रविवार, 26 जुलाई 2020

मीरापुर में कोरोंना से महिला की मौत, क्षेत्र में हुई दहशत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते मीरापुर क्षेत्र के ग्राम मुझेडा सादात निवासी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक महिला को एम्बुलेंस द्वारा गांव लाया गया तथा परिजनो को दूर से ही महिला को दिखाकर गमगीन माहौल में सुपुर्देखाक कर दिया गया। कोरोना के चलते हुई महिला की मौत से गांव में दहशत व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मुझेडा सादात निवासी एक 70 वर्षीय महिला किसी बीमारी के चलते सीएचसी जानसठ में इलाज कराने पहुंची थी जहां से चिकित्सको द्वारा महिला का सेम्पल जांच के लिये भेजा गया था। 2 जून को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी थी। इसके बाद महिला को एम्बुलेंस द्वारा मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान कोई फायदा न होने पर महिला को मेरठ के सुभारती मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान महिला का कोराना का सेम्पल कई बार जांच के लिये भेजा गया था। परन्तु महिला की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आती रही जिस कारण महिला की हालत ओर बिगडती रही तथा उसके शरीर ने काम करना बन्द कर दिया तथा लगातार फैल रहे संक्रमण के चलते महिला ने रविवार को प्रातः दम तोड दिया। मृतक महिला को सुभारती मेडिकल कालेज की ओर से एम्बुलेंस के जरिये गांव मुझेडा भेजा गया। महिला की मृत्यू की खबर से मृतका को देखने लिये गांव में लोगो की भीड लग गयी परन्तु एम्बुलेंस में आये लोगो ने महिला के परिजनो को दूर से ही चेहरा दिखाया। इसके तुरन्त बाद महिला को गांव के कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्देखाक कर दिया गया। महिला की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना है। मीरापुर क्षेत्र में कोरोना के चलते यह पहली मौत है तथा लोगो लोग अभी भी कोरोना से जंग लड रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...