टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नई मंडी थानाक्षेत्र में हुई दो हत्याओं का नई मंडी पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार आरोपी फरार एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया खुलासा। मृतक के पिता राजकुमार पुत्र रामदास ताजपुर संभालका थाना कोतवाली देहात शामली द्वारा दर्ज मामले का अनावरण करते हुएं पुलिस ने सागर निवासी ग्राम बढेडी थाना छपार तथा मोहित उर्फ मामा पुत्र जयपाल सिंह निवासी गली न0 08 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर गौरव पंडित पुत्र नरेश गोतम निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। अनुज उर्फ अन्नू पुत्र योगेंद्र निवासी सेलगी थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी शान्ति नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अनुज चैधरी उर्फ अन्नू के शव को भी अभियुक्तों की निशादेही पर ग्राम बढेडी थाना छपार के जंगल में अभियुक्त सागर के खेत के पास केले के झुण्डो से बरामद किया गया। मृतक अमित पुत्र राजकु मार निवासी ताजपुर संभालका थाना को देहात शामली के साथ हत्या साक्ष्य छुपाने की नियत से जमीन में गाड़ दिया गया था। विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक अन्नू उपरोक्त की उसके तहेरे भाई नरेंद्र पुत्र ज्ञानेद्र्र निवासी आगौता बुलंदशहर के साथ पैसे क लेनदेन को लेकर विवाद था। इसके चलते बच्चन सिंह कालोनी में स्थित जिम को लेकर भी विवाद चला आ रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें