सोमवार, 6 जुलाई 2020

एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स एम काॅम में छात्राओं ने लहराया परचम


मुजफ्फरनगर। चै. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा एमकाॅम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसमें एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स, मुजफ्फरनगर के एमकाॅम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। तृतीय सेमेस्टर में अकांक्षा शर्मा ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर निव्या ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर शाजमा ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा एमकाॅम की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्रध्छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।
प्राचार्य डाॅ. सचिन गोयल ने छात्राओं को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभमानाए देते हुए कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्रध्छात्राओं को कोरोना महामारी के बावजूद आॅन लाईन कक्षाओं की सुविधा निरन्तर रूप से प्रदान की जा रही है जिसके माध्यम से समस्त छात्रध्छात्राओं को उनके विषयों से सम्बन्धित सभी जानकारी आॅन लाईन कक्षाओं के माध्यम से दी जारी है व छात्र-छात्राओं अपनी आॅन लाईन कक्षाओं में निरन्तर संलग्न रहने व अपने शैक्षिक एंव सामाजिक विकास को सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 जैसी महामारी से न घबराते हुए अपने इस प्रदर्शन को बनाये रखने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपक मलिक व सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।
वाणिज्य संकाय के डाॅ. रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, सौरभ शर्मा, नुपुर अरोरा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...