सोमवार, 6 जुलाई 2020

क्या फिर बढ़ रहे जिले में लॉक डाउन के हालात

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए क्या जिला प्रशासन अन्य जिलों के मुकाबले शहर एवं जिले के बाजारों को बंद करायेगा l 2 दिन में 60 मरीजों के आने के बाद शहर व जिले में एक भयंकर स्थिति बनी हुई है l आज सावन का पहला सोमवार होने के बावजूद लोगों ने शिवालयों में न जाकर अपने घर पर ही भगवान आशुतोष को अभिषेक कराया साथ ही घरों में ही पूजा अर्चना की l कल और आज में अचानक कोरोना संक्रमित के बढ़ने के बाद शहर व जिले में एक भय का माहौल पैदा हो गया है l


जहां इस तरीके से कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है उन जिलों में जिला प्रशासन ने उन लोगों लागू कर दिया है साथ ही हापुड़ बड़ौत बागपत बुलंदशहर सहित कई अन्य जिलों में कर्फ्यू जैसा माहौल जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया हुआ है 3 महीने से बंद बाजारों में केवल 6 दिन के लिए हलचल हुई उसके बाद लगातार कोरोना संक्रमितो के आंकड़े बढ़ते चले गए जिसके बाद बड़ौत बागपत में जिला प्रशासन ने आज संपूर्ण लॉक डाउन यानी कि कर्फ्यू लगा दिया हैl वहीं दूसरी ओर गौतम बुध नगर के दादरी में 1 दिन में 26 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने दादरी को 14 तारीख तक के लिए सील कर दिया साथ ही किसी भी तरह की कोई भी हलचल करने पर लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करने की हिदायत दी जिसके बाद से दादरी के बाजार लगातार बंद चल रहे हैं 


 शहर व जिले की जनता लगातार बढ़ रहे इस कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन से एक बार फिर जिले में पहले की तरह संपूर्ण लोगों लगाने की मांग कर रही है जिससे लोगों की जान बची हुई ताकि शहर व जिला अपनी पहले की स्थिति में वापस आ सके जिससे लोग अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर सकें


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...