सोमवार, 27 जुलाई 2020

हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव कराया


 मुजफ्फरनगर । जनपद में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी, देवपुरम, आदर्श कालोनी, लालबाग, सुभाषनगर आदि मौहल्ले के हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव का अभियान चलाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान ने आज सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनेटाइजेशन अभियान शुरू किया। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर हाटस्पाट एरिया बनाए गए मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 9 में सैनेटाइज का छिड़काव कराया गया है। इसके अलावा आदर्श कालोनी, देवपुरम, लालबाग, सुभाषनगर में भी मशीन व कर्मचारियों को भेजकर सैनेटाइज का छिड़काव कराया गया है। इस दौरान पंडित श्रीभगवान शर्मा ने लोगों से अपने घरों में रहकर अपना कोरोना से बचाव करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मास्क अवश्य ही पहनें। इस मौके पर सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मा.सोहनवीर सिंह, श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, सतीश शर्मा, आनंद प्रकाश एडवोकेट, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...