप में उन्हें एसबीएम के कार्यों में तकनीकी सहायता प्रदान करना, एमआईएस कार्य योजना तैयार करना, प्रशिक्षण देना, प्रगति की रिपोर्ट मिशन निदेशक को देना था, लेकिन वह यह काम नहीं करते। पालिका में उपस्थिति भी दर्ज नहीं करते। जून में एक बार भी पालिका नहीं आए। गोल मार्केट पर आवंटित भवन में डीपीएम कार्यालय भी शुरू नहीं किया। किराये पर ली गई गाड़ी का प्रयोग करते हुए समाज में रुतबा दिखाकर लोगों को प्रभाव में लिया तथा एसबीएम में खरीदारी के नाम पर धोखाधड़ी एवं नौकरी के नाम पर ठगी की गई। इस तरह की कई ऑडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। ठेकेदार लवी त्यागी ने भी उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। इससे नगर पालिका की छवि खराब हुई है। आरोप यह भी है कि डीपीएम बलजीत सिंह ने बिना टेंडर एवं पालिका के कार्यादेश के रेडियो एसडी एफएम से प्रचार-प्रचार कराया तथा 1.56 लाख रुपये का बिल अपने नाम से विभाग को भुगतान के लिए प्राप्त कराए। इसके अलावा भी अन्य पत्रावलियों में स्वीकृति से अधिक बिल प्राप्त कराए गए। चेयरमैन ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी एवं ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी की आख्या के आधार पर डीपीएम बलजीत सिंह को कार्यमुक्त कर दिया है।


उधर बोर्ड बैठक में सभासदों ने निर्माण विभाग के जेई मूलचन्द पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे हटाने का प्रस्ताव पास किया था। जेई मूलचन्द को हटाने के लिए करीब 35 सभासदों ने अपना समर्थन किया था। वहीं पालिकाध्यक्ष ने भी बोर्ड बैठक में बहुमत के आधार पर जेई को रिलीव करने की घोषण की थी। 30 जून को पालिकाध्यक्ष ने जेई मूलचन्द को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने भी पालिकाध्यक्ष द्वारा जारी किए गए आदेश को शासनादेश के विरूद्ध बताया था, वहीं इस संबंध में पून: विचार करने के लिए पालिकाध्यक्ष को ईओ ने पत्र भेजा था। उधर जेई ने भी शासनादेश को लेकर पालिकाध्यक्ष से मिलने का प्रयास किया, लेकिन पालिकाध्यक्ष ने मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद जेई ने पालिकाध्यक्ष के आदेश के खिलाफ निदेशालय में अपील कर दी। नगर निकाय निदेशक डा. काजल ने जेई के पत्र को गंभीरता से लिया है।


वहीं पालिकाध्यक्ष के आदेश को शासनादेश के विरूद्ध बताते हुए निरस्त कर दिया। निदेशक ने जेई मूलचन्द को वापस कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है। “नगर पालिका में नगर निकाय निदेशक डा. काजल का पत्र आया है। निदेशक ने पालिकाध्यक्ष के आदेश को शासनादेश के विरूद्ध माना है।   टीआर न्यूज़ ने इस घोटाले को प्राथमिकता से प्रसारित किया था जिसके बाद विभाग हरकत में आए थे


सोमवार, 6 जुलाई 2020

चीन में एक और महामारी की दस्तक के बाद अलर्ट

नई दिल्ली l उत्तरी चीन के एक शहर में रविवार (5 जुलाई) को ब्यूबानिक प्लेग का संदिग्ध मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। यहां के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के अनुसार, आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र, बयन्नुर ने प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की।


ब्यूबानिक प्लेग का संदिध मामला बयन्नुर के एक अस्पताल में शनिवार (4 जुलाई) को सामने आया। स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने घोषणा की कि चेतावनी 2020 के अंत तक जारी रहेगी।



 


स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने कहा, ''इस समय इस शहर में मानव प्लेग महामारी फैलने का खतरा है। जनता को आत्मरक्षा के लिए जागरुकता और क्षमता बढ़ानी चाहिए और असामान्य स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में तत्काल जानकारी देनी चाहिए।"


उत्तराखंड की सीमा सील हजारों वाहन लौटाए

हरिद्वार l कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित करने के बाद उत्तराखंड की सीमा सील कर दी गई हैं। रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन भी पुलिस ने यूपी की सीमाओं पर सख्ती दिखाते हुए हरिद्वार आने वाले हजारों लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार रुड़की और ऋषिकेश में अपने गुरुजनों की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लेने आए करीब पांच हजार से अधिक वाहनों को पुलिस ने बॉर्डर से ही लौटा दिया। 


उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पीएसी के हवाले कर दिए हैं। भगवानपुर में मंडावर और मंगलौर में नारसन और लक्सर में पुरकाजी और बालावाली का बॉर्डर सील कर दिया गया है। सभी रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। 


साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में कोई भी कांवड़िया उत्तराखंड में प्रवेश न करने पाए। 


क्या फिर बढ़ रहे जिले में लॉक डाउन के हालात

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए क्या जिला प्रशासन अन्य जिलों के मुकाबले शहर एवं जिले के बाजारों को बंद करायेगा l 2 दिन में 60 मरीजों के आने के बाद शहर व जिले में एक भयंकर स्थिति बनी हुई है l आज सावन का पहला सोमवार होने के बावजूद लोगों ने शिवालयों में न जाकर अपने घर पर ही भगवान आशुतोष को अभिषेक कराया साथ ही घरों में ही पूजा अर्चना की l कल और आज में अचानक कोरोना संक्रमित के बढ़ने के बाद शहर व जिले में एक भय का माहौल पैदा हो गया है l


जहां इस तरीके से कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है उन जिलों में जिला प्रशासन ने उन लोगों लागू कर दिया है साथ ही हापुड़ बड़ौत बागपत बुलंदशहर सहित कई अन्य जिलों में कर्फ्यू जैसा माहौल जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया हुआ है 3 महीने से बंद बाजारों में केवल 6 दिन के लिए हलचल हुई उसके बाद लगातार कोरोना संक्रमितो के आंकड़े बढ़ते चले गए जिसके बाद बड़ौत बागपत में जिला प्रशासन ने आज संपूर्ण लॉक डाउन यानी कि कर्फ्यू लगा दिया हैl वहीं दूसरी ओर गौतम बुध नगर के दादरी में 1 दिन में 26 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने दादरी को 14 तारीख तक के लिए सील कर दिया साथ ही किसी भी तरह की कोई भी हलचल करने पर लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करने की हिदायत दी जिसके बाद से दादरी के बाजार लगातार बंद चल रहे हैं 


 शहर व जिले की जनता लगातार बढ़ रहे इस कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन से एक बार फिर जिले में पहले की तरह संपूर्ण लोगों लगाने की मांग कर रही है जिससे लोगों की जान बची हुई ताकि शहर व जिला अपनी पहले की स्थिति में वापस आ सके जिससे लोग अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर सकें


बुढाना में हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

टीआर ब्यूरो l 


 मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ से शामली जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को कस्बे की सीएचसी पर लाया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी है।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ के परतापुर के मौहल्ला कंचनपुरा के रहने वाले सुनील (27) पुत्र नरेन्द्र की जेसीबी मशीन है। यह मशीन शामली में किसी स्थान पर चल रही ‌थी। सोमवार को मशीन खराब हो गई। सुनील बाइक पर सवार होकर अपने ही परिवार के सु्प्रीत (25) पुत्र ब्रजवीर व एक अन्य को लेकर बाइक द्वारा सामान लेने मेरठ चला गया। मेरठ से सामान लेकर तीनों युवक बाइक द्वारा वापस मेरठ से शामली आ रहे थे। अपराह्न करीब 3 बजे मेरठ-करनाल हाइवे पर लोई गांव के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोडकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों युवकों को कस्बे की सीएचसी पर लाया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी है। पंजनामा भरने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।


दिन में 19के बाद शाम को 7 और निकले कोरोना पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l दिन में 19  कोरोना मामले मिलने के बाद दिन ढलते ढलते शाम को फिर नए 7  कोरोना पॉजिटिव पाए गएl एक एसबीआई कॉलोनी 2 सिविल लाइन एक रसूलपुर दभेरी एक लोहा मंडी एक साकेत गली नंबर 4और एक विद्युत विभाग नगर पालिका परिषद का है l इससे पहले आज मिले 19 संक्रमितो में बिजली विभाग के 8 व्यक्तियो के अलावा जिला जेल में 9 पॉजिटिव मिले है, एक संक्रमित मीरापुर में मिला है। जबकि एक संक्रमित नवाब गंज में पाया गया है।


बिजली विभाग में आज मिले संक्रमितों में एक एसडीओ ,एक जूनियर इंजीनियर समेत 8 कर्मचारी शामिल है।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज 206 सेम्पल की रिपोर्ट आई है, जिसमे 19 पॉजिटिव मिले है जबकि 4 आज डिस्चार्ज कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि अब जिले में 91 सक्रिय केस है।


डॉ संजीव बालियान के प्रयास से फिर चालू होगी यूपी स्टील

मुजफ्फरनगर। यूपी स्टील में कामकाज फिर शुरू होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयास के बाद प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद का निपटारा हो गया। इसके बाद यूपी स्टील को फिर चालू करने का निर्णय लिया गया है। याद रहे कि पिछले दिनों विवाद के चलते यूपी स्टील में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। प्रबंधन का आरोप था कि उन पर गैर जरूरी दबाव बनाकर उत्पीड़न किया जा रहा है।


राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल के पिता श्री रमेश चन्द अग्रवाल  की रस्म तेरहवी पर सोमवार को  उनके आवास गांधी नगर  पर बड़ी सख्या में लोग पहुंचे। इनमें गन्ना मंत्री सुरेश राणा, विधायक उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,  भीम कंसल, राकेश बिंदल, सतीश गोयल टिहरी स्टील, राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता, विजय वर्मा, श्रवण गुप्ता, पवन बंसल, अमित महेंद्रु, जोगिंदर एडवोकेट, अचिंत मित्तल, समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। रमेश चंद गुप्ता का स्वर्गवास 25 जून को गया था।


फिर फूटा कोरोना का बम, बिजली विभाग के एसडीओ व जेई समेत 19 नए मामले

मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर करोड़ों का प्रकोप बढ़ा। कल 33 आने के बाद आज जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक मीरापुर, 8 विद्युत विभाग नगर पालिका मुजफ्फरनगर, 9 जिला जेल तथा एक नवाबगंज जिसकी कल मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। आज बिजली विभाग के भी 8 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित मिले है। आज मिले 19 संक्रमितो में बिजली विभाग के 8 व्यक्तियो के अलावा जिला जेल में 9 पॉजिटिव मिले है, एक संक्रमित मीरापुर में मिला है। जबकि एक संक्रमित नवाब गंज में पाया गया है।


बिजली विभाग में आज मिले संक्रमितों में एक एसडीओ ,एक जूनियर इंजीनियर समेत 8 कर्मचारी शामिल है।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज 206 सेम्पल की रिपोर्ट आई है, जिसमे 19 पॉजिटिव मिले है जबकि 4 आज डिस्चार्ज कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि अब जिले में 91 सक्रिय केस है।


विकास दुबे की पत्नी का मोबाइल खोलेगा राज

कानपुर । बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे के राज उसकी पत्नी का मोबाइल खोलेगा। दुबे पांचवे दिन भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। यूपी, राजस्थान, हरियाणा और बिहार में उसकी घेराबंदी जारी है। यूपी में पुलिस की 60 टीमें उसे ढूंढने में लगाई गई हैं। वहीं, पुलिस की जांच में उसके परिवार के सदस्यों के चेहरे भी बेनकाब होने लगे हैं। पुलिस की रडार पर आई विकास की पत्नी ऋचा के बारे में चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जांच में सामने आया है कि ऋचा के मोबाइल से गांव का सीसीटीवी कनेक्ट रहता था। जब भी पुलिस विकास को पकड़ती थी, वह क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर देती, ताकि पुलिस उसका एनकाउंटर न कर सके। यही नहीं, वह मोबाइल पर वहां की एक्टिविटी भी देखा करती थी। पुलिस ने ऋचा का मोबाइल जब्त कर लिया है।


जिले में 58 प्वाइंट्स पर कांवड़ियो की निगरानी

मुजफ्फरनगर । जिले में 58 प्वाइंट्स पर पुलिस तैनात कर इस बात पर नजर रखी जा रही है कि कोई कांवड़िया उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश ना कर सके। 


एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के अन्तर्राजीय बॉर्डर(थानाक्षेत्र पुरकाजी), नेशनल हाईवे के विभिन्न चैकिंग प्वाईंटस का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत इस वर्ष कांवड यात्रा को स्थिगित किया गया है जिसके अनुपालन में एसएसपी द्वारा जनपदीय बार्डर/नेशनल हाईवे 58 पर चैकिंग पाईट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया कि किसी भी कांवड़ यात्री को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। पुलिसकर्मियों को बैरियर लगा कर सख्त चैकिंग करने तथा बस/कार/टू-व्हिलर को सघनता से चैक करने के पश्चात ही आगे भेजने तथा यदि कोई कांवड यात्री मिलता है तो उसे तत्काल आदेश से अवगत कराते हुए वापस भेजने हेतु निर्देशित किया गया।   


जनपद पुलिस द्वारा सभी थानाक्षेत्रों में लोगों को कांवड न लाने हेतु जागरुक किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार कांवड यात्रा न करकर अपने अपने घरों में ही रहकर पूजा/जलाभिषेक करें


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स एम काॅम में छात्राओं ने लहराया परचम


मुजफ्फरनगर। चै. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा एमकाॅम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसमें एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स, मुजफ्फरनगर के एमकाॅम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। तृतीय सेमेस्टर में अकांक्षा शर्मा ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर निव्या ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर शाजमा ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा एमकाॅम की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्रध्छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।
प्राचार्य डाॅ. सचिन गोयल ने छात्राओं को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभमानाए देते हुए कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्रध्छात्राओं को कोरोना महामारी के बावजूद आॅन लाईन कक्षाओं की सुविधा निरन्तर रूप से प्रदान की जा रही है जिसके माध्यम से समस्त छात्रध्छात्राओं को उनके विषयों से सम्बन्धित सभी जानकारी आॅन लाईन कक्षाओं के माध्यम से दी जारी है व छात्र-छात्राओं अपनी आॅन लाईन कक्षाओं में निरन्तर संलग्न रहने व अपने शैक्षिक एंव सामाजिक विकास को सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 जैसी महामारी से न घबराते हुए अपने इस प्रदर्शन को बनाये रखने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपक मलिक व सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।
वाणिज्य संकाय के डाॅ. रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, सौरभ शर्मा, नुपुर अरोरा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


योगी ने गोरखपुर में की शिव पूजा

गोरखपुर । आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया। इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार के दिन से हुई है। आज सावन माह की प्रथम सोमवारी है। कोरोना महामारी के बीच देश भर के शिव मंदिरों में नियमों का पालन करते हुए भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा की। मुख्यमंत्री योगी आज सुबह गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। सीएम योगी ने सावन के पहले सोमवार की सभी को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की देशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान शंकर जी से प्रार्थना है कि हम सभी पर उनकी कृपा सदा-सर्वदा बनी रहे. भगवान भोलेनाथ जी की कृपा से 'कोरोना' का नाश हो, मानवता का उत्थान हो। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच भगवान शिव के प्रिय सावन मास की शुरुआत सोमवार से हो गयी है। इस बार सावन में अद्भुत संयोग बना है सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है और इसका समापन भी तीन अगस्त को सोमवार के दिन ही होगा। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर देश भर के मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना की वजह से मंदिरों में कई उपाय किए गए हैं। वहीं सावन के पहले सोमवार के मौके पर भगवान शिव की नगरी कही जाने वाली वाराणसी में भी भक्तों में अलग उत्साह दिखा, विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्त पहुंचे हैं। मंदिर आने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिर पहुंचने वाली सारे भक्त मास्क लगाकर आ रहे हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं।


दोनो फाइनेंसरो की हत्याओं का एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने किया खुलासा

टीआर ब्यूरो l



 मुजफ्फरनगर l  नई मंडी थानाक्षेत्र में हुई दो हत्याओं का नई मंडी पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार आरोपी फरार एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया खुलासा। मृतक के पिता राजकुमार पुत्र रामदास ताजपुर संभालका थाना कोतवाली देहात शामली द्वारा दर्ज मामले का अनावरण करते हुएं पुलिस ने सागर निवासी ग्राम बढेडी थाना छपार तथा मोहित उर्फ मामा पुत्र जयपाल सिंह निवासी गली न0 08 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर गौरव पंडित पुत्र नरेश गोतम निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। अनुज उर्फ अन्नू पुत्र योगेंद्र निवासी सेलगी थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी शान्ति नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अनुज चैधरी उर्फ अन्नू के शव को भी अभियुक्तों की निशादेही पर ग्राम बढेडी थाना छपार के जंगल में अभियुक्त सागर के खेत के पास केले के झुण्डो से बरामद किया गया। मृतक अमित पुत्र राजकु मार निवासी ताजपुर संभालका थाना को देहात शामली के साथ हत्या साक्ष्य छुपाने की नियत से जमीन में गाड़ दिया गया था। विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक अन्नू उपरोक्त की उसके तहेरे भाई नरेंद्र पुत्र ज्ञानेद्र्र निवासी आगौता बुलंदशहर के साथ पैसे क लेनदेन को लेकर विवाद था। इसके चलते बच्चन सिंह कालोनी में स्थित जिम को लेकर भी विवाद चला आ रहा था।


 


 


 


पिता की पिस्टल की गोली से किशोर की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। पिता की लाइसेंस पिस्टल से गोली चलने से 11 साल के पुत्र की मौके पर ही मौत। बताया गया है कि आज सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मल्हूपुरा में एक किशोर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खेल रहा था। इससे अचानक गोली चलने से वह घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में लाया गया। वहां से उसे मेरठ रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि वहां उसने दम तोड दिया। बताया गया है कि किशोर अपने माता पिता के साथ अपनी नानी के यहां आया हुआ था।


खतौली में नवविवाहिता की गला काट कर हत्या

मुजफ्फरनगर । खतौली में नवविवाहित की गला काट कर हत्या कर दी गई है। 


बताया गया है कि उसकी शादी 28 जून को हुई थी। कल से लापता थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।


मुज़फ्फरनगर--सिविल लाइन थानाक्षेत्र में एक 11 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत


खतौली थाना क्षेत्र के गांव कढ़ली नवविवाहिता रुचि की मायके में धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। नवविवाहिता का खून से सना शव घर से 100 कदम की दूरी पर ईंख के खेत में पड़ा मिला। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं नवविवाहिता के मायके से लेकर ससुराल तक हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर सीओ खतौली और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में परिजनों से जानकारी ली। डॉग स्क्वायड को बुलवाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। नववाहिता की गत 28 जून को मवाना क्षेत्र के गांव खेड़की में शादी हुई थी। करीब तीन दिन पहले ससुराल से मायके आई थी। 
नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। उसका शव घर से सौ कदम की दूरी पर ईंख के खेत में मिला। नवविवाहिता की हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की।


गांधी कालोनी गुरूद्वारा और मंदिरों पर लटके ताले


मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी में नौ कोरोना के मामले मिलने के बाद आज वहां गुरूद्वारों और मंदिरों को ऐहतियात के तोर पर बंद कर दिया गया।
गांधी काॅलोनी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  सोमवार से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी काॅलोनी गली नंबर 10 का सारा स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर 14 दिन के लिए क्वारटीन कर दिया गया है। इसलिए श्री गुरु सिंह सभा गांधी काॅलोनी गली नंबर 10 गुरद्वारा साहिब बंद कर दिया गए हैं। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी ने सभी से सहयोग की कामना करते हुए कहा कि गुरु घर में आकर सेवादारों व स्टाफ के किसी सदस्य को गेट खोलने के लिए मजबूर ना करें। यह निर्णय सभी की भलाई व सुरक्षा के लिए लिया गया है। अपील की गई है कि सरदार रंधावा जी के अंतिम संस्कार में गए थे वह अपना अपना कोरोना टेस्ट स्वयं कराएं इसमें उनकी उनके पूरे परिवार की सुरक्षा है।
इसके अलावा आज श्री लक्ष्मी नारायण मदिर और गोलोक धाम समेत इलाके के सभी मंदिरों पर ताले लटके रहे।


लद्दाख में  टकराव वाली जगह से 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना 



नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के तेवरों में थोड़ी नरमी नजर आनी शुरू हो गई है। सेना के सूत्रों की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई है कि चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने टेंट्स, व्‍हीकल्‍स और जवानों को 1-2 किलोमीटर तक पीछे कर लिया है। ये ऐसी लोकेशंस हैं जिन पर 30 जून को हुई कोर कमांडर वार्ता में डिसइंगेजमेंट पर रजामंदी बनी थी। बताया जा रहा है कि गलवान में बफर जोन से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटी हैं। बफर जोन एलएसी का वह हिस्‍सा है जहां पर किसी प्रकार के टकराव को टालने के मकसद से बनाया गया है।


दावा: हवा के साथ भी फैल रहा कोरोना

वाशिंगटन. कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एक बार फिर सवालों में आ गया है. 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी को लेकर एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें WHO पर भी सवाल उठाए गए हैं. इन वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोनावायरस हवा के जरिए भी फैलता है लेकिन डब्ल्यूएचओ इसे लेकर गंभीर नहीं है और संगठन ने अपनी गाइडलाइंस में भी इस पर चुप्पी साधी हुई है.


न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़ 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हवा के छोटे कणों में मौजूद कोरोना वायरस से भी लोग संक्रमित हो सकते हैं. वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्हें इस बात के सबूत मिले हैं और उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस बीमारी से जुड़े दिशा-निर्देशों को संशोधित करने की मांग की है. वैज्ञानिकों ने WHO से कहा है कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाए साथ ही इस पत्र को अगले हफ़्ते किसी साइंस जर्नल में प्रकाशित करने का भी ऐलान कर दिया. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ कोरोनो वायरस बीमारी मुख़्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक छोटे ड्रॉपलेट से फैलता है, जो छींकने या बोलने के दौरान मुंह से निकलते हैं.


आज का पंचांग तथा राशिफल 6 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:21 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 11:12 तक तत्पश्चात श्रवण*


⛅ *योग - वैधृति रात्रि 09:35 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:31 से सुबह 09:11 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:03*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण -  


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


सोमवार का व्रत करने से चंद्रग्रह मजबूत होता है, जिससे फेफड़े का रोग, दमा और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है। अविवाहित लड़कियों के लिए यह व्रत बहुत लाभदायी होता है। साथ ही चंद्रग्रह के मजबूत होने से व्यवसाय व नौकरी से संबंधित समस्या दूर होती है। पुराणों में बताया गया है कि जो भी भक्त सच्चे मन से सावन सोमवार में शिवजी की पूजा करता है, उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है। साथ ही उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। शिवजी आपके सभी संकटों को दूर करके जीवन में आनंद भर देते हैं।


🌷 *श्रावण सोमवार* 🌷


🙏🏻 *06 जुलाई 2020 सोमवार से भगवान शिव का पवित्र श्रावण (सावन) मास शुरू हो चुका है, जो 03 अगस्त सोमवार तक रहेगा (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 21 जुलाई मंगलवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*


🙏🏻 *भगवान शिव श्रावण सोमवार के बारे में कहते हैं “मत्स्वरूपो यतो वारस्ततः सोम इति स्मृतः। प्रदाता सर्वराज्यस्य श्रेष्ठश्चैव ततो हि सः। समस्तराज्यफलदो वृतकर्तुर्यतो हि सः।।”*


➡ *अर्थात सोमवार मेरा ही स्वरूप है, अतः इसे सोम कहा गया है। इसीलिये यह समस्त राज्य का प्रदाता तथा श्रेष्ठ है। व्रत करने वाले को यह सम्पूर्ण राज्य का फल देने वाला है।*


🙏🏻 *भगवान शिव यह भी आदेश देते हैं कि श्रावण में “सोमे मत्पूजा नक्तभोजनं” अर्थात सोमवार को मेरी पूजा और नक्तभोजन करना चाहिए।*


🙏🏻 *पूर्वकाल में सर्वप्रथम श्रीकृष्ण ने ही इस मंगलकारी सोमवार व्रत को किया था। “कृष्णे नाचरितं पूर्वं सोमवारव्रतं शुभम्”*


👉🏻 *स्कन्दपुराण, ब्रह्मखण्ड में सूतजी कहते हैं,*


*शिवपूजा सदा लोके हेतुः *स्वर्गापवर्गयोः ।। सोमवारे विशेषेण प्रदोषादिगुणान्विते ।।*


*केवलेनापि ये कुर्युः सोमवारे शिवार्चनम् ।। न तेषां विद्यते किंचिदिहामुत्र च दुर्लभम् ।।*


*उपोषितः शुचिर्भूत्वा सोमवारे जितेंद्रियः ।। वैदिकैर्लौकिकैर्वापि विधिवत्पूजयेच्छिवम् ।।ब्रह्मचारी गृहस्थो वा कन्या वापि सभर्त्तृका।। विभर्तृका वा संपूज्य लभते वरमीप्सितम्।।*


🙏🏻 *प्रदोष आदि गुणों से युक्त सोमवार के दिन शिव पूजा का विशेष महात्म्य है। जो केवल सोमवार को भी भगवान शंकर की पूजा करते हैं, उनके लिए इहलोक और परलोक में कोई भी वस्तु दुर्लभ नहीं। सोमवार को उपवास करके पवित्र हो इंद्रियों को वश में रखते हुए वैदिक अथवा लौकिक मंत्रों से विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। ब्रह्मचारी, गृहस्थ, कन्या, सुहागिन स्त्री अथवा विधवा कोई भी क्यों न हो, भगवान शिव की पूजा करके मनोवांछित वर पाता है।*


👉🏻 *शिवपुराण, कोटिरुद्रसंहिता के अनुसार*


🌷 *निशि यत्नेन कर्तव्यं भोजनं सोमवासरे । उभयोः पक्षयोर्विष्णो सर्वस्मिञ्छिव तत्परैः ।।*


🙏🏻 *दोनों पक्षों में प्रत्येक सोमवार को प्रयत्नपूर्वक केवल रात में ही भोजन करना चाहिए। शिव के व्रत में तत्पर रहने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य नियम है।*


🌷 *अष्टमी सोमवारे च कृष्णपक्षे चतुर्दशी।। शिवतुष्टिकरं चैतन्नात्र कार्या विचारणा।।*


🙏🏻 *सोमवार की अष्टमी तथा कृष्णपक्ष चतुर्दशी इन दो तिथियों को व्रत रखा जाए तो वह भगवान शिव को संतुष्ट करने वाला होता है, इसमें अन्यथा विचार करने की आवश्यकता नहीं है।*💐🙏🏻


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज का दिन आपका प्रभाव बढ़ाने वाला रहेगा। लोग आपकी बातों को मानेंगे और आपकी प्रतिभा का सम्मान करेंगे। कुछ लोगों को अपने समूह के नेतृत्व का मौका मिल सकता है। कुछ लोगों के लिए दिन फिर भी थोड़ा निराशाजनक हो सकता है। कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। थोड़ा समय ध्यान में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और आध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम है।


 


वृषभ - 


आज आपको अपनी पर्सनल लाइफ के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ सकती है। आपके लिए दिन अपने मन में जो गलतफहमियां हैं, उन्हें लेकर काम करना पड़ सकता है। अपने कन्फ्यूजन दूर करने के लिए ये एक बेहतरीन दिन है। जो काम कुछ समय से करना चाह रहे थे, वह करने में सफलता मिलेगी। अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें। परिवार में यदि कोई विवाद उत्पन्न हो रहा है तो अपना मत अवश्य रखें, जो सच है उसका साथ दें।


 


मिथुन -


आज आप अपने काम को बहुत बेहतरीन तरीके से अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। कुछ मामलों में आपको अप्रत्याशित लाभ भी मिलने के संकेत कार्ड्स दे रहे हैं। जीवन की दौड़ में कभी -कभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को भूल जाता है। आज उस लक्ष्य को जानने का प्रयास करें और उसकी ओर अग्रसर हों। यदि आर्थिक रूप से स्थिति अनुकूल नहीं है तो वह जल्द ही सामान्य हो जाएगी। अपने आप पर भरोसा रखें।


 


कर्क - 


आज का दिन आपके लिए खुद कुछ परिस्थितियों से बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। जिन परिस्थितियों में आप ढलने का प्रयास करेंगे, वे आपके अनुकूल हो सकती हैं। आज अपनी पसंद के किसी काम में आज अपनी ऊर्जा को खर्च करें। कोई रुकावट आ रही है तो वह केवल आपके आत्मविश्वास की कमी है। अपने आप पर पूरा भरोसा बनाए रखें। थोड़ा सा रिस्क लेना फायदेमंद रहेगा।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए कुछ नई परिस्थितियों का सामना करने का हो सकता है। आपको अपने स्वभाव और गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। कुछ विपरीत स्थितियां आपको बेचैन कर सकती हैं। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएँगी। असमंजस की स्थिति हो सकती है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए कुछ सामाजिक जिम्मेदारियों के निभाने का हो सकता है। आज आपको अपने लिए कुछ आध्यात्मिक उन्नति का मौका मिल सकता है, किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ संभालने का मौका दें।


 


तुला 


आज का दिन आपके लिए परिस्थितियों से बचकर चलने का है। आपको कुछ मौके मिल सकते हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए आज आपको उन अवसरों को जाने देना चाहिए। कोई तत्काल लाभ दिलाने वाली स्थिति आपके लिए भविष्य में परेशानी देने वाली हो सकती है। आज का दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे।


 


वृश्चिक -


आज का दिन आपके लिए अपनी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सही करने का है। अपने लिए सोचे हुए कामों पूरा करने को प्राथमिकता दें। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आप में वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें किंतु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें।


 


धनु -


आज का दिन आपके लिए नकारात्मक सोच और व्यवहार वाले लोगों से बच कर चलने का है। ऐसे लोग आपको डिमोटिवेट कर सकते हैं, इससे आप थोड़ा नर्वस रहेंगे। अपनी कमियों की बजाय अपनी खूबियों पर ध्यान दें। अपने वातावरण की नकारात्मकता से बचें, केवल अच्छी बातों पर ध्यान दें, यदि आपको कोई नीचा दिखाने का प्रयास करे तो उससे प्रभावित न हों। अपने आप पर भरोसा रखें। आप अपने आप में पूर्ण हैं और योग्य हैं।


 


मकर - 


आज आप परिवार के साथ किसी वेकेशन पर जाने के लिए प्लानिंग बना सकते हैं। समय इसके लिए अनुकूल है। आपको आर्थिक लाभ के योग भी बन रहे हैं। पुराने किये हुए निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों में आपके जीवन में कई खुशियां हैं, उन्हें संजोएं।


 


कुंभ -


आज आपको कुछ ऐसे मौके मिल सकते हैं, जिनके बारे में आपने पहले सोचा नहीं था।। करियर के लिए आपको कुछ नया सोचने का अवसर मिलेगा। कोई प्रस्ताव भी मिल सकता है। किसी की बातों से इतना प्रभावित न हों की आपकी स्थिरता पर असर पड़े। दूसरों के विचारों को सुनें पर ग्रहण वाही करें जो आपको उचित लगता हो। मन में आपके बहुत सी इच्छाएं हैं, इन्हें नकारने की बजाय स्वीकार करें, तभी मन में शान्ति की भावना आएगी नहीं तो यह द्वंद्व बना रहेगा।


 


मीन -


आज का दिन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा, जो किसी ना किसी तरह से शिक्षण के काम में हैं। काउंसलिंग के लिए समय अनुकूल है। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नया करने का मौका मिलेगा जिससे किसी का भला हो सके। परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाय अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


विकास दुबे के बिजनौर में होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर / बिजनौर। कानपुर जिले में मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले ढाई लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट है। उसकी साथियों के साथ बिजनौर में लोकेशन मिलने के बाद सनसनी फैल गई । पुलिस के अनुसार वह अपने छह साथियों के साथ स्कोर्पियो कार में देखा गया है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। बिजनौर में चेकिंग अभियान चलाया गया पर कहीं भी दोनों गाड़ी नहीं मिली। पुलिस को शक है कि कहीं जिले में ही विकास दुबे छिपा है। पुलिस उसका ठिकाना तलाशने में जुटी है। यह भी चर्चा है कि वह अपने साथियों के साथ उत्तराखंड की सीमा में घुस गया है। जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। हर वाहन की तलाश ली पर विकास दुबे पुलिस को नहीं मिला। मुजफ्फरनगर में भी सभी थानों में उसके फोटो वाले पोस्टर लगाये गये हैं।


रविवार, 5 जुलाई 2020

बिजली गिरने से 49 लोगों की मौत

लखनऊ /पटना। उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिरने से शनिवार को कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। यूपी में 


आकाशीय बिजली गिरने से शनिवार को  24 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दस की प्रयागराज तथा 14 पूर्वांचल में मौत हुई है। प्रयागराज  के कोरांव क्षेत्र में कुल छह लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। बिहार में 25 लोग आकाशीय बिजली के शिकार हो गए।


32 कर्मचारी पाजिटिव मिलने के बाद 102 एंबुलेंस का काल सेंटर सील

लखनऊ। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित 102 एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर में 32 कर्मचारी एक साथ पॉजिटिव पाए जाने के कारण इसे शनिवार को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 100 अन्य कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए इकठ्ठे किए हैं। इसके साथ ही पूरे परिसर और कर्मचारियों के बैठने के स्थान को विसंक्रमित कराने के प्रकिया शुरू हो गई है।


सुंदर भाटी के निर्माण पर चला बुलडोजर, संपत्ति जब्त

नोएडा। कानपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद यूपी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शनिवार को चर्चित अपराधी सुंदर भाटी समेत उसके साथी सतवीर की करोड़ों की संपत्ति उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब्त कर ली है।


इतना ही नहीं, सुंदर भाटी गांव में तालाब की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराने में लगा था, जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


वर्तमान में कुख्यात सुंदर भाटी हमीरपुर जेल में बंद है। उधर, दिल्ली-एनसीआर में उसका नेटवर्क सक्रिय है। अपने इसी सक्रिय गिरोह के जरिए वह जेल में बैठकर भी अपराध को अंजाम देता है। इन सबके बीच आपको एक बात और भी बता दें कि सुंदर भाटी को जरायम की दुनिया में 'नेता जी' नाम से जाना जाता है।


एक साथ 53 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से हिला मेरठ

मेरठ। जिले में आज 53 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें ज्वैलर्स,साफ्टवेयर इंजीनियर समेत ग्रामीण क्षेत्र के 16 लोग कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। आज 2796 लोगों के टेस्ट भेजे गए थे। जिनमें से 53 पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 1116 पहुंच गई है। आज 22 कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। जनपद में अब तक 69 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।


आज मिले कोरोना पॉजिटिव में ज्वैलर्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। नए मरीजों की संख्या 9 है। इन नए मरीजों में शास्त्रीनगर के एक मेडिकल स्टोर का सेल्समैन भी शामिल है। वहीं नेहरूनगर का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। आज 11 ग्रहणियां कोरोना संक्रमित पाई गई। जबकि स्टूडेंट की संख्या भी कम नहीं है। कोरोना संक्रमितों में आठ छात्र भी शामिल हैं। बागपत जिले में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 24 मामले सामने आए हैं। नगर के जैन मोहल्ले में घर-घर सर्वे कर रही दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पॉजिटिव मिली है।


केसी त्यागी के बहन-बहनोई की सड़क हादसे में मौत


मसूरी | भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक दंपति जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहन-बहनोई हैं। हादसे की सूचना पर रविवार को राजीव प्रताप रूडी और केसी त्यागी देहरादून पहुंचे।
मसूरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र असवाल ने बताया कि शनिवार देर साढ़े 12 बजे रात मसूरी से लौटते वक्त किमाड़ी के पास इनोवा कार संख्या डीएल 12 सीके 9662 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रात में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन बारिश और घना कोहरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें हुईं। सुबह फिर से पांच घंटे ऑपरेशन चलाकर गहरी खाई से नोएडा सेक्टर 40-डी निवासी 56 वर्षीय नीरज त्यागी, उनकी पत्नी शगुन(50 वर्ष) के शव निकाले गए। जबकि 27 वर्षीय बेटी आरुषी और ड्राइवर अशोक(35) पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम दरियापुर जिला गया बिहार को गंभीर हालात में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना की सूचना पर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी भी दून पहुंचे। एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री  मैक्स अस्पताल में आरुषी और ड्राइवर को देखने आए। इधर, कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इसके बाद नालापानी श्मशान घाट पर मृतक दंपत्ति का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजीव प्रताप रूडी और केसी त्यागी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार नीरज त्यागी का राजपुर में मकान है। वह अपने दो रिश्तेदारों को मसूरी के  पास एक होटल में छोड़ने आए थे। यहां से वापस देहरादून लौटते वक्त यह हादसा हुआ।


शहीद मुजफ्फरनगर के लाल को नम आंखों से दी विदाई

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l बीएसएफ के जवान को मुजफ्फर नगर वासियों ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शमशान घाट पर किया गया इस दौरान बीएसएफ की बटालियन टीम सी ओ न ई मंडी भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व्यापारी नेता संजय मित्तल भाजपा मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल  सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे  l


नई मंडी में गुलशन राय जैन धर्मशाला के सामने रहने वाला सीमा सुरक्षा बल का वीर जवान नरेश त्रिपुरा राज्य में अपना फर्ज निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया आज शाम जैसे ही उस का पार्थिव शरीर मुजफ्फरनगर में पैतृक आवास पर लाया गया तो सैकड़ों लोगों ने भारत माता की जय के जयकारों के बीच अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए lयहां उत्तर प्रदेश शासन की ओर से मुजफ्फरनगर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से गार्ड सलामी दी गई भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 


कोरोंना के प्रकोप के चलते गाँधी कॉलोनी के गुरुद्वारा के कपाट बंद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह गुरु प्यारी साध संगत जी हाथ जोड़कर बेनती है कि गांधी कॉलोनी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कल दिनांक 06/07/2020 दिन सोमवार से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10 का सारा स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर 14 दिन के लिए कोरेंटिन कर दिया गया है इसलिए श्री गुरु सिंह सभा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10 गुरद्वारा साहिब बंद कर दिया गए हैं कृपया श्री गुरु सिंह सभा कमेटी का सहयोग करें व गुरु घर में आकर सेवादारों व स्टाफ के किसी सदस्य को गेट खोलने के लिए मजबूर ना करें यह निर्णय सभी की भलाई व सुरक्षा के लिए लिया गया है व एक बेनती और जो जो सज्जन मित्र सरदार रंधावा जी के अंतिम संस्कार में गए थे कृपया वह अपना अपना कोरोना टेस्ट स्वयं कराएं इसमें उनकी उनके पूरे परिवार की सुरक्षा है


मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सडक हादसे, पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत 

टीआर ब्यूरो l 


 


मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार का दिन सडक दुर्घटनाओं के नाम रहा। भयंकर हादसों में पति-पत्नी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले का छानबीन शुरु कर दी है।


पुरकाजी थाना क्षेत्र में हरेटी बाईपास पर पीछे से ब्रेजा कार ने असंतुलित होकर बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार दोनो दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर बाद चरथावल के गांव महाबलीपुर निवासी मनीष त्यागी पुत्र सत्य प्रकाश त्यागी अपनी पत्नी पूर्णिमा को मोटरसाईकिल पर लेकर थाना छपार के गांव रई में अपने बहनोई रामनरेश त्यागी के घर से वापस हरिद्वार के ज्वालापुर में जा रहे थे। पुरकाजी हरेटी बाईपास पर पीछे से आ रही ब्रेजा कार संख्या एचआर 26- ई एफ-6991 ने असंतुलित होकर बाईक में टक्कर मार दी। कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार हाईवे पर ही पलट गई। बाईक सवार दंपति हाईवे पर जा गिरे। जिससे दोनो पति पत्नी की गंभीर घायल होने के कारण सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद ने पीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित का दिया। पुलिस ने दोनो मृतक पति पत्नी को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बताया गया गया कि कार सवार घायलो को गुरूकुल नारसन के किसी निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। छपार थाना क्षेत्र के गांव बरला में शमशान के पास बकरी चरा रहे व्यक्ति को एक अज्ञात बाईक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बाईक सवार बाईक सहित फरार हो गया। परिजनों ने शव को पुलिस को सूचना दिये बगेर ही सुपुर्द ए खाक कर दिया। गांव बरला निवासी 52वर्षीय इरफान पुत्र जीजू रविवार को सुबह हाईवे के पास शमशान में बकरी चरा रहा था। हाईवे से मौहल्ला रामनगर की ओर जाने वाले रास्ते पर उसे एक तेजगति से आ रही बाईक ने जोर से टक्कर मार दी। बाईक सवार बाईक सहित फरार हो गया ओर इरफान गंभीर घायल हो गया। सूचना पर परिजन उसे घर ले आये ओर प्राईवेट डाक्टर को दिखाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना दिये बगैर ही शव को कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया। बरला पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नही आयी है।


एक अन्य घटना में भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरुकी निवासी सचिन पुत्र अतर सिंह शनिवार को किसी कार्य से मेरठ गया था। इस दौरान काम निबटाकर सचिन बाइक से रात्रि में वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान रात्रि लगभग एक बजे जैसे ही सचिन नेशनल हाइवे पर भैसी कट के समीप स्थित एक होटल के सामने पहुचा तभी पीछे से आये एक तेज गति के ट्रक ने सचिन की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार जिसके बाद सचिन बाइक से उछलकर काफी दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। उधर घायल युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुचें राहगीरो ने घायल युवक असप्तालं में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर असप्तालं पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी थी। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। युवक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को घटना की तहरीर दी है।


दिल्ली पौडी राजमार्ग पर टूटी पुलिया के निकट बाइक व छोटा हाथी की भिडंत में बाइक सवार, उसकी पत्नी व बच्चे घायल हो गये। चालक ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी इमरान पुत्र बुन्दू बाइक से पत्नी व अपने बच्चो को लेकर मेरठ की ओर जा रहा था। जब वह दिल्ली पौडी राजमार्ग पर टूटी पुलिया के निकट पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे छोटा हाथी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक इमरान, उसकी पत्नी व बच्चे सडक पर जा गिरे और घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलो को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया। छोटा हाथी चालक दुर्घटना कर मौके से भाग निकला। पीडित ने अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।


11 गांधी कॉलोनी एक जिला जेल सहित 16 नए और कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर के लिए आज का दिन बहुत आफ़त वाला है, आज एक दिन में ही 33 पोज़िटिव केस मिलने से ज़िले में हड़कम्प मच गया है। आज मिले मामलों में 11 गांधी कॉलोनी इलाक़े के हैं।


आज 17 केस पहले मिल चुके थे और अब 16 और नए केस मिलने से संख्या 33 हो गयी है जो ज़िले में एक दिन में मिले केसों में सबसे ज़्यादा है।


अब जो 16 मिले हैं इनमे 11 गांधी कॉलोनी से हैं, जिनमे से 6 गांधी कॉलोनी में मिले आर्किटेक्ट से सम्पर्क में आए थे जबकि एक रेंडम सेम्पल में मिला है। बाकी चार सुभाष नगर में मिली महिला से जुड़े हुए हैं।


4 सुभाष नगर


7 गांधी कालोनी 1 बैंक कालोनी 1 मीरापुर 1 जिला जेल


2 बागोवालीपहले ज़िले में आज 17 मामले सामने आये थे जिनमें बुढ़ाना से ही 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जो सभी पूर्व में पाजिटिव पाए गए सर्राफ के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, कस्बा शाहपुर से जूता व्यापारी के दो परिजन और कस्बा जानसठ से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। शहरी क्षेत्रों में सरकुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी, शहर के बीचोंबीच स्थित सिटी सेंटर मार्केट से एक व्यक्ति, सर्कुलर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी से एक व्यक्ति तथा शहर के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों को बेगराजपुर मैडिकल में ले जाकर भर्ती कराया है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता और शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई है जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा की गई बैठक में केंद्र राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान राज्य मंत्री विजय कश्यप विधायक उमेश मलिक विक्रम सैनी प्रमोद ऊंटवाल आदि उपस्थित रहे सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर प्रदेश में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कानपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की बैठक में नमामि गंगे के संयोजक वीरपाल निरवाल, जिला मंत्री विजय सैनी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा जिला सह मीडिया प्रभारी अरविंद मित्तल रमेश पुराना कोषाध्यक्ष जिला महामंत्री शर्मा पंडित जिला मंत्री रेणु गर्ग जिला मीडिया प्रवीण शर्मा एवं अचिंत मित्तल जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुरानाआदि उपस्थित रहे. 


जिले में गांव से लेकर शहर तक बढ़ा कोरोना का प्रभाव 17 नए पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lआज फिर शहर से लेकर गांव तक कोरोना का प्रभाव जिले में आज कोरोना पॉजिटिव इनमें से नौ बुढ़ाना,  दो शाहपुर एक जानसठ एक मंसूरपुर एक पीएनबी  सर्कुलर रोड  एक सिटी सेंटर एक प्रेमपुरी एक टीचर्स कॉलोनी।


जनपद में आज कोरोना के 17 नए मरीज सामने आने से कोहराम मच गया है। कोरोना ने आज जनपद के देहात तथा शहरी क्षेत्रों में बड़ा धावा बोला है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।


जिला स्वास्थ्य विभाग को आज कुल 411 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। जनपद में आज अकेले बुढ़ाना कस्बा से ही 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके अलावा जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, कस्बा शाहपुर से दो, कस्बा जानसठ से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शहरी क्षेत्रों में सर्कुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी, शहर के बीचोंबीच स्थित सिटी सेंटर मार्केट से एक व्यक्ति, सर्कुलर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी से एक व्यक्ति तथा शहर के मोहल्ला प्रेम पुरी निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में कई दिनों से कम हो रही रफ्तार के बाद आज कोरोना ने बड़ा हमला बोला है। आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें बुढाना से मिले सभी 9 मरीज, मंसूरपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव, जानसठ निवासी कोरोना पॉजिटिव, पीएनबी मुजफ्फरनगर का कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के हैं।


Featured Post

मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए

  जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...