सोमवार, 27 जुलाई 2020

प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में जाएगी शुकतीर्थ की मिट्टी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को ऐतिहासिक भागवत पीठ और तीर्थ के अन्य पवित्र धामों की मिट्टी जायेगी। विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी मंगलवार यानि आज शुकदेव मंदिर में अक्षय वट के नीचे विशेष पूजा कर मिट्टी लेंगे।


प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए महामुनि महर्षि शुकदेव की पौरणिक तपोभूमि शुकतीर्थ से पवित्र मिट्टी अयोध्या जायेगी। विहिप के प्रांतीय मंत्री भूपेंद्र, जिला संगठन मंत्री अनूप, संघ के सम्पर्क प्रमुख योगेंद्र, सेवा भारती के विनोद शर्मा ने तीर्थ में संतों से भेंट की। शुकदेव आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद, हनुमतधाम में महामंडलेश्वर स्वामी केशवानन्द, दंडी आश्रम में स्वामी गुरुदेवाश्रम, स्वामी महादेवाश्रम, महामंडलेश्वर गोपाल दास तथा कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण आदि से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर चर्चा की गई। भागवत प्रवक्ता आशीष माधव शास्त्री ने बताया कि शुकदेव आश्रम में विशेष पूजन होगा। पावन अक्षय वट वृक्ष की मिट्टी ली जाएगी। अन्य पवित्र धामों की मिट्टी तथा शुकतीर्थ की गंगा धारा का जल अयोध्या में शिलान्यास कार्यक्रम में भेजा जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...