सोमवार, 27 जुलाई 2020

दबिश के दौरान पटेल नगर से सोनू पिनना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l नई मंडी थाना क्षेत्र में नई मंडी पुलिस द्वारा पटेल नगर में दबिश देकर सोनू पीनना को किसी मामले में शक के आधार पर गिरफ्तार कर थाने ले आई l मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि अभी उससे पूछताछ की जा रही है


प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में जाएगी शुकतीर्थ की मिट्टी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को ऐतिहासिक भागवत पीठ और तीर्थ के अन्य पवित्र धामों की मिट्टी जायेगी। विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी मंगलवार यानि आज शुकदेव मंदिर में अक्षय वट के नीचे विशेष पूजा कर मिट्टी लेंगे।


प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए महामुनि महर्षि शुकदेव की पौरणिक तपोभूमि शुकतीर्थ से पवित्र मिट्टी अयोध्या जायेगी। विहिप के प्रांतीय मंत्री भूपेंद्र, जिला संगठन मंत्री अनूप, संघ के सम्पर्क प्रमुख योगेंद्र, सेवा भारती के विनोद शर्मा ने तीर्थ में संतों से भेंट की। शुकदेव आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद, हनुमतधाम में महामंडलेश्वर स्वामी केशवानन्द, दंडी आश्रम में स्वामी गुरुदेवाश्रम, स्वामी महादेवाश्रम, महामंडलेश्वर गोपाल दास तथा कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण आदि से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर चर्चा की गई। भागवत प्रवक्ता आशीष माधव शास्त्री ने बताया कि शुकदेव आश्रम में विशेष पूजन होगा। पावन अक्षय वट वृक्ष की मिट्टी ली जाएगी। अन्य पवित्र धामों की मिट्टी तथा शुकतीर्थ की गंगा धारा का जल अयोध्या में शिलान्यास कार्यक्रम में भेजा जाएगा।


एसपी सिटी ने किया मंसूरपुर थाने का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सतपाल अंतिल  द्वारा थाना मन्सूरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चैक किया गया तथा *थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्णतः अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया गया साथ ही थाने पर पूर्व से अभियोगों से सम्बन्धित माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।*


थाना मन्सूरपुर पर *कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया* जिसमें मुख्यतः पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, सेनिटाईजर आदि को चैक किया गया। एसपी सिटी द्वारा पुलिसकर्मियों को कोविड-19 संक्रमण से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए डियूटी करने हेतु आवश्यक बातें बतायी गयी तथा *सभी पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।*


 


 


    


शामली में बैंककर्मियों सहित 10 कोरोना पॉजिटिव

शामली। सोमवार को जिले में बैंककर्मियों समेत 10 और नए कोरोना के केस मिलने से एक्टिव केस की संख्या बढकर 127 हो गई है जबकि जिले में अब तक कुल 379 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं।


डीएम जसजीत कौर ने बताया कि सोमवार को प्राप्त हुई कोरोना सेंपल रिर्पोट में दस लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके चलते इन सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन 10 केसों के साथ अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढकर 127 हो गई है। उधर, बताया जाता है कि जो नए दस केस मिले हैं उनमें से चार शामली स्थित इलाहबाद बैक के कर्मचारी हैं जिसके चलते बैंक को भी सील कर दिया गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना कोर्ट परिसर व सरकारी अस्पताल में 53 लोगो के रेंडम सैम्पल लिए।ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना कोर्ट परिसर व सरकारी अस्पताल में 53 लोगो के रेंडम सैम्पल लिए है। जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आने की संभावना है। ं


गन्ना शोध संस्थान में पहुँचा कोरोना , मचा हड़कम्प

टीआर ब्यूरो 


 


मुजफ्फरनगर l जनपद में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अकेले गन्ना शोध संस्थान से ही 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना के 16 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 257 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक व्यक्ति जनपद के कस्बा खतौली, एक व्यक्ति गांव कवाल में बनवाई गई अस्थाई जेल, एक व्यक्ति सदर बाजार, एक व्यक्ति कस्बा छपार निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर में स्थित गन्ना शोध संस्थान से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रकाश चैक से एक, पुरानी आपकारी से एक, शहर से सटे गांव अलमासपुर से 3, गांव बरला से एक, शहर के गांधी कॉलोनी से एक, कस्बा पुरकाजी से एक, कस्बा शाहपुर से एक, शहर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला से एक तथा लद्धावाला से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि जनपद में आज कोरोना के 16 और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक 534 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


जिले में मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ्फरनगर। जिले में आज 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।जनपद में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अकेले गन्ना शोध संस्थान से ही 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना के 16 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 257 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक व्यक्ति जनपद के कस्बा खतौली, एक व्यक्ति गांव कवाल में बनवाई गई अस्थाई जेल, एक व्यक्ति सदर बाजार, एक व्यक्ति कस्बा छपार निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर में स्थित गन्ना शोध संस्थान से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रकाश चौक से एक, पुरानी आपकारी से एक, शहर से सटे गांव अलमासपुर से 3, गांव बरला से एक, शहर के गांधी कॉलोनी से एक, कस्बा पुरकाजी से एक, कस्बा शाहपुर से एक, शहर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला से एक तथा लद्धावाला से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि जनपद में आज कोरोना के 16 और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक 534 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


बिजली विभाग पर बिफरे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर । आज मंत्री कपिल देव ने विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी समस्याओं के अति शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।


शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास भवन में विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इन समस्याओं में बिजली की लाइन, ट्रांसफार्मर, मीटर जंपिंग आदि प्रमुख हैं। मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी समस्याओं के जल्दी से जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए। कपिल देव ने बताया कि मोहल्ला जनकपुरी, रामपुरी, इंदिरा कॉलोनी, पंचमुखी, भरतिया कॉलोनी, गांधीनगर, हरीपुरम, तुलसी नगर, करीमनगर, ए टू जेड रोड आदि स्थानों पर बिजली की लाइन शिफ्ट कराने के लिए उनके पास निरंतर जनता का आवागमन रहता है। साथ ही उन्होंने बताया कि रामलीला टिल्ला, मिमलाना रोड, चुंगी नंबर 2 आदि स्थानों पर बिजली की लाइनें बदली जानी है और नए ट्रांसफार्मर भी लगने हैं। मंत्री ने कहा कि उनके पास मीटर जंपिंग की समस्या को लेकर भी क्षेत्रीय लोग आए हैं उनके मीटरों का निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने शहर में आड़े तिरछे खंभों व ट्रांसफार्मरों को तुरंत स्थानांतरित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।


मंत्री कपिल देव ने बैठक में उपस्थित जल निगम के अधिशासी अभियंता श्री राजीव त्यागी को मोहल्ला आबकारी, अंसारी रोड आदि स्थानों पर पाइपलाइन संबंधी समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के लिए कहा है।


उन्होंने कहा कि जनता के हित में विकास कार्य उनकी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं।


बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ श्री आलोक यादव, एडीएम (ई) श्री अमित सिंह, एसडीएम श्री अजय अंबष्ट, एसई रूरल श्री मुकेश कुमार, एसई अर्बन श्री आरडी सिंह, अधिशासी अभियंता श्री ओपी मिश्रा, श्री पंकज कुमार, श्री यतेंद्र कुमार एवं उद्योगपति श्री अंकुर अग्रवाल, श्री सत्य कुमार, श्री वैभव गोयल आदि उपस्थित रहे।


बंद हो जाएंगे सौ से अधिक टी वी चैनल?

नई दिल्ली. सौ से अधिक टीवी ब्रॉडकास्‍टरों पर दूरसंचार नियामक (TRAI) के एक आदेश के बाद बंदी का खतरा मंडरा रहा है. TRAI ने उन्‍हें नए टैरिफ ऑर्डर (एनटीओ 2.0) का तुरंत पालन करने के निर्देश दिए हैं. ब्रॉडकास्‍टरों को आशंका है कि अचानक लिए गए इस कदम से बड़ी संख्‍या में संकटग्रस्‍त चैनल बंद हो जाएंगे. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मई में आईबीएफ के सदस्‍यों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्‍होंने भरोसा दिया था कि एनटीओ 2.0 को फिलहाल अभी जारी नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद ये निर्देश जारी किए गए.


प्रसारणकर्ताओं का कहना है कि एनटीओ 2.0 से उनकी चैनल के दाम तय करने की क्षमता पर असर पड़ेगा. ट्राई ने हर एक चैनल की एमआरपी को अधिकतम 12 रुपये तय कर दिया है. उसने चैनल बकेट पर डिस्‍काउंट की सीमा भी 33 फीसदी निर्धारित कर दी है. ऐसे एक दर्जन चैनल हैं जो अगले कुछ साल में बंद होने की कगार पर हैं. 


स्‍टार और डिज्‍नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर और जी एंटरटेनमेंट के एमडी व सीईओ पुनीत गोयनका ने ईटी को अलग-अलग बताया कि एनटीओ 2.0 के अमल में आने से अगले कुछ सालों में 100-150 चैनल बंद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नए टैरिफ ऑर्डर के तहत जिस चैनल की पहुंच बहुत ज्‍यादा नहीं है, उसे मोनेटाइज नहीं किया जा सकता है. उसे पोर्टफोलियो बेनिफिट या बकेट एडवांटेज मिल सकता है. पहले से ही ऐसे एक दर्जन चैनल हैं जो अगले कुछ साल में बंद होने की कगार पर हैं. ट्राई के ताजा कदम से 100 से ज्‍यादा चैनल बंद हो जाएंगे. कारण है कि उन्‍हें चलाना आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं रह जाएगा.


हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव कराया


 मुजफ्फरनगर । जनपद में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी, देवपुरम, आदर्श कालोनी, लालबाग, सुभाषनगर आदि मौहल्ले के हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव का अभियान चलाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान ने आज सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनेटाइजेशन अभियान शुरू किया। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर हाटस्पाट एरिया बनाए गए मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 9 में सैनेटाइज का छिड़काव कराया गया है। इसके अलावा आदर्श कालोनी, देवपुरम, लालबाग, सुभाषनगर में भी मशीन व कर्मचारियों को भेजकर सैनेटाइज का छिड़काव कराया गया है। इस दौरान पंडित श्रीभगवान शर्मा ने लोगों से अपने घरों में रहकर अपना कोरोना से बचाव करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मास्क अवश्य ही पहनें। इस मौके पर सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मा.सोहनवीर सिंह, श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, सतीश शर्मा, आनंद प्रकाश एडवोकेट, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।


ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन को नानावती अस्पताल से छुट्टी

मुंबई. कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को नानावटी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं.


गौरतलब है कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या में भी भी कोरोना पॉजिटिव मिले. दोनों में पहले इस बीमारी के लक्षण नहीं थे, इसलिए वह दोनों घर में क्वारंटाइन हो गई थीं. वहीं तबीयत बिगड़ने से उन दोनों को भी मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट होना पड़ा.


राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाने पर सहमति

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य कैबिनेट की तरफ से विधानसभा सत्र बुलाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। उनकी तरफ से यह फैसला उस वक्त किया गया जब कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपाल के ‘बर्ताव’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और उन्हें इस बारे में बताया है।


कांग्रेस और मुख्यमंत्री की तरफ से 'ऊपर से दबाव' के आरोपों के बावजूद आज जारी नोटिफिकेशन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस बात को खारिज कर दिया कि विधानसभा सत्र बुलाने में वह देरी कर रहे थे। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की तरफ से 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने के प्रस्ताव की मांग को खारिज करते हुए आज सुबह राज्य सरकार से सफाई मांगी थी। कोरोना वायरस की स्थिति का हवाला देते हुए राज्यपाल ने कहा था कि इतने कम समय में सदन के सभी विधायकों को बुलाना कठिन होगा।



रोजगार मेला 28 जुलाई से

मुजफ्फरनगर । जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 28.7.2020 से 30.7.2020 तक एक आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेला पूर्णतः आॅनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से आॅनलाइन/फोन/विडियो काॅल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में लगभग सात कम्पनियाॅं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकाॅलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में आॅनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए आॅनलाईन यूजर आई0डी0 द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की आई डी 3099 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, सांसद पीएल पुनिया गिरफ्तार 


लखनऊ । राजस्थान के राज्यपाल द्वारा विधानसभा का सत्र न बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में अरीब आधा दर्जन कार्यकर्ता दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी दे उतरकर राजभवन के सामने बैठ गए। इस दौरान उन्होंने भाजपा के दबाव में राज्यपाल द्वारा राजस्थान में विधानसभा सत्र न बुलाए जाने जा आरोप लगाया।


वरिष्ठ पत्रकार के पी मलिक को मुंशी प्रेम चंद पुरस्कार


नई दिल्ली। किसानों की दयनीय हालत पर लिखने वाले मुंशी प्रेमचंद का नाम कौन नहीं जानता। उनके बाद गाँवों और किसानों की ज़मीनी हक़ीक़त पर उतने क़रीब से लिखने वाला कोई लेखक सामने नहीं आया। लेकिन कुछ लेखक ऐसे हैं, जिन्हें भलिभाँति मालूम है कि ज़मीन से जुड़े लोगों, ख़ासकर किसानों-कामगारों की तरक़्क़ी के बिना देश की तरक़्क़ी सम्भव नहीं है। ऐसे ही हैं वरिष्ठ पत्रकार के.पी. मलिक, जो निःस्वार्थ भाव से लगातार किसानों, कमेरों, श्रमिकों और अन्य पीड़ितों की आवाज़ को लगातार उठाते रहे हैं। देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होते उनके लेख काफ़ी प्रासंगिक हैं। ज़मीन से जुड़े के.पी. मलिक खेतों और किसानों से बेहद लगाव रखते हैं। आजकल दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक के.पी. मलिक के किसानों-श्रमिकों के हितों के इसी काम और लगाव को देखते हुए आगामी 8 नवम्बर को विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर उन्हें मुंशी प्रेमचंद अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान विश्व उर्दू दिवस-2020 के लिए दिया जायेगा।


 


पुरस्कारों की घोषणा आयोजन की समिति के दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रोफसर अब्दुल हक़ ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1997 से यूनाइटेड मुस्लिम ऑफ इंडिया और उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू दिवस मनाया जा रहा है। बैठक में परंपरा के अनुसार, उर्दू भाषा, साहित्य और पत्रकारिता के अलावा राष्ट्र और देश हित में उल्लेखनीय काम करने वाले कुछ नामों का चयन किया गया। अन्य पुरस्कारों के अलावा पत्रकारिता के लिए मुंशी प्रेमचंद अवॉर्ड के लिए दैनिक भास्कर के के. पी. मलिक के नाम पर एक स्वर में निर्णय लिया गया है।


 


बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले शामली से ताल्लुक रखने वाले के.पी. मलिक पिछले लगभग 28 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। दूरदर्शन से लेकर बीबीसी, नेटवर्क18, ज़ी न्यूज़, सहारा समय, हिंदुस्तान टाइम्स और उसके बाद दैनिक भास्कर में राजनीतिक संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में उनकी अच्छी पैठ है। लगभग दो दशक से अधिक राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले तमाम राजनीतिक हालातों पर पैनी नजर साथ देश की संसद को कवर करते रहे हैं। 2001 के ऐतिहासिक संसद हमले को कवर करने वाले एवं उस घटना के साक्षात गवाह हैं।


 


विषम परिस्थितियों में हमेशा पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने में आगे रहने वाले हैं। फिलहाल पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था नेशनल यूनियन जर्नलिस्टस (इंडिया) से संबद्ध 'दिल्ली पत्रकार संघ' के महासचिव, 'प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के कार्यकारी सदस्य एवं 'एंटी करोना टास्क फोर्स' के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल में हुई तालाबंदी में इन्होंने तमाम पत्रकारों की समस्याओं को केंद्र सरकार एवं दिल्ली सरकार के सामने बेहद प्रभावी तरीके से उठाने का सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा ये लगातार देश के किसानों और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से लिखते रहते हैं।


शहीद स्मारक, पार्क के सौन्दर्यकरण का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर।  आज राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के मैदान में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक, पार्क के सौन्दर्यकरण,एम्पीथियेटर,पाथ वे व मड हाउस आदि के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान तथा प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अ्रग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।


महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के प्रयास से करोड़ों की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमे एम्पीथियेटर, पाथ-वे, मड हाउस, बच्चों के खेलने के लिए सुंदर पार्क, झूले, ग्रामीण अंचल को दर्शाते हुए मिट्टी के घर आदि का निर्माण किया जाएगा जो कि एक वर्ष के अंतराल में बनकर तैयार हो जाएगा। आज राजकीय इंटर कॉलेज में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। डॉ0 संजीव बालियान ने कहां कि राजकीय इंटर कॉलेज में ओपन थियेटर बनेगा, जिसमें देशभक्ति की फिल्में चलेगी एवं शाम के समय लोग यहां पर घूमने आया करेंगे। यह जनपद का एक ऐतिहासिक पार्क होगा। वही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। राजकीय इंटर कॉलेज में यह ऐतिहासिक स्थल बनेगा जिसे लोग देखने के लिए आया करेंगे। इस पार्क में देशभक्ति की झलकियां भी बनेगी, जिससे लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत हो सके।


 सुनील राठी की तिहाड से धमकी के बाद भाजपा विधायक योगेश धामा की सुरक्षा बढ़ाई


 मेरठ ।  तिहाड़ जेल में बंद शातिर अपराधी सुनील राठी ने बागपत के विधायक योगेश धामा को धमकी दी। अपराधी बागपत से अपनी मां को जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा है। इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई।  
पुलिस के अनुसार भाजपा विधायक योगेश धामा जेल में बंद अपराधी सुनील राठी ने चिट्ठी भेजी है। जिसमें शातिर अपराधी ने पहले यमुना नदी में खनन का विरोध करने पर आपत्ति जताई और फिर भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि अपराधी सुनील राठी बागपत से अपनी मां राजबाला को जिला पंचायत का चुनाव लड़वाना चाहता है। जिसकी वह तैयारी कर रहा है। इससे पहले अपराधी ने अपने शूटरों से हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की गोली मारकर हत्या करा दी। अपराधी सुनील राठी ने बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी। जिसके बाद से सुनील राठी बागपत में अपने गैंग को लगातार एक्टिव कर रहा है।  


बैंक में  महिला बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या


अलीगढ़। ग्रामीण आर्यावर्त बैंक में तैनात महिला मैनेजर ने सोमवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर  पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
शव के पास से एक डायरी बरामद हुई है। जिसमें महिला द्वारा सुसाइड नोट लिखे जाने की बात सामने आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।  थाना गांधी पार्क इलाके की गांधीनगर निवासी कुमुद सिंह नौरंगाबाद स्थित ग्रामीण आर्यावर्त बैंक में महिला मैनेजर पद पर तैनात थीं। आज सुबह ही उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। 
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के पास से बरामद डायरी की जांच की जा रही है। परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 


देहरादून के पास जन शताब्दी से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत 


देहरादून। सोमवार सुबह नकरौंदा में जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा दो साल का था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी का बच्चा टकराकर करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरा।
घटना सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। ट्रैक से जन शताब्दी ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में दो साल का हाथी का बच्चा आ गया। यह हादसा नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है। हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग लच्छीवाला और थानो रेंज रेंजर एनएल डोभाल मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले भी तमाम घटनाओं में ट्रेन से टकराकर हाथियों की मौत हो चुकी है। इस बाबत कई बार वन विभाग और रेलवे अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। 


बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ दायर याचिका खारिज 


जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ दायर याचिका खारिज हो गई। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने यह याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि सितंबर 2019 में बसपा के छह विधायक लाखन सिंह, जोगेंद्र अवाना, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, राजेंद्र गुढ़ा और संदीप कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
इसे लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अपने वकील आशीष शर्मा के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मार्च, 2020 में बसपा विधायकों के विलय के खिलाफ याचिका दायर की थी। जोशी ने इसे पहले ही खारिज कर दिया था। जानकारी के अनुसार दस्तावेजों की कमी को आधार बनाकर उन्होंने इस माह के शुरुआत में यह याचिका खारिज कर दी थी। दिलावर ने इस संबंध में दायर याचिका पर कार्रवाई नहीं होने को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में विधानसभा अध्यक्ष, सचिव सहित बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायक भी पक्षकार थे।


डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया


मुजफ्फरनगर। जेल में कोरोना के बढते मामलों के बीच  जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव द्वारा आज फिर जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में कोरोना वायरस से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं को चैक किया तथा जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सजगता बनाए रखें। पुरुष व महिला बैरकों का भी निरीक्षण किया गया तथा बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए तथा बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी।


 


सांसद पीएल पुनिया का मोबाइल चोरी


मुरादाबाद। लखनऊ मेल में सफर कर रहे राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया का मोबाइल फोन चोरी हो गया। उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी तो रेलवे प्रशासन में हडकंप में मच गया।
सांसद ने दिल्ली के डीसीपी को मामला बताने के बाद रेल मंत्री को ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। बुधवार की रात की इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खेल दी है। दिल्ली से ट्रेन के एचए-वन के पहले कूपे में सफर कर रहे पुनिया का फोन ट्रेन चलने के साथ ही गोयब हो गया। वह दिल्ली से लखनऊ के लिए ट्रेन में सवार थे। पोस्ट के बाद जल्द की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मुरादाबाद जीआरपी के एसपी पीके तिवारी ने सांसद का ट्वीटर पर ही कार्रवाई का भरोसा दिया है। मुरादाबाद जीआरपी थाना के प्रभारी विजय शर्मा का कहना है कि घटना दिल्ली की है। वहीं सांसद का कहना है कि दिल्ली से ट्रेन चलने के पांच मिनट बाद ही उनके साथ यह घटना हो गई। कूपे से उनका सेलफोन गायब हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस से लेकर रेल मंत्रालय तक को दे दी गई है।


पत्रकारों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर उनकी समस्याओं व अनेक मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में वहां के जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल को आज ज्ञापन भिजवाए गए हैं।
 मुजफ्फरनगर में भी जिला अध्यक्ष एवं मुजफ्फरनगर केसरी की संपादक पूनम राजपूत ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए अपने साथी पत्रकारों के साथ एक ज्ञापन   जिलाधिकारी   सेल्वा कुमारी जे को दिया। 
डीएम मुजफ्फरनगर ने इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले पत्रकारों से कहा कि पूरे जिले में मुजफ्फरनगर के पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा स्वतंत्रता मिली हुई है और जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहा है उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं   राज्यपाल जी को आज ही भिजवा दिया जाएगा। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दिए गए अपने ज्ञापन में पत्रकारों के मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कराने, जांच के उपरांत ही एफ आई आर कराने, सरकार द्वारा एसआईटी का गठन करने व इस कमेटी में दो वरिष्ठ पत्रकारों को नामित करने तथा कोरोना सें मरने वाले पत्रकारों को 5000000 की मद्द,पत्रकार प्रोटेक्शन बिल लागू कराने उनका बीमा जारी कराने एवं कोविड-19 महामारी के कारण संकट में पड़े पत्रकारों के परिवारों की आर्थिक मदद के रूप में 10000 प्रति माह सरकार द्वारा दिये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के समय जिले के अनेक पत्रकार उपस्थित थे और जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि जिले में भी जिला प्रशासन पत्रकारों की समस्याओं के लिए पूर्ण रूप से जागरूक है।ज्ञापन देने वालों में पूनम राजपूत, श्यामाचरण पंवार, एस.के. अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, अमन आदि शामिल रहे।


फीस माफी को लेकर अभिभावकों संग रालोद ने घेरा डीआईओएस का दफ्तर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर रालोद ने किया कब्जा, लोक डाउन अवधि में स्कूलों की फीस माफी को शुरू किया धरना प्रदर्शन, शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय से निकालकर किया गेट बन्द, रालोद नेताओं के साथ काफी अभिभावक भी धरने में मौजूद।।


फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए पांच राफेल, 29 जुलाई को अंबाला  पहुंचेंगे 


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन से तनातनी के बीच दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल 29 जुलाई को भारत पहुंच जाएगा। 5 राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस के एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भर दी है। भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट 7000 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे। राफेल से भारतीय वायुसेना की मौजूदा ताकत में जबर्दस्त इजाफा होगा क्योंकि पांचवी जेनरेशन के इस लड़ाकू जेट की मारक क्षमता जैसा लड़ाकू विमान चीन और पाकिस्तान के पास नहीं हैं।
फ्रांस से रवाना हुए इन विमानों को संयुक्त अरब अमीरात में एक एयरबेस पर उतारा जाएगा और फ्रांस के टैंकर विमान से ईंधन भरा जाएगा। इसके बाद विमान अंबाला एयरबेस के लिए आगे का सफर तय करेंगे। फ्रांस से राफेल विमानों को 17 गोल्डेन एरोज कमांडिंग आफीसर के पायलट लेकर आ रहे हैं। सभी पायलटों को फ्रांसीसी दसॉल्ट एविएशन कंपनी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। इन्‍हें अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को वायुसेना में शामिल किया जाएगा।


एक और डिजिटल स्ट्राइक, 47 और चीनी ऐप बैन होने से बिलबिलाया चीन


 


नई दिल्ली। मोदी सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 47 और चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिए जाने से चीन बिलबिला उठा है। पिछले महीने 59 चाइनीज को भारत में बैन कर दिया गया था।  जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा करीब 250 चीनी ऐप्स की एक सूची बनाई जा रही है, जिनकी जांच की जानी है। इनपर यूजर की गोपनीयता को भंग करने का आरोप है।


आपको बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इसमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल हैं। आईटी मंत्रालय ने कहा था कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ''उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं।


पहले चरण में बैन की गईं चाइनीज ऐप्स


1. TikTok
2. Shareit
3. Kwai
4. UC Browser
5. Baidu map
6. Shein
7. Clash of Kings
8. DU battery saver
9. Helo
10. Likee
11. YouCam makeup
12. Mi Community
13. CM Browers
14. Virus Cleaner
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. Club Factory
18. Newsdog
19. Beutry Plus
20. WeChat
21. UC News
22. QQ Mail
23. Weibo
24. Xender
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. Bigo Live
28. SelfieCity
29. Mail Master
30. Parallel Space
31. Mi Video Call – Xiaomi
32. WeSync
33. ES File Explorer
34. Viva Video – QU Video Inc
35. Meitu
36. Vigo Video
37. New Video Status
38. DU Recorder
39. Vault- Hide
40. Cache Cleaner DU App studio
41. DU Cleaner
42. DU Browser
43. Hago Play With New Friends
44. Cam Scanner
45. Clean Master – Cheetah Mobile
46. Wonder Camera
47. Photo Wonder
48. QQ Player
49. We Meet
50. Sweet Selfie
51. Baidu Translate
52. Vmate
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. U Video
57. V fly Status Video
58. Mobile Legends
59. DU Privacy


ईद उल अजहा के संबंध में जिला प्रशासन ने ली मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक 

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l आगामी मुस्लिम त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागार मैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे वह एसएसपी अभिषेक यादव की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों की बैठक ली गई वही बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा पर साफ सफाई बिजली व्यवस्था पानी व्यवस्था व पशु पैठ आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन से आग्रह किया कि प्रसासन सुचारू रूप से व्यवस्था कराएं जिससे मुस्लिम समाज अपना त्योहार मना सकें वई मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने जनपद के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल लगाने में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने पर ज्यादा जोर दिया बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक गौर से सुना और सभी का पालन करने का अधीनस्थ अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिए वही दोनों अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर वासियों का लॉक डाउन में त्योहारों को ना मनाने को लेकर पुलिस प्रसासन का सहयोग करने पर धन्यवाद अदा किया और कहा कि लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल सहित सभी सर्किल के सीओ ,एसडीएम ,थाना इंचार्ज नगर पालिका प्रशासन ,बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे


 


डीएवी कॉलेज पर छात्रों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

टी आर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में बीएससी प्रथम वर्ष (औद्योगिक रसायन) की अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की तालाबंदी कर दी।।


गत दो वर्ष से छात्र छात्राओं की बीएससी प्रथम वर्ष की अंकतालिका में गड़बड़ी आ रही है जिसमें औद्योगिक रसायन विषय में प्रयोगातमक अंको का योग नहीं किया गया था जब विद्यार्थियों ने इस समस्या से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया तो कॉलेज यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह विश्वविद्यालय की समस्या है वहीं ठीक करेगा जबकि विश्वविद्यालय कॉलेज प्रशासन की गलती बता रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ित छात्रों ने जिलाधिकारी महोदय को भी इस मामले से अवगत कराया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।।।


छात्रों की इस समस्या को लेकर कॉलेज का छात्रसंघ पहले भी इस समस्या को कॉलेज प्रशासन से मिला था जिसपर प्राचार्या ने जल्द से जल्द समस्या का निवारण कराने का आश्वासन दिया था परन्तु अभी तक कोई समाधान नही हुआ था। जिसके बाद आज कालेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज की तालाबंदी की और कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक कॉलेज प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं करता है तब तक कॉलेज की तालाबंदी जारी रहेगी।।।


प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ महामंत्री शुभम सैनी, छात्रसंघ सचिव अमन जैन


और छात्रों में कपिल कुमार, कुणाल धीमान, सुजी बालियान, राजन, शाहनवाज, वैशाली आदि पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



 


सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप 


गाजियाबाद।  सोमवार सुबह एक सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में भर यहां फेंका गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना साहिबाबाद थानाक्षेत्र के दशमेष वाटिका के पास की है, जहां पुलिस को एक सूटकेस मिला। इस सूटकेस में महिला की लाश थी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई। इसके बाद लाश को सूटकेस में बंद करके यहां फेंक दिया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


तमिल अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आत्महत्या की कोशिश


नई दिल्ली। तमिल अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया साइट पर सनसनीखेज वीडियो साझा किया और इसके बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। आत्महत्या की कोशिश के बाद विजयलक्ष्मी को रविवार को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। विजयलक्ष्मी ने फेसबुक पर जो वीडियो साझा किया है उसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि तमिलार काची पार्टी के नेता सीमान और हरी नादर के समर्थक उनके साथ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर रहे हैं और उन्हें बुली कर रहे हैं। विजयलक्ष्मी ने इस वीडियो को अपना आखिरी वीडियो बताते हुए कहा कि मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हूं और इसकी वजह सीमान और हरी नादर हैं। बीपी की दवा खाई विजयलक्ष्मी ने वीडियो में कहा कि मेरी मौत लोगों की आंख खोलने के काम आएगी। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि मेरे जाने के बाद सीमान और हरी नादर को छोड़ना नहीं। वीडियो में विजयलक्ष्मी कहती हैं कि यह मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले कुछ महीनों से सीमान और उनकी पार्टी के लोगों की वजह से बहुत ज्यादा तनाव में थी। मैंने अपने परिवार के लिए खुद को सुरक्षित रखने की बहुत कोशिश की। लेकिन मुझे हरि नादार ने मीडिया में काफी ज्यादा शर्मिंदा किया। मैंने बीपी की दवा खा ली है। कुछ ही देर में मेरा बीपी कम हो जाएगा और मैं मर जाऊंगी। वीडियो में विजयलक्ष्मी ने अपने फैंस से अपील की है कि वह उनकी मां और बहन की देखभाल करें और किसी भी सूरत में सीमान और हरि नादर को ना छोड़ें।


कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन 


कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कानपुर में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बड़ा फैसला लेते हुए कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से रविवार रात 10 बजे से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है। डीएम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर यह फैसला लिया है। बता दें, इससे पहले कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया था। 
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, गोविंद नगर, काकादेव, चकेरी, कल्याणपुर नौबस्ता, बर्रा, फीलखाना, शहर कोतवाली, ग्वालटोली, स्वरूप नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इन क्षेत्रों में सब्जी, दूध, ब्रेड और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। रविवार देर रात से लागू आदेश 31 जुलाई रात 10 बजे तक रहेगा। वहीं, शासन के आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।


राजस्थान: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले स्पीकर सीपी जोशी ने वापस ली याचिका

  
नई दिल्ली। राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर हाई कोर्ट  के फैसले के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर तुरंत फैसला देने की पैरवी कर रहे स्पीकर सीपी जोशी ने अब अपनी अर्जी ही वापस ले ली है। इस बीच राज्य का सियासी पारा काफी गरम है। अभीतक सचिन पायलट के दांव से परेशान सीएम अशोक गहलोत अब बीएसपी चीफ मायावती के दांव के कारण मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं।
बीएसपी विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस में विलय के लिए बीएसपी के छह विधायकों को अयोग्य ठहराने की उनकी याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में मदन दिवावर की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिसपर आज सुनवाई होनी है। अगर बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय पर कोई विपरीत फैसला आता है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार मुश्किल में आ सकती है। इसी मामले में बीएसपी भी हाई कोर्ट में एक अपील दायर करने की तैयारी में है।


राजस्थान में बसपा भी जाएगी कोर्ट

जयपुर l राजस्थान में बसपा ने जहां अपने विधायकों को सरकार के खिलाफ वोट के लिए व्हिप जारी किया है वहीँ सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। विधानसभा में बहुमत की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जा रही है। सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों के बाद अब मायावती की नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी हाई कोर्ट का रुख करेगी। बीएसपी ने कल यानी रविवार को एक व्हिप जारी करने के बाद पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों के खिलाफ याचिका दायर करेगी। आपको बता दें कि बीएसपी के सभी छह विधायकों ने बीते साल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।


सिंतबर महीने में बीएसपी के सभी छह विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखकर बीएसपी विधायक दल को कांग्रेस में विलय को मंजूरी देने के आवेदन दिया था। उसे स्वीकार भी कर लिया गया था। 


रविवार, 26 जुलाई 2020

पुलिस देख पेटीकोट का बना लिया मास्क


दामोह।  एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते हुए दिखा। पुलिस ने युवक से जैसे ही बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही तो उसने अपने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा 'पेटीकोट' निकाला और नाड़े से मुंह पर बांध लिया। जिससे चेकिंग करते पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।


दरअसल, युवक का कहना है कि उसके पास मास्क नहीं था और चालान से बचना था। तो उसने बैग में रखा पत्नी का पेटीकोट ही मुंह पर बांध लिया। आपको बता दें कि लोग चालान से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। लोग मास्क के अलावा कई तरह के कपड़े को मास्क बनाकर कोरोना संक्रमण और चालान से बचने के लिए उपयोग कर रहे हैं।


सभासद जेई के पक्ष में ऐसे ही नहीं उतरे थे मैदान में

मुजफ्फरनगर । पालिका के जेई मामले में ऐसे ही कुछ सभासद उनके समर्थन में नहीं उतरे थे। 


सोशल मीडिया पर वायरल हुई सभासदों की वीडियो और ग्रुप चैटिंग से ऐसे सभासदों की सामने आ गई है। वायरल वीडियो में इस बात की पुष्टि हो रही है कि अवर अभियंता के खिलाफ बोर्ड बैठक में रखे गए प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए इन सभासदों के वसूली हुई थी। सोशल मीडिया पर उछले इस मुद्दे ने तूल पकड लिया है। 24 जुलाई को हुई नगर पालिका की बोर्ड बैठक में जेई प्रकरण को लेकर सभासदों के दो फाड हो गए थे। अधिकांश सभासदों ने वोटिंग करते हुए जेई के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था, लेकिन कुछ सभासदों ने जेई के खिलाफ पास हुए प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। बोर्ड में हुई वोटिंग के दौरान उन्होंने अपने हाथ नीचे रखे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं यह मुद्दा व्हाट्सएप पर बने सभासद ग्रुप पर वायरल हो गया। इस ग्रुप पर सभासदों के बीच हुई चैटिंग में उक्त सभासदों की पोल खुल गई। जेई के प्रस्ताव का निरस्त कराने के लिए कुछ सभासदों ने जेई से रकम ली हुई थी, लेकिन बोर्ड में जेई के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाले सभासदों की संख्या अधिक हो गई, जिस कारण उक्त सभासद बोर्ड में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाए। ग्रुप में यह मुद्दा दिन भर छाया रहा। हालांकि जाहिरा तौर पर कोई सभासद इस पर कुछ बोलने को तैयार नही है लेकिन इसे वायरल करने के पीछे भी कुछ सभासद ही बताए जा रहे हैं।


आज का पंचांग तथा राशिफल 27 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 27 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 07:09 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 11:04 तक तत्पश्चात स्वाती*


⛅ *योग - साध्य रात्रि 08:50 तक तत्पश्चात शुभ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:38 से सुबह 09:16 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:11*


⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - अष्टमी क्षय तिथि*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शिवपुराण* 🌷


🙏🏻 *सावन में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं। कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है। ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें आसानी से किया जा सकता है। सावन में ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-*


➡ *1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।*


➡ *2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*


➡ *3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।*


➡ *4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*


👉🏻 *1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।*


👉🏻 *2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।*


👉🏻 *3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।*


👉🏻 *4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*


👉🏻 *5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।*


👉🏻 *6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*


🌷 *1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।*


🌸 *2. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है।*


💐 *3. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*


🌸 *4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।*


🍀 *5. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।*


🌼 *6. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*


🌺 *7. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं।*


🍀 *8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*


🌸 *9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।*


🌺 *10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है।*


 


📖 * 🌞पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


 


मेष -


आज का दिन आपके लिए आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला है। आपके लिए कुछ साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आताम्विश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा।


 


वृष - 


आज का दिन आपका सामाजिक मेलजोल या पारिवारिक कामों को पूरा करने में जा सकता है। आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा, जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।


 


मिथुन - 


आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। आज महवपूर्ण निर्णय लेने के लिया अच्छा दिन है। कोई महत्वपूर्ण डील आपके हक़ में हो सकती है। परिवारजनों के साथ खुश्यों भरा दिन रहेगा। आज का दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो। किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनें।


 


कर्क - 


मन में दुविधा बनी रहेगी जो आपको परेशान कर सकती हैं। किसी और की बातों को इतना महत्त्व न दें कि आप अपने मन की शांति भंग कर लें। यदि कोई परेशानी है तो उसे किसी से शेयर करें, अपने मन में ही रखेंगे तो कोई लाभ नहीं होगा बल्कि परेशानी और बढ़ती जाएगी। नंगे पैर घास पर चलें, इससे स्वास्थ लाभ तो होगा ही साथ में मन में शांति और स्थिरता का भाव भी आएगा। ब्लड स्टोन नामक क्रिस्टल से लाभ होगा।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। योजनाओं में बाधा आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों। आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है। परिवार के साथ भी थोड़ा समय बिताने के लिए अवश्य निकालें।


 


कन्या - 


आज का दिन आर्थिक लाभ मिलने का है। आज अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं। आज काम की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतज़ार करें। आज विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। यदि किसी के लिए मन में भावनाएं हैं, तो उन्हें व्यक्त अवश्य करें।


 


तुला -


आज का दिन आपके लिए कुछ नई चीजों के साथ आगे बढ़ने का है। आज कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को ख़ुशी से अपनाएं। जो आपके जीवन के लिए सहायक नहीं है, वह आपसे दूर हो जाएगा। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।


 


वृश्चिक -


आज का दिन आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का है। यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ़ ज़रूर करें। इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे। व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल ही जाएगी। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।


 


धनु - 


आज का दिन आपके लिए अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकने या उन पर फिर से विचार करने का है। आपके लिए दिन नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का है। आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। उनकी ओर भी ध्यान दें।


 


मकर 


आज आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास करेंगे। अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। आपके आइडियाज बुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है। प्रेमी या प्रेमिका से आज किसी बात पर झगड़ा हो सकता है।


 


कुम्भ - 


आज आपको अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। यदि किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसके कारण अपने आप को दोषी न समझें और उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। आज धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं। जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।


 


मीन - 


आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। दूसरों की खुले दिल से मदद करें। आज विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा दिन रहेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।


 


अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


पूर्व वित्त मंत्री के भाई की कोरोंना से मौत

टीआर ब्यूरो l


बरेली l पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के छोटे भाई अखिलेश अग्रवाल की मौत हो गई l वेकोरोना से संक्रमित थेl उनका दिल्ली के गोयल अस्पताल में इलाज चल रहा थाl राजेश अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हैl


पॉजिटिव मिलने के बाद दिल्ली में कोरोना से काल का ग्रास बने बरली निवासी प्रदेश के पूर्व वित्त राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल के भाई अखिलेश अग्रवाल यहां एक बडे रईस परिवार के रिश्तेदार भी थे। बताया गया है कि राजेश अग्रवाल की स्थिति भी चिंता जनक बनी हुई है।


कैराना सांसद सहित परिवार के तीन लोग कोरोंना की चपेट में

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l जिले में कोरोना वायरस तेजी से जोर पकड़ रहा है। रविवार को कैराना सांसद प्रदीप चौधरी समेत 38 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सांसद की पत्नी, बेटा, तीन नौकर के साथ ही पुलिस कर्मी तक शामिल है। 15 महानगर, 15 देवबंद और आठ गंगोह क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया।


वहीं, 19 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 806 हो गई। जबकि 590 स्वस्थ हो गए। अब 216 कोरोना के एक्टिव मरीज रह गए हैं।कोरोना संक्रमण तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट ले रहा है। दिनोंदिन कोरोना के मरीज निकलने से हालात बुरे होते जा रहे है। प्रतिदिन 500 से अधिक कोरोना संदिग्धों सैंपल लिए जा रहे हैं।


रविवार को मेरठ, एंटीजन टेस्ट किट, ट्रू-नेट मशीन से आई रिपोर्ट में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव में भाजपा के कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, उनकी पत्नी, बेटा और तीन नौकर शामिल है। इनके साथ ही डीआईजी कार्यालय से दो पुलिस कमीर् , देवबंद में तीन पुलिसकर्मी, 12 प्राइवेट नर्सिंग होम का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए।


खतौली में अलग-अलग क्षेत्रों में मिले 4 कोरोंना पॉजिटिव, फैली दहशत

टीआर ब्यूरो l


खतौली l एक रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर और दूसरा उसी क्षेत्र में चलसीना गांव में कोरोना संक्रमित मिला है। तीसरा संक्रमित शुगर मिल में मिला है, जबकि चौथा भूड क्षेत्र का बताया गया है।


मीरापुर में कोरोंना से महिला की मौत, क्षेत्र में हुई दहशत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते मीरापुर क्षेत्र के ग्राम मुझेडा सादात निवासी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक महिला को एम्बुलेंस द्वारा गांव लाया गया तथा परिजनो को दूर से ही महिला को दिखाकर गमगीन माहौल में सुपुर्देखाक कर दिया गया। कोरोना के चलते हुई महिला की मौत से गांव में दहशत व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मुझेडा सादात निवासी एक 70 वर्षीय महिला किसी बीमारी के चलते सीएचसी जानसठ में इलाज कराने पहुंची थी जहां से चिकित्सको द्वारा महिला का सेम्पल जांच के लिये भेजा गया था। 2 जून को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी थी। इसके बाद महिला को एम्बुलेंस द्वारा मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान कोई फायदा न होने पर महिला को मेरठ के सुभारती मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान महिला का कोराना का सेम्पल कई बार जांच के लिये भेजा गया था। परन्तु महिला की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आती रही जिस कारण महिला की हालत ओर बिगडती रही तथा उसके शरीर ने काम करना बन्द कर दिया तथा लगातार फैल रहे संक्रमण के चलते महिला ने रविवार को प्रातः दम तोड दिया। मृतक महिला को सुभारती मेडिकल कालेज की ओर से एम्बुलेंस के जरिये गांव मुझेडा भेजा गया। महिला की मृत्यू की खबर से मृतका को देखने लिये गांव में लोगो की भीड लग गयी परन्तु एम्बुलेंस में आये लोगो ने महिला के परिजनो को दूर से ही चेहरा दिखाया। इसके तुरन्त बाद महिला को गांव के कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्देखाक कर दिया गया। महिला की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना है। मीरापुर क्षेत्र में कोरोना के चलते यह पहली मौत है तथा लोगो लोग अभी भी कोरोना से जंग लड रहे हैं।


कोरोंना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला न्यायालय 2 दिन के लिए बंद

टी आर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर I जनपद न्यायालय मुजफ्फरनगर में दो लिपिक गण व एक सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण अगले 2 कार्य दिवस अर्थात 27 व 28 जुलाई, सोमवार व मंगलवार को न्यायालय परिसर पूर्णता बंद रहेगा I


आज्ञा से  जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर  I


शिवसेना की मांग रक्षा बंधन के मद्देनजर लॉक डाउन में मिष्ठान भंडार खोलने की मिले अनुमति - बिटटू सिखेड़ा

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l शिवसेना के जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी शिवसैनिकों को लाइन पर लेकर आगामी लांक डाउन के दिन रक्षा बंधन के दिन मिष्ठान भंडार खोलें जाने को लेकर विचार विमर्श वही शिवसेना के जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के आदेश पर रक्षा बंधन के मद्देनजर आने वाले दो दिन शनिवार व रविवार को सभी मिष्ठान भंडार को खोले जाने की अनुमति दी गयी है उसी तरह हमारे यहाँ भी लांक डाउन के दिन रक्षा बंधन पर आगामी शनिवार व रविवार को मिष्ठान भंडार खोले जाने की अनुमति दी जाये वही विडियो कांफ्रेंस मे शिवसेना जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा, मिडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, आईटी सेना गौरव सिंह आजाद, जिला उप-प्रमुख जलसिंह वर्मा, रितिक भटट्, रोबिन पाल, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला महासचिव मनीष कुमार बालियान, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, जिला उप प्रमुख राजीव गर्ग, नगर प्रमुख बंटी शर्मा, युवा जिला प्रमुख विशाल डेहरिया, पूर्व मंडल प्रमुख नवीन कश्यप, जिला प्रचार मंत्री राधेश्याम कश्यप व नरेश प्रजापति आदि शिवसैनिक रहे


कारगिल शहीदों की स्मृति में आर्य समाज ने किया यज्ञ, दी श्रद्धाजंलि।

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों की पावन स्मृति में आर्य समाज की ओर से आयोजित यज्ञ में आहुतियां दी गई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत सुनाकर भावपूर्ण स्मरण किया। 


संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर कारगिल विजय दिवस पर वेद मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हुआ। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि देश की रक्षा को कारगिल में जिन 527 जवानों ने अपना बलिदान दिया, उनकी देधभक्ति अमर रहेगी। राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए युवा एकजुट हो। विद्यार्थी हर्षवर्धन, लक्षयदेव , देवांश तथा अनन्या दत्त ने देशभक्ति गीत सुनाए। यज्ञमान अथर्व भारद्वाज रहे।


गांधी कालोनी के आर्य समाज मंदिर में आयोजित यज्ञ में कारगिल के सपूतों का स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेना के शौर्य, त्याग और बलिदान से भारतीय सैनिकों की विश्व में मिसाल हैं। भारत भूमि वीरों की जननी है। इंद्र पाल सिंह आर्य, तिलक राम आर्य, देवेंद्र सिंह राणा, विजय पाल सिंह , गजेंद्र सिंह राणा, नीलम ढिंगरा आदि ने शहीदों की स्मृति को नमन किया। आर्य समाज नई मंडी के पूर्व प्रधान आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, सोमपाल आर्य आदि ने श्रद्धाजंलि दी। मोहल्ला गऊशाला में ग्रीनलैंड मॉर्डन जूनियर हाईस्कूल में भारतीय योग संस्थान केंद्र पर कारगिल शहीदों को याद किया गया। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य, राजपाल सिंह, वीर सिंह, यज्ञदत्त आर्य, नीरज बंसल, सत्यवीर पंवार, अंकुर मान आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


 


T. R. PRIME राम मंदिर के शिलान्यास पर राजनीति क्यों

मुजफ्फरनगर l 5 अगस्त को राम मंदिर अयोध्या के शिलान्यास की तिथि आते ही राजनीतिक गलियारे में एक हलचल सी पैदा हो गई l इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान उपस्थित होने की बात से ही राजनीति ओर भी गरमा गई l कॉग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री के राम मंदिर शिलान्यास में ना जाने के लिए भी एक अर्जी डाल दी l जिस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री के अयोध्या जाने पर कोई भी आपत्ति नहीं दिखाई l इसी के चलते आज हमने मुजफ्फरनगर में टी आर प्राइम शौ में आज इसी मुद्दे को लेकर मुजफ्फरनगर के राजनीतिक गलियारों से जुड़े हुए


व्यक्तियों से चर्चा की देखें किसने क्या कहा



इस कार्यक्रम के प्रायोजक है



23 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के साथ उनकी तादाद 42 हुई

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 23 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज 42 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं शाम तक जनपद में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 371 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 42 लोगों के कोरोनावायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें जानसठ थाना क्षेत्र में के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल में 16 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जनपद के कस्बा खतौली से 4, जिला अस्पताल से एक, महालक्ष्मी कंपलेक्स से एक, सर्कुलर रोड से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


इससे पूर्व जनपद में आज दोपहर 4 बजे तक कोरोना के 19 नए मामले सामने आए थें, जिनमें जानसठ थाने के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।


दो पुलिस कर्मी समेत छह और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुज़फ्फरनगर। जिले में 6 पॉजिटिव ओर मिले हैं । इनमें जानसठ के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर दो बजे तक कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 252 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 13 कोरोना मरीज सामने आए। इन 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो जनपद के गांव मखियाली, एक कस्बा शाहपुर, तीन शहर की मोहल्ला गांधी कॉलोनी, एक पुरानी आबकारी, दो रैदासपुरी, तीन जज कॉलोनी तथा एक रोडवेज बस स्टैंड से कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज कोरोना के 39 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 518 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। शाम चार बजे रेंडम सेंपल की रिपोर्ट आने पर 6 ओर कोरोना मरीज होने की पुष्टि हुई। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा एक मरीज मखियाली, एक कुटेसरा चरथावल, 2 शाहपुर से सामने आए हैं। जनपद में अब कोरोना के एक्टिस केसों की संख्या बढकर 138 हो गई है।


क्रांति सेना ने मनाया कारगिल विजय दिवस

मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना नगर इकाई द्वारा आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विजय दिवस मनाते हुए कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी । आज रामपुरी में नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के आवास पर श्र्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्रांति सेना के नेताओ न कहा कि देश के बहादुर सेनिको ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर कारगिल में विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान की फ़ौज को हराकर विजय प्राप्तं की थी आज हम उन सैनिकों के ऋणी है, जिन्होंने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए देश की रक्षा की श्री सैनी ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान व चीन की सीमा पर ऐसी तैयारी रखनी चाहिए कि कारगिल जैसी घुसपैठ दोबारा कभी न हो सके। इस अवसर पर नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जोनी पंडित, मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, अंकुर गुप्ता, राहुल पाल, गोविन्द कश्यप, सचिन सैनी,आकाश शर्मा, आशु यादव, राहुल कुमार, दीपक राजपूत, कुलदीप सूर्यवंशी, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, आदि उपस्थित रहे।


सरकारी वकील समेत दो न्यायालय कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले

मुज़फ्फरनगर। आज मिली सैंपल की रिपोर्ट में 13 संक्रमित और मिले इन मे दो कर्मचारी तथा एक सरकारी वकील शामिल हैं। 


सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने जिला ज़ज़ी में रेंडम सैंपल लिए थे । आज ज़िले में 13 और संक्रमित मामले पाए गए है इन में ज़िला ज़ज़ी के दो कर्मचारी व एक सरकारी वकील शामिल हैं। इसके बाद अब ज़िला ज़ज़ी में 3 मामले नए मिलने से कोर्ट परिसरर में प्रवेश करने वालों में हड़कंप है, क्यों कि जो इन के संपर्क में आया है उसे भी अब ज़िला ज़ज़ी में आने पर रोका जाएगा। अब ज़िला ज़ज़ क्या आदेश देते हैं। आदेश का इंतज़ार है कि 27 को कोर्ट खुलेगा अथवा नही। इससे पहले एडीजे 5 कोर्ट के कोर्ट मोहर्रिर संक्रमित मिलने से कोर्ट परिसर दो दिनों के लिए बंद किया गया था।


मंदिर व्यवस्थापक पर हमले से रोष

मुजफ्फरनगर । मीरापुर के रसूलपुर में स्थित सिद्धपीठ भैरव मंदिर के व्यवस्थापक सतीश चावड़ी पर आज दोपहर के समय दर्जनों युवकों ने ईंट-पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर दिया।सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं.दीपक कृष्णात्रेय व मीरापुर के नगर प्रभारी अंकुर पहलवान कार्यकर्ताओ के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और पुलिस को मामले की जानकारी दी।पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मीरापुर एच.एन.सिंह,एसएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा और कस्बा इन्चार्ज ने मामले की जानकारी लेकर हमलावर युवको की तलाश शुरू कर दी है।


थाना मीरापुर के रसूलपुर गांव निवासी सतीश चावड़ी सिद्धपीठ भैरव मंदिर की सारी व्यवस्था संभालते हैं।उन्ही की देखरेख में मंदिर में निर्माण कार्य भी चल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए सतीश चावड़ी ने बताया कि वह मंदिर का कुछ कार्य कर रहे थे कि तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और निर्माण किये जा रहे स्थल को बाईक से पार करने लगे जिससे निर्माण क्षेत्र का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उन्होंने उक्त युवको को रोका तो वे अभद्रता करने लगे।सतीश चावड़ी ने बताया कि उनके द्वारा टोके जाने के कारण उक्त युवको ने दर्जनों अन्य युवको को लाठी-डंडों सहित मौके पर बुलाकर उन पर धावा बोल दिया,जिस पर उन्हें वहां से भागकर जान बचानी पड़ी।उनकी जेब मे निर्माण कार्य हेतु रखे बारह हजार पांच सौ रुपये भी उक्त युवको ने लूट लिये। सतीश चावड़ी ने आशंका जतायी की उन पर फिर से हमले का प्रयास भी किया जा सकता है।इस सम्बंध में उन्होंने थाना मीरापुर में तहरीर देकर अपनी सुरक्षा व उचित कार्यवाही की गुहार लगायी है।


तहरीर देने वालो में सतीश चावड़ी के साथ मंदिर के सेवादार अवनीश रस्तौगी,हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं.दीपक कृष्णात्रेय,नगर प्रभारी अंकुर पहलवान,पूर्व सभासद शिवकुमार शर्मा,राहुल व्यास,अनिल तेजयान,विमल शर्मा,वेदु गिरी,पीतम सिंह,दीपराज,आर्यन चौधरी आदि मुख्य लोग उपस्थित रहे।


टाॅप टेन का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 01 गौ-तस्कर अभियुक्त को नहर पटरी सम्भलहेडा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर(HS-26A) अपराधी है तथा वर्तमान में थाना मीरापुर पर पंजीकृत CN-164/20 US-3/8 गौवध अधि0 व CN-170/20 US-147,148,149,307 भादवि में वांछित चल रहा था।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस्लाम पुत्र अल्लारख्खा निवासी ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर है।


उसके पास 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। 


अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर गौकशी, गैंगस्टर, गुण्डा अधि0 जैसी संगीन धाराओं मे लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


जिले में आज मिले 13 और कोरोना पॉजिटिव, दो पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 13 पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 252 सैंपल की रिपोर्ट आई। जानसठ थाने के दो सिपाही भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 


इसमें पॉ जिटिव–13 मामलों में आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 252 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 13 कोरोना मरीज सामने आए हैं। आज जो 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनमें दो जनपद के गांव मखियाली, एक कस्बा शाहपुर, तीन शहर की मोहल्ला गांधी कॉलोनी, एक पुरानी आबकारी, दो रैदासपुरी, तीन जज कॉलोनी तथा एक रोडवेज बस स्टैंड से कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज कोरोना के 39 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 518 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 132 हो गई है।


 


 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...