रविवार, 5 जुलाई 2020

जिले में गांव से लेकर शहर तक बढ़ा कोरोना का प्रभाव 17 नए पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lआज फिर शहर से लेकर गांव तक कोरोना का प्रभाव जिले में आज कोरोना पॉजिटिव इनमें से नौ बुढ़ाना,  दो शाहपुर एक जानसठ एक मंसूरपुर एक पीएनबी  सर्कुलर रोड  एक सिटी सेंटर एक प्रेमपुरी एक टीचर्स कॉलोनी।


जनपद में आज कोरोना के 17 नए मरीज सामने आने से कोहराम मच गया है। कोरोना ने आज जनपद के देहात तथा शहरी क्षेत्रों में बड़ा धावा बोला है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।


जिला स्वास्थ्य विभाग को आज कुल 411 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। जनपद में आज अकेले बुढ़ाना कस्बा से ही 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके अलावा जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, कस्बा शाहपुर से दो, कस्बा जानसठ से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शहरी क्षेत्रों में सर्कुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी, शहर के बीचोंबीच स्थित सिटी सेंटर मार्केट से एक व्यक्ति, सर्कुलर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी से एक व्यक्ति तथा शहर के मोहल्ला प्रेम पुरी निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में कई दिनों से कम हो रही रफ्तार के बाद आज कोरोना ने बड़ा हमला बोला है। आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें बुढाना से मिले सभी 9 मरीज, मंसूरपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव, जानसठ निवासी कोरोना पॉजिटिव, पीएनबी मुजफ्फरनगर का कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...