मंगलवार, 7 जुलाई 2020

समर्थ प्रकाश ने स्वच्छता मिशन का ब्रांड एम्बेसेडर पद छोड़ा


मुजफ्फरनगर। प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन को पत्र लिखकर स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसेटर पद से इस्तीफा दे दिया है।


चेयरमैन को लिखे पत्र में समर्थ प्रकाश ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को पालिका द्वारा उन्हें स्वच्छ भारत मिशन नगरीय का सांकेतिक तौर पर ब्रांड अम्बसेडर चीफ नियुक्त किया गया जिस संदर्भ में एक पत्र मेरे आफिस में दिया गया था। इसके अलावा 6 अन्य ब्रांड अम्बसडर्स भी नियुक्त किये गए थे। मैंने कोशिश की के पद के साथ निष्ठा से जुड़ंू । जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी फाॅर्म भरवाए। इसके अलावा भी अपनी राय रखी। खेद है किसी भी सुझाव पर अमल नही हुआ। शहर आज भी बेहाल है। दूसरा आज की खबर में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को पद मुक्त कर दिया और अनेक अनियमिताओं के आरोप है। इस खबर के बाद मेरे लिए इस पद पर फिलहाल बने रहना संभव नही होगा। आप चाहे तो दोबारा ब्रांड अम्बसडर्स नियुक्त करें, जिन्हें पालिका का सहयोग भी मिले। समर्थ प्रकाश में चीफ ब्रांड अम्बसडर पद से त्यागपत्र दे दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...