मंगलवार, 7 जुलाई 2020

एस0डी0 कॉलेज मैनेजमेन्ट में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी0जे0एम0सी0 पंचम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले समर्थ वर्मा ने 67.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान अभिषेक ने 67.4 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली काजल जिसने 66.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी0जे0एम0सी0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया।
निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा व कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने तीनो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा तथा लगभग सभी विद्यार्थियों का अलग-अलग संस्थानो मे प्लेसमेंट हो चुका है व उन्होने बी0जे0एम0सी0 विभाग के सभी शिक्षकगणों व छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
मीडिया प्रभारी डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी0जे0एम0सी0 विभाग से कबीर, तरूण, श्वेता व राहुल आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।                                  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...