नोएडा। कानपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद यूपी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शनिवार को चर्चित अपराधी सुंदर भाटी समेत उसके साथी सतवीर की करोड़ों की संपत्ति उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब्त कर ली है।
इतना ही नहीं, सुंदर भाटी गांव में तालाब की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराने में लगा था, जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
वर्तमान में कुख्यात सुंदर भाटी हमीरपुर जेल में बंद है। उधर, दिल्ली-एनसीआर में उसका नेटवर्क सक्रिय है। अपने इसी सक्रिय गिरोह के जरिए वह जेल में बैठकर भी अपराध को अंजाम देता है। इन सबके बीच आपको एक बात और भी बता दें कि सुंदर भाटी को जरायम की दुनिया में 'नेता जी' नाम से जाना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें