मेरठ। जिले में आज 53 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें ज्वैलर्स,साफ्टवेयर इंजीनियर समेत ग्रामीण क्षेत्र के 16 लोग कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। आज 2796 लोगों के टेस्ट भेजे गए थे। जिनमें से 53 पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 1116 पहुंच गई है। आज 22 कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। जनपद में अब तक 69 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज मिले कोरोना पॉजिटिव में ज्वैलर्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। नए मरीजों की संख्या 9 है। इन नए मरीजों में शास्त्रीनगर के एक मेडिकल स्टोर का सेल्समैन भी शामिल है। वहीं नेहरूनगर का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। आज 11 ग्रहणियां कोरोना संक्रमित पाई गई। जबकि स्टूडेंट की संख्या भी कम नहीं है। कोरोना संक्रमितों में आठ छात्र भी शामिल हैं। बागपत जिले में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 24 मामले सामने आए हैं। नगर के जैन मोहल्ले में घर-घर सर्वे कर रही दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पॉजिटिव मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें