मंगलवार, 7 जुलाई 2020

बिहार के मुख्यमंत्री की भतीजी मिली पॉजिटिव 


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री आवास तक भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। पटना के सरकारी आवास में रहने वाली सीएम नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। 
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सोमवार देर शाम उन्हें राजधानी पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ, पूरे मुख्यमंत्री आवास का सैनिटाइजेशन किया गया है। इसके अलावा घर के सभी सदस्य एहतियातन होम क्वारंटीन में चले गए हैं। मुख्यमंत्री के परिवार वालों की कोरोना जांच भी की जा रही है। वहीं, बताया गया है कि इस घटना का मुख्यमंत्री के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह हर रोज की तरह जनता की सेवा में लगे रहेंगे। बता दें कि, सीएम ने चार जुलाई को खुद की कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...