रविवार, 5 जुलाई 2020

11 गांधी कॉलोनी एक जिला जेल सहित 16 नए और कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर के लिए आज का दिन बहुत आफ़त वाला है, आज एक दिन में ही 33 पोज़िटिव केस मिलने से ज़िले में हड़कम्प मच गया है। आज मिले मामलों में 11 गांधी कॉलोनी इलाक़े के हैं।


आज 17 केस पहले मिल चुके थे और अब 16 और नए केस मिलने से संख्या 33 हो गयी है जो ज़िले में एक दिन में मिले केसों में सबसे ज़्यादा है।


अब जो 16 मिले हैं इनमे 11 गांधी कॉलोनी से हैं, जिनमे से 6 गांधी कॉलोनी में मिले आर्किटेक्ट से सम्पर्क में आए थे जबकि एक रेंडम सेम्पल में मिला है। बाकी चार सुभाष नगर में मिली महिला से जुड़े हुए हैं।


4 सुभाष नगर


7 गांधी कालोनी 1 बैंक कालोनी 1 मीरापुर 1 जिला जेल


2 बागोवालीपहले ज़िले में आज 17 मामले सामने आये थे जिनमें बुढ़ाना से ही 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जो सभी पूर्व में पाजिटिव पाए गए सर्राफ के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, कस्बा शाहपुर से जूता व्यापारी के दो परिजन और कस्बा जानसठ से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। शहरी क्षेत्रों में सरकुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी, शहर के बीचोंबीच स्थित सिटी सेंटर मार्केट से एक व्यक्ति, सर्कुलर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी से एक व्यक्ति तथा शहर के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों को बेगराजपुर मैडिकल में ले जाकर भर्ती कराया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...