सोमवार, 6 जुलाई 2020

बुढाना में हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

टीआर ब्यूरो l 


 मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ से शामली जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को कस्बे की सीएचसी पर लाया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी है।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ के परतापुर के मौहल्ला कंचनपुरा के रहने वाले सुनील (27) पुत्र नरेन्द्र की जेसीबी मशीन है। यह मशीन शामली में किसी स्थान पर चल रही ‌थी। सोमवार को मशीन खराब हो गई। सुनील बाइक पर सवार होकर अपने ही परिवार के सु्प्रीत (25) पुत्र ब्रजवीर व एक अन्य को लेकर बाइक द्वारा सामान लेने मेरठ चला गया। मेरठ से सामान लेकर तीनों युवक बाइक द्वारा वापस मेरठ से शामली आ रहे थे। अपराह्न करीब 3 बजे मेरठ-करनाल हाइवे पर लोई गांव के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोडकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों युवकों को कस्बे की सीएचसी पर लाया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी है। पंजनामा भरने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...