सोमवार, 27 जुलाई 2020

बिजली विभाग पर बिफरे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर । आज मंत्री कपिल देव ने विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी समस्याओं के अति शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।


शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास भवन में विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इन समस्याओं में बिजली की लाइन, ट्रांसफार्मर, मीटर जंपिंग आदि प्रमुख हैं। मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी समस्याओं के जल्दी से जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए। कपिल देव ने बताया कि मोहल्ला जनकपुरी, रामपुरी, इंदिरा कॉलोनी, पंचमुखी, भरतिया कॉलोनी, गांधीनगर, हरीपुरम, तुलसी नगर, करीमनगर, ए टू जेड रोड आदि स्थानों पर बिजली की लाइन शिफ्ट कराने के लिए उनके पास निरंतर जनता का आवागमन रहता है। साथ ही उन्होंने बताया कि रामलीला टिल्ला, मिमलाना रोड, चुंगी नंबर 2 आदि स्थानों पर बिजली की लाइनें बदली जानी है और नए ट्रांसफार्मर भी लगने हैं। मंत्री ने कहा कि उनके पास मीटर जंपिंग की समस्या को लेकर भी क्षेत्रीय लोग आए हैं उनके मीटरों का निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने शहर में आड़े तिरछे खंभों व ट्रांसफार्मरों को तुरंत स्थानांतरित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।


मंत्री कपिल देव ने बैठक में उपस्थित जल निगम के अधिशासी अभियंता श्री राजीव त्यागी को मोहल्ला आबकारी, अंसारी रोड आदि स्थानों पर पाइपलाइन संबंधी समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के लिए कहा है।


उन्होंने कहा कि जनता के हित में विकास कार्य उनकी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं।


बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ श्री आलोक यादव, एडीएम (ई) श्री अमित सिंह, एसडीएम श्री अजय अंबष्ट, एसई रूरल श्री मुकेश कुमार, एसई अर्बन श्री आरडी सिंह, अधिशासी अभियंता श्री ओपी मिश्रा, श्री पंकज कुमार, श्री यतेंद्र कुमार एवं उद्योगपति श्री अंकुर अग्रवाल, श्री सत्य कुमार, श्री वैभव गोयल आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...