टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l दिन में 19 कोरोना मामले मिलने के बाद दिन ढलते ढलते शाम को फिर नए 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गएl एक एसबीआई कॉलोनी 2 सिविल लाइन एक रसूलपुर दभेरी एक लोहा मंडी एक साकेत गली नंबर 4और एक विद्युत विभाग नगर पालिका परिषद का है l इससे पहले आज मिले 19 संक्रमितो में बिजली विभाग के 8 व्यक्तियो के अलावा जिला जेल में 9 पॉजिटिव मिले है, एक संक्रमित मीरापुर में मिला है। जबकि एक संक्रमित नवाब गंज में पाया गया है।
बिजली विभाग में आज मिले संक्रमितों में एक एसडीओ ,एक जूनियर इंजीनियर समेत 8 कर्मचारी शामिल है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज 206 सेम्पल की रिपोर्ट आई है, जिसमे 19 पॉजिटिव मिले है जबकि 4 आज डिस्चार्ज कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि अब जिले में 91 सक्रिय केस है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें