टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर / बिजनौर। कानपुर जिले में मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले ढाई लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट है। उसकी साथियों के साथ बिजनौर में लोकेशन मिलने के बाद सनसनी फैल गई । पुलिस के अनुसार वह अपने छह साथियों के साथ स्कोर्पियो कार में देखा गया है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। बिजनौर में चेकिंग अभियान चलाया गया पर कहीं भी दोनों गाड़ी नहीं मिली। पुलिस को शक है कि कहीं जिले में ही विकास दुबे छिपा है। पुलिस उसका ठिकाना तलाशने में जुटी है। यह भी चर्चा है कि वह अपने साथियों के साथ उत्तराखंड की सीमा में घुस गया है। जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। हर वाहन की तलाश ली पर विकास दुबे पुलिस को नहीं मिला। मुजफ्फरनगर में भी सभी थानों में उसके फोटो वाले पोस्टर लगाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें