मुजफ्फरनगर । जिले में 58 प्वाइंट्स पर पुलिस तैनात कर इस बात पर नजर रखी जा रही है कि कोई कांवड़िया उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश ना कर सके।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के अन्तर्राजीय बॉर्डर(थानाक्षेत्र पुरकाजी), नेशनल हाईवे के विभिन्न चैकिंग प्वाईंटस का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत इस वर्ष कांवड यात्रा को स्थिगित किया गया है जिसके अनुपालन में एसएसपी द्वारा जनपदीय बार्डर/नेशनल हाईवे 58 पर चैकिंग पाईट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया कि किसी भी कांवड़ यात्री को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। पुलिसकर्मियों को बैरियर लगा कर सख्त चैकिंग करने तथा बस/कार/टू-व्हिलर को सघनता से चैक करने के पश्चात ही आगे भेजने तथा यदि कोई कांवड यात्री मिलता है तो उसे तत्काल आदेश से अवगत कराते हुए वापस भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा सभी थानाक्षेत्रों में लोगों को कांवड न लाने हेतु जागरुक किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार कांवड यात्रा न करकर अपने अपने घरों में ही रहकर पूजा/जलाभिषेक करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें