गुरुवार, 7 अगस्त 2025

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज


जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक पावर सीज कर दी है। 

पिछले दिनों जुलाई माह में सरकारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर खतौली तहसील में पहुंचे थे। इस दौरान कुछ पीड़ितों ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ शिकायतें मंत्री के समक्ष रखी इस दौरान एक अधिवक्ता द्वारा भी तहसीलदार से संबंधित शिकायत रखी तो प्रभारी मंत्री ने कडी नाराजगी दिखाते हुए कार्यालय पर ताला डलवाते हुए सीडीओ को प्रकरण की जांच सीडीओ को जांच सोप दी थी। बाद में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता का ट्रांसफर बुढ़ाना कर दिया गया था। बताया गया है कि बुढ़ाना में भी किसी प्रकरण में शिकायत के चलते स्थानांतरण जानसठ तहसील में किया गया था। खतौली तहसील से संबंधित पीड़ित लोगों द्वारा की गई शिकायतों की  जांच चल रही है उक्त प्रकरण में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को दोषी मानते हुए विभाग में कार्यवाही की बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू के आदेश अनुसार जिलाधिकारी ने उमेश मिश्रा ने तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता के न्यायिक अधिकार सीज कर दिए हैं। तहसीलदार खतौली अरविंद कुमार को न्यायिक कार्य करने के आदेश दिए हैं। 

एसडीएम जयेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड आफ रिवेन्यू में जांच चल रही है बोर्ड में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की है जिसके आधार पर डीएम सर ने न्यायिक कार्य सीज किए हैं। दाखिल खारिज के कार्य नायब तहसीलदारों को करने के आदेश दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...