सोमवार, 27 जुलाई 2020

बंद हो जाएंगे सौ से अधिक टी वी चैनल?

नई दिल्ली. सौ से अधिक टीवी ब्रॉडकास्‍टरों पर दूरसंचार नियामक (TRAI) के एक आदेश के बाद बंदी का खतरा मंडरा रहा है. TRAI ने उन्‍हें नए टैरिफ ऑर्डर (एनटीओ 2.0) का तुरंत पालन करने के निर्देश दिए हैं. ब्रॉडकास्‍टरों को आशंका है कि अचानक लिए गए इस कदम से बड़ी संख्‍या में संकटग्रस्‍त चैनल बंद हो जाएंगे. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मई में आईबीएफ के सदस्‍यों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्‍होंने भरोसा दिया था कि एनटीओ 2.0 को फिलहाल अभी जारी नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद ये निर्देश जारी किए गए.


प्रसारणकर्ताओं का कहना है कि एनटीओ 2.0 से उनकी चैनल के दाम तय करने की क्षमता पर असर पड़ेगा. ट्राई ने हर एक चैनल की एमआरपी को अधिकतम 12 रुपये तय कर दिया है. उसने चैनल बकेट पर डिस्‍काउंट की सीमा भी 33 फीसदी निर्धारित कर दी है. ऐसे एक दर्जन चैनल हैं जो अगले कुछ साल में बंद होने की कगार पर हैं. 


स्‍टार और डिज्‍नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर और जी एंटरटेनमेंट के एमडी व सीईओ पुनीत गोयनका ने ईटी को अलग-अलग बताया कि एनटीओ 2.0 के अमल में आने से अगले कुछ सालों में 100-150 चैनल बंद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नए टैरिफ ऑर्डर के तहत जिस चैनल की पहुंच बहुत ज्‍यादा नहीं है, उसे मोनेटाइज नहीं किया जा सकता है. उसे पोर्टफोलियो बेनिफिट या बकेट एडवांटेज मिल सकता है. पहले से ही ऐसे एक दर्जन चैनल हैं जो अगले कुछ साल में बंद होने की कगार पर हैं. ट्राई के ताजा कदम से 100 से ज्‍यादा चैनल बंद हो जाएंगे. कारण है कि उन्‍हें चलाना आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं रह जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...