रविवार, 5 जुलाई 2020

केसी त्यागी के बहन-बहनोई की सड़क हादसे में मौत


मसूरी | भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक दंपति जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहन-बहनोई हैं। हादसे की सूचना पर रविवार को राजीव प्रताप रूडी और केसी त्यागी देहरादून पहुंचे।
मसूरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र असवाल ने बताया कि शनिवार देर साढ़े 12 बजे रात मसूरी से लौटते वक्त किमाड़ी के पास इनोवा कार संख्या डीएल 12 सीके 9662 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रात में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन बारिश और घना कोहरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें हुईं। सुबह फिर से पांच घंटे ऑपरेशन चलाकर गहरी खाई से नोएडा सेक्टर 40-डी निवासी 56 वर्षीय नीरज त्यागी, उनकी पत्नी शगुन(50 वर्ष) के शव निकाले गए। जबकि 27 वर्षीय बेटी आरुषी और ड्राइवर अशोक(35) पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम दरियापुर जिला गया बिहार को गंभीर हालात में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना की सूचना पर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी भी दून पहुंचे। एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री  मैक्स अस्पताल में आरुषी और ड्राइवर को देखने आए। इधर, कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इसके बाद नालापानी श्मशान घाट पर मृतक दंपत्ति का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजीव प्रताप रूडी और केसी त्यागी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार नीरज त्यागी का राजपुर में मकान है। वह अपने दो रिश्तेदारों को मसूरी के  पास एक होटल में छोड़ने आए थे। यहां से वापस देहरादून लौटते वक्त यह हादसा हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...