टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार का दिन सडक दुर्घटनाओं के नाम रहा। भयंकर हादसों में पति-पत्नी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले का छानबीन शुरु कर दी है।
पुरकाजी थाना क्षेत्र में हरेटी बाईपास पर पीछे से ब्रेजा कार ने असंतुलित होकर बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार दोनो दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर बाद चरथावल के गांव महाबलीपुर निवासी मनीष त्यागी पुत्र सत्य प्रकाश त्यागी अपनी पत्नी पूर्णिमा को मोटरसाईकिल पर लेकर थाना छपार के गांव रई में अपने बहनोई रामनरेश त्यागी के घर से वापस हरिद्वार के ज्वालापुर में जा रहे थे। पुरकाजी हरेटी बाईपास पर पीछे से आ रही ब्रेजा कार संख्या एचआर 26- ई एफ-6991 ने असंतुलित होकर बाईक में टक्कर मार दी। कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार हाईवे पर ही पलट गई। बाईक सवार दंपति हाईवे पर जा गिरे। जिससे दोनो पति पत्नी की गंभीर घायल होने के कारण सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद ने पीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित का दिया। पुलिस ने दोनो मृतक पति पत्नी को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बताया गया गया कि कार सवार घायलो को गुरूकुल नारसन के किसी निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। छपार थाना क्षेत्र के गांव बरला में शमशान के पास बकरी चरा रहे व्यक्ति को एक अज्ञात बाईक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बाईक सवार बाईक सहित फरार हो गया। परिजनों ने शव को पुलिस को सूचना दिये बगेर ही सुपुर्द ए खाक कर दिया। गांव बरला निवासी 52वर्षीय इरफान पुत्र जीजू रविवार को सुबह हाईवे के पास शमशान में बकरी चरा रहा था। हाईवे से मौहल्ला रामनगर की ओर जाने वाले रास्ते पर उसे एक तेजगति से आ रही बाईक ने जोर से टक्कर मार दी। बाईक सवार बाईक सहित फरार हो गया ओर इरफान गंभीर घायल हो गया। सूचना पर परिजन उसे घर ले आये ओर प्राईवेट डाक्टर को दिखाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना दिये बगैर ही शव को कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया। बरला पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नही आयी है।
एक अन्य घटना में भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरुकी निवासी सचिन पुत्र अतर सिंह शनिवार को किसी कार्य से मेरठ गया था। इस दौरान काम निबटाकर सचिन बाइक से रात्रि में वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान रात्रि लगभग एक बजे जैसे ही सचिन नेशनल हाइवे पर भैसी कट के समीप स्थित एक होटल के सामने पहुचा तभी पीछे से आये एक तेज गति के ट्रक ने सचिन की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार जिसके बाद सचिन बाइक से उछलकर काफी दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। उधर घायल युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुचें राहगीरो ने घायल युवक असप्तालं में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर असप्तालं पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी थी। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। युवक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
दिल्ली पौडी राजमार्ग पर टूटी पुलिया के निकट बाइक व छोटा हाथी की भिडंत में बाइक सवार, उसकी पत्नी व बच्चे घायल हो गये। चालक ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी इमरान पुत्र बुन्दू बाइक से पत्नी व अपने बच्चो को लेकर मेरठ की ओर जा रहा था। जब वह दिल्ली पौडी राजमार्ग पर टूटी पुलिया के निकट पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे छोटा हाथी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक इमरान, उसकी पत्नी व बच्चे सडक पर जा गिरे और घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलो को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया। छोटा हाथी चालक दुर्घटना कर मौके से भाग निकला। पीडित ने अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें