सोमवार, 6 जुलाई 2020

गांधी कालोनी गुरूद्वारा और मंदिरों पर लटके ताले


मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी में नौ कोरोना के मामले मिलने के बाद आज वहां गुरूद्वारों और मंदिरों को ऐहतियात के तोर पर बंद कर दिया गया।
गांधी काॅलोनी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  सोमवार से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी काॅलोनी गली नंबर 10 का सारा स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर 14 दिन के लिए क्वारटीन कर दिया गया है। इसलिए श्री गुरु सिंह सभा गांधी काॅलोनी गली नंबर 10 गुरद्वारा साहिब बंद कर दिया गए हैं। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी ने सभी से सहयोग की कामना करते हुए कहा कि गुरु घर में आकर सेवादारों व स्टाफ के किसी सदस्य को गेट खोलने के लिए मजबूर ना करें। यह निर्णय सभी की भलाई व सुरक्षा के लिए लिया गया है। अपील की गई है कि सरदार रंधावा जी के अंतिम संस्कार में गए थे वह अपना अपना कोरोना टेस्ट स्वयं कराएं इसमें उनकी उनके पूरे परिवार की सुरक्षा है।
इसके अलावा आज श्री लक्ष्मी नारायण मदिर और गोलोक धाम समेत इलाके के सभी मंदिरों पर ताले लटके रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...