रविवार, 26 जुलाई 2020

कैराना सांसद सहित परिवार के तीन लोग कोरोंना की चपेट में

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l जिले में कोरोना वायरस तेजी से जोर पकड़ रहा है। रविवार को कैराना सांसद प्रदीप चौधरी समेत 38 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सांसद की पत्नी, बेटा, तीन नौकर के साथ ही पुलिस कर्मी तक शामिल है। 15 महानगर, 15 देवबंद और आठ गंगोह क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया।


वहीं, 19 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 806 हो गई। जबकि 590 स्वस्थ हो गए। अब 216 कोरोना के एक्टिव मरीज रह गए हैं।कोरोना संक्रमण तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट ले रहा है। दिनोंदिन कोरोना के मरीज निकलने से हालात बुरे होते जा रहे है। प्रतिदिन 500 से अधिक कोरोना संदिग्धों सैंपल लिए जा रहे हैं।


रविवार को मेरठ, एंटीजन टेस्ट किट, ट्रू-नेट मशीन से आई रिपोर्ट में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव में भाजपा के कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, उनकी पत्नी, बेटा और तीन नौकर शामिल है। इनके साथ ही डीआईजी कार्यालय से दो पुलिस कमीर् , देवबंद में तीन पुलिसकर्मी, 12 प्राइवेट नर्सिंग होम का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...