मऊ l मुख्तार अंसारी गैंग IS 191 के शूटर व जनपद के चिन्हित भू-माफिया बृजेश सोनकर की अपराध व अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंर्तगत जब्त कर ली गयी है l
संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान को गति देते हुए मऊ पुलिस व प्रशासन द्वारा मुख़्तार अंसारी के शूटर व भू-माफिया बृजेश सोनकर की अपराध व अवैध रूप से अर्जित 60 लाख मूल्य की सम्पत्ति धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कोपागंज पुलिस द्वारा जब्त की गई।
सम्पत्ति का विवरण :
भुजौटी स्थित भूखण्ड
वाहन संख्या UP 54 AF 1147 यामाहा क्रक्स
वाहन संख्या UP 54 AC 2651 HF डीलक्स
UP 54 AN 8070 4-व्हीलर (टोयोटा इटिओस)
UP 50 AS 3013 4-व्हीलर (महिंदा स्कॉर्पियो S4)
*जब्त सम्पत्ति के कुल कीमत लगभग ₹60,15, 000/-* (60 लाख 15 हज़ार)
उल्लेखनीय है कि अपराधी बृजेश सोनकर 2010 में थाना दक्षिणटोला अंतर्गत श्री राम सिंह मौर्य हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के साथ नामजद अभियुक्त था। (399/10 थाना दक्षिणटोला)
वर्ष 2019 में थाना कोपागंज अंतर्गत श्री सुभाष राम की हत्या (179/19 थाना कोपागंज) में फरार होने पर ₹ 50,000 का इनाम घोषित हुआ था, इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ( 30.08.2019 को गिरफ्तार). 2019 में ही एक व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा के सम्बंध में मुकदमा दर्ज हुआ। 2019 में ही इसके ऊपर FIR 309/19 थाना कोपागंज 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत 13.1०.2109 को दर्ज हुआ। इसकी विवेचना के क्रम में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित की गई जिनके द्वारा जबतिकरण का आदेश पारित किया गया। आज दिनांक 06.07.2020 को इसकी सम्पत्ति जब्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि बृजेश सोनकर जनपद मऊ में भू-माफिया के रूप में भी चिन्हित अपराधी है व मुख्तार अंसारी गैंग का अहम सदस्य है व इसके विरुद्ध 06 मुकदमे दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें