रविवार, 26 जुलाई 2020

सरकारी वकील समेत दो न्यायालय कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले

मुज़फ्फरनगर। आज मिली सैंपल की रिपोर्ट में 13 संक्रमित और मिले इन मे दो कर्मचारी तथा एक सरकारी वकील शामिल हैं। 


सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने जिला ज़ज़ी में रेंडम सैंपल लिए थे । आज ज़िले में 13 और संक्रमित मामले पाए गए है इन में ज़िला ज़ज़ी के दो कर्मचारी व एक सरकारी वकील शामिल हैं। इसके बाद अब ज़िला ज़ज़ी में 3 मामले नए मिलने से कोर्ट परिसरर में प्रवेश करने वालों में हड़कंप है, क्यों कि जो इन के संपर्क में आया है उसे भी अब ज़िला ज़ज़ी में आने पर रोका जाएगा। अब ज़िला ज़ज़ क्या आदेश देते हैं। आदेश का इंतज़ार है कि 27 को कोर्ट खुलेगा अथवा नही। इससे पहले एडीजे 5 कोर्ट के कोर्ट मोहर्रिर संक्रमित मिलने से कोर्ट परिसर दो दिनों के लिए बंद किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...